IBPS RRB Prelims Study Plan 2020 in Hindi
IBPS RRB 2020: Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस भर्ती के लिए 10,000+ vacancies जारी की गई हैं. बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जबरदस्त अवसर हैं. IBPS वर्ष भर में बैंकिंग क्षेत्र में भर्ती के लिए अनेक परीक्षाओं का आयोजन करता है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए IBPS हर साल IBPS RRB परीक्षा का आयोजन करता है. अब जब आपके पास इतना बड़ा अवसर है तो जल्द से जल्द आवेदन करके आपको अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. IBPS RRB 2020 में उम्मीदवारों की मदद के लिए हम IBPS RRB Prelims Study Plan लेकर आये हैं.
यह भी पढ़ें –
- IBPS RRB भर्ती 2020 : जानें आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर भर्ती की योग्यता, वैकेंसी, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न
- IBPS RRB Apply Online 2020: IBPS RRB 2020 online application link Active @ibps.in, अभी आवेदन करें
- IBPS RRB Cut-off 2019: IBPS RRB PO, क्लर्क कट-ऑफ यहाँ देखें
- IBPS RRB 2020 Preparation: प्रिपरेशन टिप्स और स्ट्रेटेजी
- IBPS RRB Vacancy 2020 : RRB PO और Clerk Post के लिए कुल 10000+ रिक्तियां
यह स्टडी प्लान expert द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को शामिल किया गया है. आप इसके अनुसार अपनी प्रिपरेशन कर सकते हैं. इसकी मदद से आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे. प्रिपरेशन के लिए जरुरी है कि आप daily प्रैक्टिस करें, जिससे आप अपने आपको बेहतर रूप से वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे. स्टडी प्लान के अनुसार उपलब्ध कराई जाने वाली क्विज़ को वेब या ऐप पर आप attempt कर सकते हैं.
IBPS RRB Prelims Study Plan : IBPS RRB प्रीलिम्स स्टडी प्लान
IBPS की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन संभवतः सितंबर / अक्टूबर 2020 में किया जायेगा. इसी लिए हम अभी 31 अगस्त तक का study plan ले कर आये हैं. फाइनल डेट जारी होने के बाद हम आगे का study plan भी उपलब्ध करा देंगे. स्टडी प्लान में क्विज के लिंक समय समय पर अपडेट किये जायेंगे, इस लिए आप अपनी सुविधा के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते हैं. यह स्टडी प्लान उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जो Officer Scale-I और clerical परीक्षा में बैठने वाले हैं. दोनों का सिलेबस सामान है फर्क है तो कठिनाई स्तर का, इसलिए हम आपको अलग-अलग अभ्यास सेट देंगे.
प्रिपरेशन में गाइडेंस प्राप्त करने के लिए आप ये आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं –
- IBPS RRB 2020 Preparation: प्रिपरेशन टिप्स और स्ट्रेटेजी
- IBPS RRB 2020 : फर्स्ट अटेम्प्ट में कैसे क्रैक करें IBPS RRB PO?
- IBPS RRB 2020 प्रिपरेशन : हिंदी भाषी क्षेत्र के उम्मीदवार, कैसे क्रैक करें
- IBPS RRB Prelims 2020 : रीजनिंग सेक्शन में कैसे करें High score?
- IBPS RRB 2020 : ऐसे करें क्वांट में High score
- IBPS RRB Preparation 2020 : घर बैठे कैसे करें तैयारी , वो भी बिलकुल फ्री?
Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam
Frequently Asked Question
Q. Puzzles कैसे तैयार करें?
Ans. अपनी गति और सटीकता में सुधार के लिए प्रतिदिन कम से कम 10 सेट का अभ्यास करें.
Q. क्वांटिटेटिव एबिलिटी की तैयारी कैसे करें?
Ans. इस खंड में अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए अपनी calculation speed पर काम करें.
Q. क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन में गणना कैसे सुधारें?
Ans. गणना में आपकी गति बढ़ाने के लिए 25 तक tables, 25 तक Squares, 25 तक Fractional value याद करें.