IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
निर्देश (1-5): निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-वाक्यांश गद्यांश में मोटे अक्षरों में लिखे गए शब्द/वाक्यांश का समानार्थी है?
1. अखण्ड
(a) गहरा खड्ड
(b) अविभाजित
(c) अविकसित
(d) निर्विकार
(e) भूतल
2. प्रणय
(a) परिहार
(b) परिसर्ग
(c) प्रेम
(d) प्रणव
(e) इनमें से कोई नहीं
3. प्रेमाख्यान का सूत्रपात माना जाता है-
(a) ऋग्वेद से
(b) अथर्ववेद से
(c) महाभारत से
(d) रामायण से
(e) उपनिषद् से
4. नायक-नायिका का विच्छेद एवं पुनर्मिलन उदाहरण है-
(a) भीम-हिडिम्बा के मिलन से
(b) अर्जुन-चित्रांगदा के मिलन से
(c) कृष्ण-जाम्बवती के मिलन से
(d) मल-दमयन्ती के मिलन से
(e) इनमें से कोई नहीं
5. समाविष्ट
(a) समाहार
(b) समाधान
(c) समाहित
(d) सस्वर
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10): निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है, वही आपका उत्तर है।
6. (a) प्रभा
(b) पुहुप
(c) द्युति
(d) आभा
(e) रुचि
7. (a) अगम्या
(b) मनीषा
(c) घी
(d) प्रज्ञा
(e) मति
8. (a) अनुराग
(b) नेह
(c) प्रणय
(d) राग
(e) लाडली
9. (a) पादप
(b) गाछ
(c) तरू
(d) मही
(e) तरूवर
10. (a) व्याल
(b) काकोदर
(c) आहव
(d) फणी
(e) अहि
निर्देश (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता हैं। सही शब्द ज्ञातकर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
11. न मैं किसी की उपेक्षा करता हूँ न किसी प्रकार की …………..।
(a) उम्मीद
(b) इच्छा
(c) अपेक्षा
(d) लालसा
(e) इनमें से कोई नहीं
12. जिसकी …………. होती है, उसका विनाश निश्चित है।
(a) व्युत्पत्ति
(b) निष्पत्ति
(c) संपति
(d) उत्पत्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
13. उत्कर्ष और …………… जीवन के अनिवार्य अंग हैं।
(a) विकर्ष
(b) विमर्श
(c) संघर्ष
(d) अपकर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
14. ब्रह्म सत् चित् …………… स्वरूप है।
(a) ज्ञान
(b) आनंद
(c) सुख
(d) शिव
(e) इनमें से कोई नहीं
15. कफ और पित्त ………….. के बिना पंगु हैं।
(a) बात
(b) शात
(c) भात
(d) वात
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???