India Receives Highest Ever FDIs: Current Affairs Special Series
हम सभी जानते है कि IBPS PO और SBI PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- भारत में हुआ अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (India Receives Highest Ever FDIs) यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको – भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.
भारत में हुआ अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (India Receives Highest Ever FDIs)
- भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत में चालू वित्त में अब तक का सबसे अधिक 67 अरब अमरीकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी ( Foreign Direct investment –FDI) निवेश हुआ हैं।
- इसका मतलब है कि वैश्विक निवेशकों के बीच भारत एक पसंदीदा निवेश गंतव्य बना हुआ है।
- यह वृद्धि चालू वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीने में देखी गई है। Equity के रूप में यह वृद्धि पिछले बार की तुलना में 40% अधिक है। सन् 2019-20 के पहले तिमाही की तुलना में 2020-21 मे यह वृद्धि दर 37% रही।
- दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में FDI प्रवाह में 24% की सकारात्मक वृद्धि रही।
- सरकार द्वारा एफडीआई नीति में सुधार, निवेश प्रक्रिया सरल और बिजनेस करना आसान करने जैसे उठाए गए कदमों का ही परिणाम है कि देश में एफडीआई प्रवाह बढ़ गया है।
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के कारण भी निवेशक आकर्षित हुए हैं।
- सरकार द्वारा पिछले 6 वर्षों के मे विदेशी निवेशों, निवेशक अनुकूल नीतियों और कई अन्य चीजों को आकर्षित करने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण निर्णय का फलस्वरूप यह आकड़ा प्राप्त हुआ है।
- वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल हैं।
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – इंडिया टॉय फेयर 2021
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: कितनी तरह के होते हैं बैंक चेक (Types of Cheques)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE LTD)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi stadium: World’s biggest cricket stadium)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – पीएम -किसान (PM-KISAN) योजना को पूरे हुए दो साल
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- चीन फिर बना भारत का टॉप ट्रेड पार्टनर (China Regains Top Trade Partner to India)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- क्या होते हैं – Bad loans
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- महाराष्ट्र में Covid-19 की मौजूदा स्थिति (Maharashtra alert on Covid-19 situation)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिजिटल भुगतान के लिए बनाए नियम (RBI set rules on Digital Payments)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक (QUAD Foreign Minister’s meeting)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बैंकों का निजीकरण (Privatization of the Banking Sector)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- मुद्रा बाजार तथा पूँजी बाजार के बेसिक फैक्ट्स (Basics of Money Market and Capital Market)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – नाबार्ड (NABARD)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास (Indian Navy’s largest war game (Tropex 21) )
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए स्पेशल सीरीज़ -किसान उत्पादन संगठन (FPO) | New Central Sector Scheme – FPO