Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Exams 2021: SBI PO या...

Banking Exams 2021: SBI PO या IBPS PO, जानिए किस परीक्षा को क्रैक करना है कठिन? (Is SBI PO exam tougher than IBPS PO?)

Banking Exams 2021: SBI PO या IBPS PO, जानिए किस परीक्षा को क्रैक करना है कठिन? (Is SBI PO exam tougher than IBPS PO?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
 
Dear Students,

आज के समय में बैंकिंग सेक्टर को करियर के क्षेत्र में सबसे बेहतर माना जाता है, यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं. इसी के साथ ही कोरोना महामरी की वजह से अब दिनों-दिन उम्मीदवारों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण प्रतिस्पर्धा स्तर भी बढ़ रहा है. इसलिए जो भी उम्मीदवार बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपना 100% देते हुए तैयारी करनी चाहिए. बैंकिंग क्षेत्र में एक बहुत ही कॉमन सवाल है और वो ये कि क्या SBI PO, IBPS PO के मुकाबले ज्यादा कठिन है? आज हम इस आर्टिकल में आपसे इसी बारे में बात करेंगे.

बैंक PO जॉब को high salary, और high perks की वजह से भी अच्छी जॉब माना जाता है. IBPS PO तथा SBI PO को क्लियर करना आसान टास्क नहीं है, इसके लिए आपको लगन और मेहनत के दम पर खुद रास्ता बनाना होगा. बैंक PO के लिए फाइनल चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू राउंड के बाद होता है. प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद आपको मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा और इसी तरह, मेंस परीक्षा क्लियर करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Banking Exams 2021: SBI PO या IBPS PO, जानिए किस परीक्षा को क्रैक करना है कठिन? (Is SBI PO exam tougher than IBPS PO?) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

SBI PO तथा IBPS PO को डिफिकल्टी लेवल निम्नलिखित दो बातों पर निर्भर करता है (The Difficulty level of the SBI PO and IBPS PO depends upon the two factors):

  • परीक्षा में शामिल होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या (The number of candidates appearing for the exam)
  • कुल वेकेंसी की संख्या (The total number of vacancies).

आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक PO बनने वाले उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र का बेस्ट सैलरी पैकेज देती है और इसी वजह से SBI PO की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या IBPS PO में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या से ज्यादा होती है. वैसे तो SBI PO का डिफिकल्टी लेवल परीक्षा से पहले सही से बताना मुश्किल है, क्योंकि हर छात्र की अलग क्वालिटी और परीक्षा में परफॉर्म करने का तरीका अलग होता है लेकिन दोनों परीक्षाओं में उपस्थित छात्रों के रिव्यु के जरिए ये कहा जा सकता है कि SBI PO की परीक्षा IBPS PO की परीक्षा के मुकाबले ज्यादा कठिन होती है और इसी के साथ SBI PO की वैकेंसी IBPS PO की वैकेंसी से कम ही रहती है.


आपको बता दें कि SBI PO की परीक्षा देने के बाद आप सिर्फ SBI में ही PO बन सकते हैं जबकि IBPS PO परीक्षा क्लियर करने के बाद आप देश के सावर्जनिक क्षेत्र के 23 बैंकों में से किसी भी बैंक के PO पद के लिए चयनित हो सकते हैं.

इसी के साथ SBI PO की जॉब में Salary और perks, IBPS PO की जॉब से ज्यादा होते हैं. Experts कहते हैं कि जो छात्र SBI PO क्लियर कर सकता है, उसके लिए IBPS PO क्लियर करना ज्यादा आसान है.

 

Also Read,  


IBPS Clerk Notification 2021


 
FSSAI Recruitment 2021 Notification

 


 

Banking Exams 2021: SBI PO या IBPS PO, जानिए किस परीक्षा को क्रैक करना है कठिन? (Is SBI PO exam tougher than IBPS PO?) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Banking Exams 2021: SBI PO या IBPS PO, जानिए किस परीक्षा को क्रैक करना है कठिन? (Is SBI PO exam tougher than IBPS PO?) | Latest Hindi Banking jobs_6.1