IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-3) : नीचे प्रत्येक प्रश्न में (a), (b), (c) और (d) क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं । जिनमें से एक में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त शब्द का क्रमांक ही आपका उत्तर होगा। यदि चारों शब्दों की वर्तनी सही है तो उत्तर दीजिए (e) अर्थात् ‘सभी सही हैं’।
Q1.
(a) खलासी
(b) गामिनी
(c) इकयासी
(d) किलकारी
(e) सभी सही हैं
Q2.
(a) कुंडलिनी
(b) गठीला
(c) जामिनी
(d) ऐतिहासिक
(e) सभी सही हैं
Q3.
(a) काबुली
(b) अगाही
(c) चितवन
(d) ठगिनी
(e) सभी सही हैं
निर्देश (4-5): निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है। वही आपका उत्तर है?
Q4.
(a) अंधकार
(b) तिमिर
(c) निशाकर
(d) अंधेरा
(e) तम
Q5.
(a) चर
(b) अस्थिर
(c) सजीव
(d) जंगम
(e) अचल
निर्देश (6 – 15): नीचे प्रत्येक प्रश्न में (a), (b), (c), और (d), क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए।
Q6. योजना आयोग ने (a)/गांवों में बेहतर चिकित्सा (b)/ उपलब्ध कराने की (c)/ एक योजना तैयार की है। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q7. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक (a)/ नीति की घोषणा के बाद कुछ (b)/ बैंकों ने अपनी उदार दर (c)/ में वृद्धि कर दी है। (4)/ त्रुटिरहित (e)
Q8. भ्रष्टाचार को रोकने (a)/ के लिए जीवन के हर (b)/ क्षेत्र में हमें खड़े (c)/ कदम उठाने होंगे। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q9. सार्वजनिक क्षेत्र के (a)/ बैंकों में बड़े पैमाने (b)/ पर नए कर्मचारियों की भर्ती (c)/ की तैयारी हो रही है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q10. हिन्दी में कार्यालय कामकाज की जब (a)/ बात आती है तो सबसे पहले राजभाषा (b)/ में उपयोग किए जाने वाले शब्दों (c)/ के बारे में सवाल खड़े किए जाते हैं। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q11. एशियाई बाजार शुरू (a)/ तो हुए तेजी के साथ (b)/ लेकिन जल्द ही नीचे (c)/ का रुक्ष करने लगे। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q12. मुझे भले ही हर साड़ी (a)/ आकर्षक लगती हो, किन्तु (b)/ घरवाली और बिटिया के (c)/ साथ ऐसा नहीं है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q13. दूरदर्शन के अधिकारियों (a)/ ने लोकप्रिय टैलेंट शो ‘हास्य का फवारा’ (b)/ का प्रसारण बंद करने (c)/ का नारा दिया है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q14. शब्दकोष के इस (a)/ प्रसंस्करण में कुल (b)/ मिलाकर दो सौ पृष्ठों (c)/ की वृद्धि हो गई है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q15. देर तक एक ही स्थिति (a)/ में रहने, एक ही चीज को (b)/ देखते-सुनते रहने से मन के (c)/ उकता जाने को ऊबना कहते हैं। (d)/ त्रुटिरहित (e)
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???