Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Exam Analysis 2020...

IBPS RRB PO Exam Analysis 2020 Live Updates:12 सितंबर की शिफ्ट 1 का विस्तृत विश्लेषण

IBPS RRB PO Exam Analysis 2020 Live Updates:12 सितंबर की शिफ्ट 1 का विस्तृत विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB PO  Prelims Analysis 2020: IBPS RRB Prelims exam first shift अब समाप्त हो गई है. हमारी टीम RRB PO Exam 2020 की पहली पाली में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के साथ नियमित रूप से संपर्क में है. जैसे कि आप सभी जानते हैं कि IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2 और 13 सितंबर 2020 को आयोजित की जानी है. IBPS भीड़भाड़ से बचने के लिए  पहले दिन  पांच शिफ्ट में परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. Adda247 आगामी दिनों और शिफ्ट में बैठने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए सीधे परीक्षा केंद्र से लाइव अपडेट के साथ आया है. हम यहाँ IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis, students review, difficulty आदि की विस्तृत चर्चा करेंगे. इस वर्ष कोरोना के चलते IBPS ने COVID-19 guidelines जारी किये हैं जिन्हें सभी exam centers में फॉलो किया जाना है. 

Register with us to share IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis and Review

The shifts for the day are as follows:

Shift-1: 7:30 AM
Shift-2: 9:45 AM
Shift-3: 12:00 PM
Shift-4: 2:15 PM
Shift-5: 4:30 PM

IBPS RRB Exam Analysis and Review: Shift 1 (12th September 2020)

IBPS ने IBPS RRB Officer Scale- I 2020 के लिए 12 सितंबर से भर्ती परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया है और IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2020 की पहली शिफ्ट समाप्त हो गई है. Overall पहली शिफ्ट का  स्तर मध्यम से आसान था. इस परीक्षा में 2 सेक्शन थे – रीजनिंग एबिलिटी(Reasoning Ability) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड(Quantitative Aptitude).  इस वर्ष की परीक्षा में और साथ ही दोनों वर्गों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. परीक्षा से पहले दिए गए निर्देश राज्य के अनुसार क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध थे. जिससे किसी भी उम्मेदवार को समझने में किसी भी तरह की समस्या न हो. परीक्षा के कठिनाई स्तर( difficulty level ), पूछे जाने वाले प्रश्नों प्रकार( types of questions asked) और अच्छे प्रयासों(good attempts) के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इस लेख में बने रहें और ध्यान से पढ़ें.

Overall Analysis & Good Attempts- IBPS RRB PO Prelims 2020

परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर(overall difficulty level) मध्यम से आसान( easy to moderate) था, इसलिए जिन छात्रों ने परीक्षा की अच्छी तैयारी की है, वे एक्यूरेसी के साथ अधिकतम प्रश्नों का प्रयास कर सकते थे. हम यहाँ परीक्षा का average good attempts प्रदान कर रहे हैं. यह 12 सितंबर को शिफ्ट -1 परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार की गई है. 

Subject Good Attempts
Reasoning Ability 28 – 32
Quantitative Aptitude 22 – 27
Total 52 – 57

IBPS RRB Officer Scale-I Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020 : सेक्शन वाइज विश्लेषण 

प्रत्येक अनुभाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और कठिनाई स्तर के साथ निम्नलिखित विषय का विवरण दिया गया है.

Reasoning Ability (Easy to Moderate) 

कुल मिलाकर IBPS RRB PO Prelims Exam 2020 के रीजनिंग सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर आसान से माध्यम था. यह  analysis और review हमने इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से प्राप्त किया है. स्टूडेंट्स के अनुसार  puzzles और seating arrangement के प्रश्न इस सेक्शन में सबसे अधित थे. पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के प्रश्नों का स्तर बहुत कठिन नहीं था. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा की अच्छे तैयारी की है और पज़ल्स और  बैठने की व्यवस्था का अच्छे से अभ्यास किया है. उन्होंने आसानी से इन्हें हल कर लिया होगा. 12 सितंबर की shift-1 परीक्षा में puzzle और seating arrangement sets इस प्रकार थे. 

  • Linear Puzzle of 7 people facing north + Age of those people
  • Box Based Puzzle-  10 Boxes
  • Circular Seating Arrangement- 9 people to be seated facing inside and outside the centre
  • Floor and Flat Puzzle- 4 floors and 2 flats had to be arranged
  • Linear Puzzle with uncertain number of people facing north – there were around 28 people 
Topics No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 24 Easy to Moderate
Direction Sense 3 Easy
Number Based 1 Easy
Alphabet Based 2 Easy
Inequality 3 Easy
Coding Decoding 5 Easy to Moderate
Day based miscellaneous question 1 Easy
Total 40 Easy to Moderate


Quantitative Aptitude (Easy to Moderate)

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम से आसान था और इस बार मात्रा आधारित असमानता(quantity based inequality) और द्विघात समीकरण(quadratic equation ) दोनों के प्रश्न थे. परीक्षा में DI के 2 सेट थे – पाई चार्ट और लाइन ग्राफ. निम्न टेबल में 12 सितंबर 2020 को आयोजित IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट 1 में पूछे गए विषय हैं:

Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 10 Easy to Moderate
Quadratic Equation 4 Easy
Missing Number Series 5 Easy
Quantity 1 and Quantity 2 based inequality 5 Easy to Moderate
Simplification 5 Easy
Arithmetic Word Problems 11 Easy to Moderate
Total 40 Easy to Moderate

Live Updates – IBPS RRB PO Exam Analysis

परीक्षा MCQ(वैकल्पिक प्रश्न) के साथ कंप्यूटर बेस्ड है और अधिसूचना के अनुसार केंद्रों पर उचित स्वच्छता और सामाजिक दूरी(social distancing) का पालन किया जा रहा है. Adda247 इस परीक्षा का लाइव अपडेट और IBPS RRB PO Exam analysis सीधे candidates’ reviews से लाता है.

Sept. 12, 2020 | 9:44 AM IST

सर्कुलर सिटिंग मिक्स इनसाइड / आउटसाइड प्रोजेक्शन- 5 प्रश्न जो कठिन स्तर के थे और अधिकांश उम्मीदवारों ने इन 5 प्रश्नों को छोड़ दिया है

Sept. 12, 2020 | 9:42 AM IST

कुल 15 प्रश्न पज़ल के थे जो इस बार एक ट्विस्ट था: 5 प्रश्न  uncertain puzzle से थे, 5 प्रश्न सोम से शनि दिनों पर आधारित पज़ल्स के थे और 5 प्रश्न फ्लोर टॉपिक पर आधारित पजल के थे

Sept. 12, 2020 | 9:40 AM IST

Chinese coding से 5 प्रश्न पूछे गए थे जो अधिकांश उम्मीदवारों के लिए time taking थे. 

Sept. 12, 2020 | 9:38 AM IST

असमानता( Inequality) टॉपिक से5 प्रश्न और Pairing से 1 प्रश्न था.
दिशा निर्देश से 3 प्रश्न थे और सिलोलिज़्म और अल्फा न्यूमेरिक सीरीज से कोई प्रश्न नहीं था. 

 

Sept. 12, 2020 | 9:37 AM IST

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis रीजनिंग सेक्शन से शुरू कर रहे हैं, प्रश्न आसान से मध्यम स्तर(easy to moderate level) के थे और थोड़े प्रश्न उच्च स्तर(higher level ) के थे.

Sept. 12, 2020 | 9:35 AM IST

परीक्षा दो भाषाओं में आयोजित की गई थी और दोनों भाषाओं को स्क्रीन पर एक साथ प्रदर्शित किया गया था.

Sept. 12, 2020 | 9:30 AM IST

रीजनिंग सेक्शन में बहुत सी पज़ल्स थीं, जबकि क्वांट सेक्शन आसान था और उम्मीदवारों ने बहुत से सवालों को हल किया.

 

Sept. 12, 2020 | 9:30 AM IST

हमारी टीम परीक्षा हॉल की जमीन पर है और उम्मीदवारों से परीक्षा के बारे में सब कुछ पूछ रही है और परीक्षा के स्तर के बारे में छात्रों के अनुसार परीक्षा आसान से माध्यम के बीच थी. 

 

Sept. 12, 2020 | 9:25 AM IST

उम्मीदवार एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए परीक्षा हॉल से बाहर आ रहे हैं. परीक्षा के कठिनाई स्तर(difficulty level) के बारे में हर उम्मीदवार का अपना दृष्टिकोण(perspective ) होता है.

 

Sept. 12, 2020 | 9:20 AM IST

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स की पहली पाली शिफ्ट समाप्त हो गई है और उम्मीदवार mixed expressions  के साथ परीक्षा हॉल से बाहर आ रहे हैं. 

Sept. 12, 2020 | 9:18 AM IST

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा शिफ्ट आगे या कल है, वे छात्रों की समीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि परीक्षा कैसे हुई और कठिनाई स्तर क्या था. हमारे साथ बने रहें हम आपको परीक्षा केंद्रों पर होने वाली हर जानकारी को अपडेट करेंगे.

 

Sept. 12, 2020 | 9:15 AM IST

परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक(social distancing ) दूरी के मापदंडों के बारे में उचित सावधानी बरती गई है. COVID-19 के संबंध में नए दिशानिर्देशों का सभी परीक्षा केंद्रों पर गंभीरता से पालन किया गया है.

Sept. 12, 2020 | 9:11 AM IST

उम्मीदवार 10 मिनट बाद परीक्षा हॉल से बाहर आने वाले हैं. परीक्षा 45 मिनट के लिए 2 खंडों में विभाजित की गई थी: रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

Sept. 12, 2020 | 9:00 AM IST

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य के साथ, IBPS ने परीक्षा केंद्र में पीछा किए जाने वाले social distancing के संबंध में कड़े दिशानिर्देश दिए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल से बाहर आते समय फॉलो करना होगा.