Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता...

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई

प्रिय उम्मीदवारों,

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के सात व्यक्ति सोमवार से शुरू और रविवार पर ख़तम होने वाले एक सप्ताह के विभिन्न दिनों पर एक मॉल में जाते हैं. वे सभी विभिन्न वस्तुएं खरीदते हैं अर्थात घडी, कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल, पुस्तक, जूते और बैग. आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
D वीरवार को जाता है और जूते खरीदता है. तीन व्यक्ति मोबाइल खरीदने वाले और लैपटॉप खरीदने वाले व्यक्ति के मध्य जाते हैं. बैग खरीदने वाले व्यक्ति और T के मध्य एक व्यक्ति जाता है. वह व्यक्ति जो मोबाइल खरीदता है वह बैग खरीदने वाले व्यक्ति के ठीक पहले जाता है. H, T के बाद नहीं जाता है.  H से पहले जाने वाले व्यक्तियों की संख्या R के बाद जाने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है. वह व्यक्ति जो मोबाइल खरीदता है वह लैपटॉप खरीदने वाले व्यक्ति के ठीक पहले जाता है. R मोबाइल नहीं खरीदता है और वह रविवार को नहीं जाता है. M परिवार का एक सदस्य है. वह व्यक्ति जो घडी खरीदता है वह पुस्तक खरीदने वाले के पहले और कपडे खरीदने वाले व्यक्ति के बाद जाता है. C और X जो कपडे नहीं खरीदता है उनके मध्य एक व्यक्ति जाता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति लैपटॉप खरीदता है?



M
C
X
H
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
C- बैग
D-लैपटॉप
R-जूते
T- मोबिल
H- जूते
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. M निम्नलिखित में से कौन सा आइटम खरीदता है?
मोबाइल
पुस्तक
जूते
लैपटॉप
बैग
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. C और R के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
दो
एक
तीन
पांच
चार
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5.निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बुधवार को जाता है?
T
R
X
H
M
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक पंक्ति में बैठे हैं और हार उत्तर की ओर और चार दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. साथ बैठे व्यक्तयों में से दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं. G पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है. G और H के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. A, H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उत्तर की ओर उन्मुख है. D, B के बाएं से तीसरे स्थान पर है. F, B के दायें से दूसरे स्थान पर है जो दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. E किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और वह उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है. F, G का निकटतम पडोसी नहीं है. H अपने पडोसी के संदर्भ में उसके विपरीत दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठा है. G और H विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. E और C के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. E और C समान दिशा की ओर उन्मुख हैं.

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति C के ठीक बाएं बैठा है?



A
D
H
G
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q7. निम्नलिखित में कौन सा व्यक्ति उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो B के ठीक बाएं बैठा है?
H
A
C
D
G
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q8. निम्नलिखित चार में से पांच एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
B
F
D
G
E
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q9. H और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
तीन
पांच
पांच से अधिक
एक
चार 
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म अंतिम छोर पर बैठा है?
F,H
E, F
C, A
B, E
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. वह व्यक्ति जो कोने पर बैठा है वे केंद्र की ओर उन्मुख हैं और वे व्यक्ति जो मध्य में बैठे हैं वे बाहर की ओर उन्मुख हैं. आवश्यक नहीं कि दी गई सभी जानकारी समान क्रम में हो.
P, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर है. P और V के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. S, W के विपरीत बैठा है. T, W के ठीक दायें बैठा है. U, S के दायें से दूसरे स्थान पर है जो बाहर की ओर उन्मुख है.

Q11.  P और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं जब P के दायें से गिना जाता है?



पांच से अधिक
पांच
तीन
चार
एक
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
R
U
T
S
W
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति R के ठीक बाएं बैठा है?
T
W
U
S
P
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q14.  निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
Q
P
W
V
U
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q15. S के संदर्भ में P का स्थान क्या है?
ठीक दायें
बाएं से दूसरा
दायें से तीसरा
बाएं से तीसरा
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1
               



You may also like to Read:
IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_19.1IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_20.1

     

Print Friendly and PDF

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 18 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_22.1