Directions (1-5):- नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक कॉलेज में, केवल 2 कोर्स पेश किए जाते हैं अर्थात् दन्तचिकित्सा और मेडिसिन। छात्र किसी एक कोर्स में दाखिला ले सकता है। दन्तचिकित्सा में, 250 छात्र हिंदी जानते हैं जबकि 50 छात्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों जानते हैं, जो मेडिसिन के छात्रों का आधा है। मेडिसिन में नामांकित छात्रों में से 50% हिंदी जानते हैं। दन्तचिकित्सा के छात्रों की तुलना में मेडिसिन के छात्रों की संख्या 50% अधिक है। कॉलेज में केवल अंग्रेजी जानने वाले छात्रों की कुल संख्या 450 है।
Q1. दन्तचिकित्सा में केवल हिंदी जानने वाले छात्रों का मेडिसिन में केवल हिंदी जानने वाले छात्रों से अनुपात कितना है?
(a) 1:2
(b) 5:6
(c) 1:1
(d) 3:4
(e) 2:3
Q2. दन्तचिकित्सा और मेडिसिन में पढ़ने वाले छात्रों की औसत संख्या कितनी है जो दोनों भाषाओं को जानते हैं?
(a) 150
(b) 75
(c) 100
(d) 50
(e) 125
Q3. मेडिसिन में केवल अंग्रेजी जानने वाले छात्रों की संख्या दन्तचिकित्सा में केवल हिंदी जानने वाले छात्रों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 25%
(b) 125%
(c) 75%
(d) 100%
(e) 50%
Q4. दन्तचिकित्सा में केवल हिंदी जानने वाले छात्रों का मेडिसिन में केवल हिंदी और मेडिसिन में केवल अंग्रेजी जानने वाले छात्रों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 5:6
(b) 1:2
(c) 2:3
(d) 2:5
(e) 5:8
Q5. कॉलेज में कितने छात्रों ने दोनों कोर्स के लिए नामांकन किया है?
(a) 1000
(b) 600
(c) 800
(d) 1200
(e) 900
Directions (6-10):
गद्यांश में दी गई निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निम्नलिखित सूचना एक गाँव में विभिन्न खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी खेलने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में आंकड़े देती है। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक खेल खेलता है।
एक गाँव में कुल 800 व्यक्ति हैं जो खेल खेलते हैं। कुल व्यक्तियों का 43% क्रिकेट खेलता है, कुल व्यक्तियों का 52.5% फुटबॉल खेलता है और कुल व्यक्तियों का 55% हॉकी खेलता है। 96 व्यक्ति क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलते हैं लेकिन हॉकी नहीं। 100 व्यक्ति क्रिकेट और हॉकी दोनों खेलते हैं लेकिन फुटबॉल नहीं, 88 खिलाड़ी हॉकी और फुटबॉल दोनों खेलते हैं लेकिन क्रिकेट नहीं और 60 व्यक्ति तीनों खेल खेलते हैं।
Q6.कम से कम दो खेल खेलने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 47 %
(b) 43 %
(c) 10 %
(d) 14 %
(e)15 %
Q7.केवल फुटबॉल खेलने वाले व्यक्तियों और केवल हॉकी खेलने वाले व्यक्तियों का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 20
(b) 18
(c) 16
(d) 24
(e)12
Q8.ऐसे कितने व्यक्ति हैं जो न तो फुटबॉल और न ही क्रिकेट खेलते हैं?
(a) 172
(b) 144
(c) 176
(d) 192
(e) 156
Q9.क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलने वाले व्यक्तियों का फुटबॉल और हॉकी दोनों खेलने वाले व्यक्तियों से क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 12: 11
(b) 11: 12
(c)9: 13
(d) 8: 15
(e) 12: 13
Q10.केवल फुटबॉल खेलने वाले व्यक्तियों की संख्या, क्रिकेट और हॉकी दोनों खेलने वाले व्यक्तियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 64 %
(b) 82 %
(c) 80%
(d) 76 %
(e)55%
Directions (11-15):
नीचे दिए गए गद्यांश का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
डेटा 2012, 2013, 2014, 2015 और 2016 में एक गाँव में कुल फसल उत्पादन के बारे में जानकारी देता है। 2012 में कुल फसल उत्पादन का 2013 में कुल फसल उत्पादन से अनुपात 13: 20 है। 2015 में कुल फसल उत्पादन 2016 की तुलना में 10% कम है और 2015 में कुल फसल उत्पादन 2012 और 2014 में फसल उत्पादन के औसत के बराबर है। 2014 में कुल फसल उत्पादन 2013 की तुलना में 60% अधिक है। इन सभी 5 वर्षों में औसत फसल उत्पादन 4500 टन है।
Q11. 2015 और 2016 में कुल फसल उत्पादन ज्ञात कीजिए।
(a) 8000 टन
(b) 9500 टन
(c) 9000 टन
(d) 7500 टन
(e) 8500 टन
Q12. यदि 2013 में गाँव ने केवल तीन फसलों (गेहूं, चावल और बाजरा) का उत्पादन क्रमशः 36 : 27 : 17 के अनुपात में किया, तो 2013 में गाँव में गेहूँ के उत्पादन और बाजरे के उत्पादन में अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 850 टन
(b) 1100 टन
(c) 750 टन
(d) 500 टन
(e) 950 टन
Q13. यदि गांव ने 2012 में 8:5 के अनुपात में केवल गेहूं और बाजरा का उत्पादन किया और 2012 में गेहूं और बाजरा का विक्रय मूल्य (प्रति टन) क्रमशः 625 रुपये और 500 रुपये है, तो 2012 में गांव का कुल राजस्व ज्ञात कीजिए।
(a) 10,00,000 रुपये
(b) 25,00,000 रुपये
(c) 22,00,000 रुपये
(d) 15,00,000 रुपये
(e) 18,00,000 रुपये
Q14. 2016 और 2017 में गांव ने केवल गेहूं और चावल का उत्पादन किया और 2016 और 2017 में गांव में गेहूं के उत्पादन का चावल के उत्पादन से अनुपात क्रमशः 16 : 9 और 4 : 3 है। यदि 2017 में गांव में गेहूं का उत्पादन 2016 की तुलना में 400 टन अधिक है, तो 2017 में गांव में चावल का उत्पादन 2016 की तुलना में कितना प्रतिशत है?
(a) 120%
(b) 150%
(c) 160%
(d) 180%
(e) 80%
Q15. 2013 में गाँव में कुल फसल उत्पादन का 2014 में कुल फसल उत्पादन से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 5 : 8
(b) 3 : 4
(c) 1 : 4
(d) 7 : 10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Solutions: