Topic : वाक्य में त्रुटी से संबंधित प्रश्न (ERROR DETECTION)
Directions (1-10) नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (A), (B), (C), (D) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई अन्य त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी रहित है तो उत्तर के रूप में त्रुटिरहित अर्थात भाग (E) का चयन कीजिए।
Q1. कोई कथाकार इतना समर्थ (A)/ और महत्त्वपूर्ण हैं, यह अक्सर उसके (B)/ अनुभव क्षेत्र की व्यापकता और (C)/ विविधता के पैमाने से तय होता रहा है। (D)/ त्रुटिरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q2. क्या बॉलीवुड की दुनिया एक समाज के रूप में (A)/ भीतर से इतनी एकाकी और अपने दायरे में कैद हो चुकी है (B)/ कि उसमे किसी अन्य के दुखों के लिए (C)/ संवेदनाओं की जगह सिमटती जा रही है? (D)/ त्रुटिरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q3. आजादी के तिहत्तर वर्ष / बाद भी अगर बाढ़ से मुक्ति का मार्ग / नहीं ढूंढ़ा जा सका तो उसका वजह यह कतई नहीं कि / बाढ़ से मुक्ति का कोई उपाय ही न हो। त्रुटिरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q4. नई शिक्षा नीति घोषित होने के (A)/ बाद अब स्वाभाविक ही पीछे से (B)/ चली आ रही कमियों के बरक्स (C)/ इसे नापी-तोला जा रहा है। (D)/ त्रुटिरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. शासन को इसके लिए सुस्पष्ट (A)/ कार्य वर्गीकरण करना होगा की कुटीर, लघु, (B)/ मध्यम और बड़े उद्योग किस-किस कार्य को करेंगे(C)/ या कौन से उत्पाद बनाएंगे।(D)/ त्रुटिरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q6. जापान की राजधानी टोक्यो के (A) / पश्चिमी तट पर तीन सौ सत्रह किलोमीटर की पट्टी पर (B)/ तेल के फैलाव से जापान के (C) / तटवर्ती शहरों में हाहाकार मच गया था। (D) / त्रुटिरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q7. सर्वेक्षण के मुताबिक देश भर में सताइस फीसद (A)/ विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन या फिर (B)/ लैपटॉप जैसे बुनियादी संसाधन ही नहीं हैं, (C)/ जिसके जरिए वे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकें। (D)/ त्रुटिरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q8. स्वच्छता को लेकर देश में जिस तरह की (A) / जागरूकता और जिम्मेदारी पिछले कुछ साल में देखने को मिली है, (B)/ उसी का परिणाम है कि वर्तमान में (C) / कई शहर साफ-सफाई के मामले में अव्वल साबित हो रहे हैं।(D) / त्रुटिरहित (E)
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) A
Q9. गतिशील वैश्विक परिदृश्य में (A)/ चीन की दक्षिण एशिया में (B)/ विस्तारवादी आर्थिक (C)/ कूटनीति अपने चरम पर है। (D)/ त्रुटिरहित (E)
(a) E
(b) C
(c) A
(d) B
(e) D
Q10. बिहार विधानसभा चुनाव को/ देखते हुए सभी राजनीतिक दलों/ द्वारा सामाजिक समीकरण/ बैठाए जाने लगे हैं। / त्रुटिरहित (E)
(a) B
(b) D
(c) E
(d) C
(e) A
SOLUTIONS.
S1. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘कोई कथाकार इतना समर्थ’ के स्थान पर ‘कोई कथाकार कितना समर्थ’ का प्रयोग उचित है।
S2. Ans. (e):
Sol. यह वाक्य त्रुटिरहित है।
S3. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘नहीं ढूंढ़ा जा सका तो उसका वजह यह कतई नहीं कि’ के स्थान पर ‘नहीं ढूंढ़ा जा सका तो उसकी वजह यह कतई नहीं कि’ का प्रयोग उचित है क्योंकि इस वाक्य में ‘उसका’ के स्थान पर ‘उसकी’ का प्रयोग होगा।
S4. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘इसे नापी-तोला जा रहा है’ के स्थान पर ‘इसे नापा-तोला जा रहा है’ का प्रयोग उचित है।
S5. Ans. (b):
Sol.यहाँ ‘कार्य वर्गीकरण करना होगा की कुटीर, लघु’ के स्थान पर ‘कार्य वर्गीकरण करना होगा कि कुटीर, लघु’ प्रयोग उचित है। यहाँ ‘की’ के स्थान पर ‘कि’ का प्रयोग होगा।
S6. Ans. (e):
Sol. यह वाक्य त्रुटिरहित है।
S7. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘सर्वेक्षण के मुताबिक देश भर में सताइस फीसद’ के स्थान पर सर्वेक्षण के मुताबिक देश भर में सत्ताईस फीसद’ का प्रयोग उचित है।
S8. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘जागरूकता और जिम्मेदारी पिछले कुछ साल में देखने को मिली है’ के स्थान पर जागरूकता और जिम्मेदारी पिछले कुछ सालों में देखने को मिली है’ का प्रयोग उचित है।
S9. Ans. (a):
Sol. यह वाक्य त्रुटिरहित है।
S10. Ans. (c):
Sol. यह वाक्य त्रुटिरहित है।
Practice Material (आप दिए गये लिंक्स पर जाकर अभ्यास कर सकते हैं)
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material