Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Reasoning Ability Questions...

IBPS RRB PO Reasoning Ability Questions Pattern: चेक करें IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन के प्रश्नों का पिछले 3 वर्षों का ट्रेंड

IBPS RRB PO Reasoning Ability Questions Pattern: चेक करें IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन के प्रश्नों का पिछले 3 वर्षों का ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS RRB PO Reasoning Ability Questions Pattern:
 जैसा कि आप सभी जानते है कि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन पहले ही IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर चुका है और अब IBPS आगामी 25 सितंबर 2021 को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा का आयोजन करेगा. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 में 5 सेक्शन यानि रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज, और अंग्रेजी/हिंदी हैं. इनमे से रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन को बैठने की व्यवस्था और पहेलियों (Seating Arrangement and Puzzles) के कारण काफी चुनौतीपूर्ण सेक्शन माना जाता है, लेकिन अगर आपने इसकी तैयारी अच्छे से की है तो आपके लिए ये एक अच्छा स्कोरिंग करने वाला सेक्शन हो सकता है. इसलिए आज इस आर्टिकल में, हम आपको IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन के पिछले 3 वर्षों के ट्रेंड विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं, जो उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का आईडिया देगा.



IBPS RRB PO Reasoning Ability Questions Pattern of Last 3 Years

इस आर्टिकल में, हम आपको IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन के पिछले 3 वर्षों के ट्रेंड विश्लेषण प्रदान करने जा रहे हैं. इससे उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का आईडिया लगाने में मदद मिलेगी, साथ ही इस प्रैक्टिस से उम्मीदवार उन विषयों के बारे में भी जान पाएंगे जिन्हें उन्हें अच्छी तरह से तैयार करना है.

adda247

 Prepare With:

Last 3 Year Trend Analysis- Mains Exam

इन 3 सालों के ट्रेंड एनालिसिस में आपको किस साल में पूछे गए टॉपिक के बारे में और अधिक जानने को मिलेगा. साथ ही साल-दर-साल परीक्षा में होने वाले बदलावों का आईडिया मिलेगा. यह तुलना आपको प्रत्येक विषय की आवृत्ति के बारे में बताएगी, जो 2021 की परीक्षा की तैयारी के लिए सहायक होगी.

Reasoning Ability

2020

2019

2018

Parallel Row

3

5

5

Circular Arrangement

5

0

0

Comparison Based Puzzle

2

0

0

Statement and Assumption

2

0

2

Puzzle Based on Blood Relation

2

0

5

Box Based Puzzle

5

5

0

Data Sufficiency

5

5

3

Category Based Puzzle

0

0

5

Input/Output

0

0

5

Direction Sense

2

3

4

Month/Date Based Puzzle

4

5

5

Statement & Conclusion

5

6

2

Cause & Effect Based Logical Reasoning

0

2

0

Linear Arrangement

3

5

0

Statement and Inference

0

2

0

Coding-Decoding

0

2

0

Statement & Course of Action

0

0

2

Questions Based on Alphabets & Numbers

0

0

2

Statement & Argument

2

0

0

Total

40

40

40

 

 

 

 

adda247

Prepare with

 

How to Prepare Data Interpretation for Bank Mains Exams

 

How to Prepare Puzzle & Seating Arrangement for Bank Mains Exam?

 

How to Prepare General Awareness for Bank Mains Exam 2021

 

Computer Capsule for IBPS RRB PO & Clerk Mains 2021

Current Affairs Capsule for IBPS RRB PO, RRB CLERK, & SBI CLERK MAINS 2021 | Download PDF Now


 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *