Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Main बैंकिंग जागरूकता...

IBPS RRB PO/Clerk Main बैंकिंग जागरूकता प्रश्नोत्तरी: 20 अगस्त 2019

प्रिय उम्मीदवारों,
banking-awareness-quiz-for-ibps-rrb-main

IBPS RRB PO/Clerk Main Banking Awareness Quiz

बैंकिंग परीक्षाओं के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, अब सभी वर्गों को कुशलता से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. एक विषय जो आपको इन परीक्षाओं में न्यूनतम समय में सुंदर अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है वह है बैंकिंग जागरूकता. Banking Awareness Quiz न केवल आपको बैंकिंग परीक्षा के सामान्य जागरूकता अनुभाग, बल्कि बैंकिंग भर्ती के व्यक्तिगत इंटरव्यू के दौर से भी निपटने में मदद करता है.

Q1. ________________ की थीम पर और औपचारिक बैंकिंग प्रणाली का एक हिस्सा होने से उन्हें कैसे लाभ होता है, वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 को 03 से 07 जून तक मनाया गया. 
(a) Farmers
(b) Students
(c) Leaders
(d) Education
(e) Care

Q2. गैर-राज्य ऋणदाता को प्रमोटर की हिस्सेदारी पर नियामक की दिक्तत का पालन करने में विफलता के लिए आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर _____________ का जुर्माना लगाया है.
(a) 15 करोड़ रुपए
(b) 2 करोड़ रुपए
(c) 10 करोड़ रुपए
(d) 5 करोड़ रुपए
(e) 25 करोड़ रुपए

Q3. मुद्रा आंदोलन (सीसीएम) पर समिति की सिफारिशों के आधार पर, रिजर्व बैंक ने बैंकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि उनके एटीएम को सितंबर के अंत तक एक दीवार, स्तंभ, या फर्श से जुड़े हों. पारगमन में खजाने की सुरक्षा के संपूर्ण सरगम की समीक्षा करने वाली समिति की अध्यक्षता _______ द्वारा की जाती है?
(a) आर गांधी
(b) उषा थोरात
(c) डीके मोहंती
(d) नचिकेत मोर
(e) हारुन रशीद खान

Q4. जम्मू और कश्मीर बैंक अब सूचना का अधिकार अधिनियम और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के दिशानिर्देशों के दायरे में आएगा. वर्तमान में जम्मू और कश्मीर बैंक के अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) संजीव अग्रवाल
(b) अनिल कुमार मिश्रा
(c) धमन कुमार पंडोह
(d) आरके छिब्बर
(e) मोहम्मद अशरफ मीर

Q5. भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट न करने और उनके निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए _____________  रु का जुर्नामा लगाया है.
(a) 100 करोड़ रूपये
(b) 6 करोड़ रूपये
(c) 15 करोड़ रूपये
(d) 5 करोड़ रूपये
(e) 1 करोड़ रूपये

Q6. जम्मू और कश्मीर बैंक जम्मू-कश्मीर स्थित निजी क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. J और K बैंक को किस वर्ष में शामिल किया गया था?
(a) 1949
(b) 1956
(c) 1921
(d) 1952
(e) 1938

Q7. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय ________ में है?
(a) नागपुर
(b) पुणे
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
(e) जयपुर

Q8. _________________ ग्राहक 01 जुलाई 2019 से महीने में केवल तीन बार मुफ्त में 50,000 रुपये तक की नकदी जमा कर सकते हैं.
(a) भारतीय बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q9. CCI ने हाल ही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के विलय को मंजूरी दी है. CCI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Competition Commission of International
(b) Competition Commission of India
(c) Competition Corporation of India
(d) Central Commission of India
(e) Competition Core of Institute

Q10. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर _____________________ ने जून 2019 में अपने कार्यकाल के निर्धारित समय से छह महीने पहले पद छोड़ दिया है. 
(a) वायरल आचार्य
(b) एनएस विश्वनाथन
(c) बिमल जालान
(d) एसएस मुंद्रा
(e) आर गांधी

Q11. भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा तैयार शिक्षा ऋण योजना अपनाने की सलाह दी है. इस योजना में, भारत में अध्ययन के लिए ____________ लाख रुपये तक का ऋण और विदेशों में अध्ययन के लिए _____________ लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है.
(a) 40 लाख रूपये,  60 लाख रूपये
(b) 20 लाख रूपये,  40 लाख रूपये
(c) 50 लाख रूपये,  70 लाख रूपये
(d) 10 लाख रूपये,  20 लाख रूपये
(e) 30 लाख रूपये,  40 लाख रूपये

Q12. शिकायत प्रबंधन प्रणाली (CMS) एक सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग है जिसे _________________ ने अपनी वेबसाइट पर लॉन्च किया है.
(a) RBI
(b) IRDAI
(c) SBI
(d) TRAI
(e) SEBI

Q13. रिज़र्व बैंक ने घरेलू व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (DSIB) के लिए __________ और अन्य बैंकों के लिए के लिए उत्तोलन अनुपात (LR) में छूट दी है. 
(a) 4.75%
(b) 5.50%
(c) 4.50%
(d) 5.00%
(e) 4.00%

Q14. आरबीआई शिकायतों की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक समर्पित आईवीआर प्रणाली शुरू करने की योजना बना रहा है. IVR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) International Voice Response
(b) Interactive Vehicles Response
(c) Interactive Voice Response
(d) Indian Voice Response
(e) Initial Voice Response

Q15. भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा तैयार शिक्षा ऋण योजना अपनाने की सलाह दी है. इस योजना के तहत, शिक्षा ऋण के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना (CGFSEL) के तहत _______ ऋण प्रदान किया जाएगा.
(a) 10 लाख रूपये
(b) 7.5 लाख  रूपये
(c) 15 लाख रूपये
(d) 20 लाख रूपये
(e) 50 लाख रूपये

Solutions

S1. Ans.(a)
Sol. Financial Literacy Week 2019 to be observed from June 3-7 on the theme of “Farmers” and how they benefit by being a part of the formal banking system. Financial Literacy Week is an initiative of RBI to promote awareness of key topics every year through a focused campaign. Growth in agriculture is necessary for the overall economic growth and finance is an essential enabler for the same.

S2. Ans.(b)
Sol. The RBI has slapped a penalty of Rs. 2 crores on Kotak Mahindra Bank for the non-state lender’s failure to adhere to the regulator’s diktat on promoter shareholding.

S3. Ans.(c)
Sol. Based on the recommendations of the Committee on Currency Movement (CCM), the Reserve Bank have directed banks to ensure their ATMs are grouted to a wall, pillar, or floor by September-end, except those installed in high secured premises such as airports, to enhance security of the cash vending machines. The committee to review the entire gamut of security of treasure in transit is chaired by Shri D.K. Mohanty.

S4. Ans.(d)
Sol. The Jammu and Kashmir Bank will now come under the purview of Right to Information Act and Central Vigilance Commission (CVC) guidelines as per the decisions taken by the Board of Directors of the Jammu and Kashmir Bank to ensure greater transparency and accountability. RK Chhibber is present Interim Chairman and Managing Director of Jammu and Kashmir Bank.

S5. Ans.(e)
Sol. Reserve Bank fined country’s largest private sector lender HDFC Bank Rs 1 crore for not reporting frauds and non-compliance with other directions. The fine pertains to submission of forged bill of entries (BoEs) by certain importers to HDFC Bank for remittance of foreign currency.

S6. Ans.(e)
Sol. Jammu and Kashmir Bank is a J&K -based private sector banking and financial services company. It is a Private-owned bank with state share with its headquarters in Srinagar, Jammu and Kashmir, India. J&K Bank was incorporated in 1938 and the first bank in the country to emerge as a state–owned bank.

S7. Ans.(d)
Sol. HDFC Bank Limited is an Indian banking and financial services company headquartered in Mumbai, Maharashtra.

S8. Ans.(c)
Sol. From July 1, Canara Bank customers can deposit cash of up to Rs 50,000 for free only thrice a month. From the fourth transaction or for cash deposits of over Rs 50,000, there will be a service charge of Rs 1 per thousand, with a minimum of Rs 50 and a maximum of Rs 5,000 plus GST.

S9. Ans.(b)
Sol. Competition Commission of India (CCI) has approved the merger of the Indiabulls Housing Finance and Lakshmi Vilas Bank. Lakshmi Vilas Bank is going to merge with Indiabulls Housing Finance in a share swap deal with intent to create a combined entity with a larger capital base and wider geographical reach.

S10. Ans.(a)
Sol. Reserve Bank of India’s (RBI) Deputy Governor Viral Acharya has quit six months before the scheduled end of his term. He had joined RBI on January 23, 2017. Viral Acharya was in charge of the Financial Stability Unit, Monetary Policy Department, Department of Economic and Policy Research, Financial Markets Operation Department, Financial Market Regulation Department, among others at the RBI.

S11. Ans.(d)
Sol. The Reserve Bank of India has advised all Scheduled Commercial Banks to adopt Education Loan Scheme, formulated by Indian Banks Association. In this scheme, Loan upto Rs 10 lakh for study in India and upto Rs 20 lakh for study abroad.

S12. Ans.(a)
Sol. The Complaint Management System (CMS) is a software application launched by Reserve Bank of India on its website. It will be used for lodging complaints against banks and NBFCs with a view to improve customer experience in timely redressal of grievances.

S13. Ans.(e)
Sol. The Reserve Bank relaxed the leverage ratio (LR) to 4% for Domestic Systemically Important Banks (DSIBs) and 3.5% for other banks. This has been done to help them boost their lending activities. The reduced  leverage ratio will be effective from the quarter commencing October 1, 2019.

S14. Ans.(c)
Sol. The RBI is planning to introduce a dedicated Interactive Voice Response (IVR) system to track the status of complaints.

S15. Ans.(b)
Sol. The Reserve Bank of India has advised all Scheduled Commercial Banks to adopt Education Loan Scheme, formulated by Indian Banks Association. Collateral free loans upto Rs 7.5 Lakh under the Credit Guarantee Fund Scheme for Education Loans (CGFSEL).

 IBPS RRB PO/Clerk Main बैंकिंग जागरूकता प्रश्नोत्तरी: 20 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1        IBPS RRB PO/Clerk Main बैंकिंग जागरूकता प्रश्नोत्तरी: 20 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

All the Best BA’ians for IBPS RRB PO and Clerk Main!!


Print Friendly and PDF