Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, coding decoding

Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।

नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I एक नौ तल की इमारत पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे नीचे वाले तल को पहले तल के रूप में गिना जाता है, ऊपर के तल को दूसरा और इसी तरह सबसे ऊपर के तल को नौवें के रूप में गिना जाता है। प्रत्येक तल पर केवल एक व्यक्ति रहता है। उनमें से प्रत्येक का जन्म जनवरी से सितंबर तक एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों में हुआ था लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक का जन्म या तो शहर Y या शहर X में हुआ था। उनमें से केवल पांच का जन्म शहर X में हुआ था। वह व्यक्ति जो जून के महीने में शहर Y में पैदा हुआ था, तीसरे तल पर रहता है। फरवरी और मार्च में जन्म लेने वाले व्यक्ति जिस तल पर रहते हैं, उनके बीच दो तल हैं। 

C का जन्म अप्रैल में शहर Y में हुआ था। A एक सम संख्या वाले तल पर रहता है, जिस तल पर H रहता है। वह व्यक्ति जो चौथे तल पर रहता है वह सबसे छोटा है और उसका जन्म शहर X में हुआ था। D जो दूसरे तल पर रहता है, का जन्म मई के महीने में शहर X में हुआ था। F और G जिस तल पर रहते हैं, उनके बीच केवल एक तल है। B जो सबसे बड़ा व्यक्ति है वह सबसे ऊपर वाले तल पर रहता है। A का जन्म जुलाई के महीने में नहीं हुआ था और वह शहर X में पैदा नहीं हुआ था। E उस तल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर I रहता है। F का जन्म मार्च के महीने में शहर Y में हुआ था और वह विषम संख्या वाले तल पर रहता है। G भूतल पर नहीं रहता है। B उस तल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर H रहता है। जिस तल पर C और F रहते हैं, उनके बीच तीन तल हैं। दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति G.E के ठीक ऊपर चौथे तल पर रहता है। B शहर X में रहता है। 

Q1.  वह व्यक्ति जो A के तल के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है, का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ था?

(a) अप्रैल

(b) जुलाई

(c) मई

(d) फरवरी

(e) अगस्त

Q2. D के ऊपर रहने वाले कितने व्यक्ति उससे बड़े हैं?

(a) पांच

(b) तीन

(c) सात

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. G निम्नलिखित में से किस तल पर रहता है?

(a) आठवे

(b) सातवे

(c) छटे

(d) पांचवे

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. A के नीचे रहने वाले कितने व्यक्ति उससे छोटे हैं?

(a) एक

(b) चार

(c) पांच

(d) तीन

(e) दो

Q5. A का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ था?

(a) अगस्त

(b) अप्रैल

(c) सितंबर

(d) जून

(e) मार्च

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

एक निश्चित कोड भाषा में 

‘’some people are dangerous’’ को ‘’ (6, 30), (3,15), 9,171), (4, 20)’’ के रूप में कूटबद किया गया है

‘’keep distance from those people’’ को ‘’(6, 30), (4,64), (4,52), (5,25), (8,40)’’ के रूप में कूटबद किया गया है

‘’those people should be punished’’ को ‘’(8,32), (2.,10), (5,25), (6,30), (5,20)’’ के रूप में कूटबद किया गया है

  

Q6. समान कूट भाषा में ‘Remove something’ शब्द के लिए क्या कूट होगा?

(a)(6, 24), (9, 81)

(b) (6, 30), (9, 54)

(c) (6, 36), (9, 72)

(d) (6, 30), (9, 63)

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. समान कूट भाषा में ‘temperature’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) (11, 44)

(b) (11, 77)

(c) (11, 66)

(d) (11, 55)

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8.समान कूट भाषा में ‘(11, 220)’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?

(a) Information

(b) Pedestrians

(c) Achievement

(d) Dermatologist

(e) या तो (c) या (d)

Q9. समान कूट भाषा में ‘(7, 98)’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?

(a) Camphor

(b) Coupes

(c) Caution

(d) या तो (b) या (d)

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. समान कूट भाषा में ‘information’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) (12, 228)

(b) (12, 204)

(c) (12, 216)

(d) (12, 240)

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Solutions (6-10):
Sol. The codes are obtained by multiplying the positional value of the last letter of the word with the number of letters in the word. Example – Some is coded as (4, 20).

S6. Ans. (d)

S7. Ans. (d)

S8. Ans. (c)

S9. Ans. (c)

S10. Ans. (a)

Reasoning Ability Quiz For RRB PO Mains 2021- 20th September_90.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For RRB PO Mains 2021- 20th September_100.1


IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 21st September – Puzzle, coding decoding | Latest Hindi Banking jobs_11.1