Latest Hindi Banking jobs   »   Important Current Affairs Quiz for Bank...

Important Current Affairs Quiz for Bank Mains Exams 2022 : 24th March – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (फरवरी की श्रद्धांजलि) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Obituaries of February))

Important Current Affairs Quiz for Bank Mains Exams 2022 : 24th March – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (फरवरी की श्रद्धांजलि) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Obituaries of February)) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICबैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (फरवरी की श्रद्धांजलि) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Obituaries of February))


Q1. महान गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में बहु-अंग विफलता से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया है। उन्हें किस वर्ष भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था? 

(a) 1999

(b) 1994

(c) 2001

(d) 2004

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q2. वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया।

(a) रमेश त्रिपाठी

(b) राकेश कुमार

(c) राजेश सहाय

(d) रवीश तिवारी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q3. संध्या मुखर्जी किस व्यवसाय से सम्बंधित थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(a) सामाजिक कार्यकर्ता

(b) लेखक

(c) गायक

(d) राजनेता

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q4. स्वर्गीय डॉ. चेन्नवीरा कनवी (Chennaveera Kanavi) एक अनुभवी लेखक थे जो ___________ साहित्य से संबंधित थे। 

(a) उर्दू

(b) कन्नड़

(c) तेलुगु

(d) बंगाली

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q5. महान भारतीय खिलाड़ी सुरजीत सेनगुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कौन-सा खेल खेला था?

(a) फुटबॉल

(b) क्रिकेट

(c) वॉलीबॉल

(d) हॉकी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q6. बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष और उद्योगपति का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया।

(a) रोहन बजाज

(b) संजीव बजाज

(c) राहुल बजाज

(d) संजय बजाज

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q7. मराठी और हिंदी फिल्मों में विविध प्रकार की भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाने वाले प्रमुख फिल्म व्यक्तित्व____________ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

(a) अमिताभ दयाल

(b) राजा परांजपे

(c) शरद तलवलकर

(d) रमेश देव

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q8. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला चौधरी का निधन हो गया है। वह 102 साल की थीं। उन्हें किस वर्ष पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था? 

(a) 2022

(b) 2021

(c) 2020

(d) 2018

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं  


Q9. हाल ही में हेमानंद बिस्वाल का निधन हो गया। वह किस राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री थे?

(a) तेलंगाना

(b) ओडिशा

(c) झारखंड

(d) छत्तीसगढ़

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q10. रूपिंदर सिंह सूरी का निधन हो गया है। उन्होंने निम्नलिखित में से किसके पद पर कार्य किया था?

(a) अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल

(b) अतिरिक्त महालेखा परीक्षक

(c) अतिरिक्त महासचिव

(d) अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


SOLUTIONS:


S1.Ans(c)

Sol. Legendary singer Lata Mangeshkar has passed away at the age of 92 after suffering a multi-organ failure.

S2.Ans (d)

Sol. Senior journalist, Ravish Tiwari has passed away. He was the national bureau chief of Indian Express.

S3.Ans(c) 

Sol. Legendary Bengali singer, Sandhya Mukherjee has passed away at the age of 90 years due to cardiac arrest.

S4.Ans (b)

Sol. Late Dr. Chennaveera Kanavi was a veteran writer belonged to Kannada literature.

S5.Ans(a)

Sol. Legendary Indian player Surajit Sengupta has passed away. He had played at national level for Indian team of Football.

S6.Ans(c)

Sol. Noted industrialist and former chairman of Bajaj Auto, Rahul Bajaj, has passed away, due to pneumonia and a heart problem.

S7.Ans(d)

Sol. Prominent film personality Ramesh Deo, known for playing a diverse range of roles, in Marathi and Hindi movies, passed away due to a heart attack.

S8.Ans(a)

Sol. She was popularly known as ‘Shakuntala Baideo’. She was felicitated with the Padma Shri award in 2022 by the Government of India.

S9.Ans(b)

Sol. Odisha’s first tribal chief minister as well as last Congress chief minister of the state, Hemananda Biswal passed away.

S10.Ans(d)

Sol. Senior advocate and Additional Solicitor General (ASG), Rupinder Singh Suri has passed away. He was appointed the ASG in June 2020.









Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *