S1. Ans.(c)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(d)
Directions (6-10): नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है या नहीं. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और
उत्तर दीजिये:
Q6. P, Q, R, S, T, U एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. केंद्र की ओर कितने व्यक्ति उन्मुख हैं?
I. P केंद्र की ओर उन्मुख है और Q, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S और T जो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं हैं उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. R और S समान दिशा की ओर उन्मुख हैं.
II. R, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S, R का निकटतम पडोसी नहीं है. U, T के सामन दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन R के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथनों I और II एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q7. एक परिवार में P, Q, R, S, T, और U छह सदस्य हैं, T, S से किस प्रकार संबंधित है?
I. S, R का पुत्र है. P और U, Q की संताने हैं. T, P का दादा है.
II. P, S का पुत्र है. T, R से विवाहित है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथनों I और II एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘sky’ का कूट क्या है?
I. इस कूट भाषा में `jo gh na’ का अर्थ ‘Sky blue high’ और ‘jo gh jk’ का अर्थ ‘Sky color blue’ है.
II. समान भाषा में ‘jo na fd’ का अर्थ ‘Sky high limit’ है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथनों I और II एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q9. एक पंक्ति में छ: व्यक्ति बैठे हैं जो उत्तर की ओर उन्मुख हैं, B के ठीक बाएं कौन बैठा है?
I. B और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है.
II. C, D जो A के दायें से चौथे स्थान पर है उसके बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, F जो C का निकटतम पडोसी नहीं है उसके बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथनों I और II एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q10. पांच व्यक्ति E, F, G, H और I का भार अलग अलग है, इनमें से सबसे भारी कौन है?
I. F, दो व्यक्तियों से भारी है. G, E से भारी है जो H और I से हल्का नहीं है.
II. E, I से भारी है. H, G से हल्का है.’
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथनों I और II एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Solution (6-10):
S6. Ans.(d)
Sol. By using both statement we can’t find how many persons facing center.
S7. Ans.(e)
Sol. By using both the statement we find T is father of S.
S8. Ans.(e)
Sol. By using both the statement we can find code of ‘sky’ is ‘jo’.
S9. Ans.(b)
Sol. By using only II statement we find C sits immediate left of B
S10. Ans.(a)
Sol. By using only I statement we find G is the heaviest person.
G>E>F>H/I>I/H
Directions (11-14): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
परिवार में तीन पीढ़ियों में नौ सदस्य और तीन विवाहित युगल हैं। परिवार में केवल चार पुरुष सदस्य हैं। Q, T का पुत्र है, जो P की बहू है। X,V का पिता है। R, S की माता है, जो U का पिता है। S, W का दामाद है। V अविवाहित है और U की आंटी है। X, R से विवाहित नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन X का दामाद है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) U
Q12. R, Q के किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) पिता
(c) बहन
(d) ग्रैंडमदर
(e) भाई
Q13. निम्नलिखित में से V का नेफ्यू कौन है?
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) P
(e) T
Q14. T के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) T, U की माता है
(b) P, T के ससुर है
(c) X,T की माता है
(d) T, V की बहन है
(e) सभी सत्य है
Solution (11-14):
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(d)
Q15. यदि एक परिवार में 5 सदस्य हैं, K, P की सास है। L, R का पिता है। O, P का पुत्र है। R अविवाहित महिला है। K, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) आंटी
(d) ग्रैंडमदर
(e) बहन
If you are preparing for IBPS Clerk Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:
You may also like to Read: