Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO 2019 Prelims Exam Analysis...

LIC AAO 2019 Prelims Exam Analysis | Shift 2 (5th May 2019) | In Hindi

हैलो एस्पिरेंट्स, 

LIC-AAO-Prelims-Exam-Analysis-2019

LIC AAO Prelims Exam Analysis

LIC Assistant Administrative Officers (AAO) बीमा उद्योग में सबसे अधिक मांग वाली भर्तियों में से एक है. कुछ उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित बीमा / बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 04th को इस परीक्षा का प्रथम चरण था अर्थात प्राथमिक परीक्षा. इस परीक्षा के लिए बहतु से उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और इस वर्ष प्रतियोग्यता बहुत कठिन होने वाली है. इसलिए, यह आवश्यक है कि किसी को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में पता हो ताकि आपको इस बात का अंदाजा हो जाए कि परीक्षा में प्रश्नों को हल किस प्रकार किया और किस प्रकार अपनी रणनीति बनाई जाए जिस से आप उसी के अनुसार अपना समय प्रबंधन कर पायें.
इस वर्ष प्रीलिम्स परीक्षा में 20 मिनट का अनुभागीय समय है, सभी बीमा / बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक बार समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. Exam analysis and review अगली पाली के उम्मीदवारों के लिए बहुत ही सहायक हो सकता है क्योंकि इस से वे परीक्षा के कठिनाई स्तर को और संख्यात्मक अभियोग्यता, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा के पैटर्न के बारे में जान सकते हैं. इस पाली में आयोजित परीक्षा आसान से मध्यम स्तर की थी. वर्गों का क्रम अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता था

LIC  AAO परीक्षा विश्लेषण: अनुभाग-वार विश्लेषण


Subject Good Attempt Time
*English Language *15  20
Reasoning Ability 27-31 20
Quantitative Aptitude 19-22 20
Total 53-57 (Reasoning Ability + Quantitative Aptitude) 60

*अंग्रेजी भाषा खंड योग्यता प्राप्त प्रकर्ति का है और अंग्रेजी भाषा के अंकों को रैंकिंग के लिए नहीं गिना जाएगा. इसलिए, गुड अटेम्प्ट की गणना के लिए इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन के अंकों को ध्यान में नहीं रखा जाएगा.

प्रत्येक खंड का क्रम निम्न प्रकार से था:

  • रीजनिंग 
  • संख्यात्मक अभियोग्यता
  • अंग्रेजी भाषा

संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)

संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग का स्तर मध्यम था क्योंकि 10 प्रश्न शब्द की समस्याओं (विविध) पर आधारित थे.DI के 3 सेट थे:

  • Pie-Chart 
  • Bar-Graph
  • Caselet DI
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Missing Number Series 05 Easy-Moderate
Approximation 05 Easy-Moderate
Arithmetic Word Problems (Profit and Loss, Problem on Age, probability, SI & CI, etc) 10 Easy-Moderate
Total 35 Moderate
ध्यान दें: मात्रात्मक योग्यता अनुभाग में न्यूनतम योग्यता अंक 18 (एससी / एसटी के लिए 16) है.

*अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

अंग्रेजी भाषा खंड आसान था. 8 प्रश्नों के साथ रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का एक सेट था जिसमें से 1 प्रश्न Vocabs पर आधारित थेRC का पैसेज Pocket money given to adults by parents पर आधारित था.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  10 Moderate
Error Detection (Grammar/spelling) 05 Easy
Cloze Test (Uses of Smart Phones) 05 Easy-Moderate
Single Word Fillers 05 Easy
Sentence Rearrangement  05 Easy-Moderate
Total 30 Easy-Moderate

*अंग्रेजी भाषा खंड योग्यता प्राप्त प्रकर्ति का है और अंग्रेजी भाषा के अंकों को रैंकिंग के लिए नहीं गिना जाएगा. न्यूनतम योग्यता अंक 10 (एससी / एसटी के लिए 9) है. 

रीजनिंग क्षमता (आसान-मध्यम)

रीजनिंग सेक्शन का स्तर भी आसान था. पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था के 4 सेट थे, निम्नलिखित प्रकार हैं
  • Linear Sitting Arrangement (8 people, facing north-south)
  • Month-Based Puzzle (January to October, 9 people)
  • Circular Sitting Arrangement (11 people)
  • Random Puzzle (6 people, 6 Departments)
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Easy-Moderate
Syllogism 03 Easy
Inequalities 05 Easy
Blood Relation 03 Easy
Alphabet Based 01 Easy
Direction Sense 03 Moderate
Total 35 Easy-Moderate
ध्यान दें: रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में न्यूनतम योग्यता अंक 18 (SC / ST के लिए 16) है.


Keep calm and be confident and you’ll surely do well in the exam!

You can also mail your exam experience and review to us at blogger@adda247.com

LIC AAO 2019 Prelims Exam Analysis | Shift 2 (5th May 2019) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1      LIC AAO 2019 Prelims Exam Analysis | Shift 2 (5th May 2019) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
All the Best BA’ians for LIC AAO Next Shift!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *