आज के समय में बैंकिंग सेक्टर को करियर के क्षेत्र में सबसे बेहतर माना जाता है, यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं. इसी के साथ ही कोरोना महामरी की वजह से अब दिनों-दिन उम्मीदवारों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण प्रतिस्पर्धा स्तर भी बढ़ रहा है. इसलिए जो भी उम्मीदवार बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपना 100% देते हुए तैयारी करनी चाहिए. बैंकिंग क्षेत्र में एक बहुत ही कॉमन सवाल है और वो ये कि क्या SBI PO, IBPS PO के मुकाबले ज्यादा कठिन है? आज हम इस आर्टिकल में आपसे इसी बारे में बात करेंगे.
बैंक PO जॉब को high salary, और high perks की वजह से भी अच्छी जॉब माना जाता है. IBPS PO तथा SBI PO को क्लियर करना आसान टास्क नहीं है, इसके लिए आपको लगन और मेहनत के दम पर खुद रास्ता बनाना होगा. बैंक PO के लिए फाइनल चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू राउंड के बाद होता है. प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद आपको मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा और इसी तरह, मेंस परीक्षा क्लियर करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
SBI PO तथा IBPS PO को डिफिकल्टी लेवल निम्नलिखित दो बातों पर निर्भर करता है (The Difficulty level of the SBI PO and IBPS PO depends upon the two factors):
- परीक्षा में शामिल होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या (The number of candidates appearing for the exam)
- कुल वेकेंसी की संख्या (The total number of vacancies).
इसी के साथ SBI PO की जॉब में Salary और perks, IBPS PO की जॉब से ज्यादा होते हैं. Experts कहते हैं कि जो छात्र SBI PO क्लियर कर सकता है, उसके लिए IBPS PO क्लियर करना ज्यादा आसान है.
Also Read,
|
|
|