हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGE) Quiz 2020 | Question and Answers
हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र के स्टूडेंट्स (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश) को भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IBPS ने IBPS RRB prelims 2020 का आयोजन सफलता पूर्वक कर लिया है. अब IBPS RRB Assistant Mains 2020 मेंस परीक्षा के प्रिपरेशन का समय है, आप IBPS RRB prelims cut off 2020 या IBPS RRB prelims result 2020 का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं. क्योंकि, परीक्षा की तारीख कभी भी आ सकती है. इसलिए, आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। आज हम आपको सामान्य हिंदी के वाक्यांश के लिए एक शब्द, विलोम शब्द, मुहावरे और वाक्य में त्रुटि सम्बन्धित प्रश्न दे रहे हैं :
Directions (1-15): नीचे विविध प्रकार के प्रश्न दिए गये हैं। ये प्रश्न विविध प्रकार के प्रश्न भाग 2 से सम्बन्धित हैं। इन विविध प्रकार के प्रश्नों में वाक्यांश के लिए एक शब्द, विलोम शब्द, मुहावरे और वाक्य में त्रुटि सम्बन्धित प्रश्न शामिल हैं। प्रत्येक प्रश्न के नीचे उसके पांच विकल्प दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।
Q1. ‘आकाश में उड़ने वाला’ के लिए एक शब्द है-
(a) नभचर
(b) आगत
(c) अनन्य
(d) तत्कालीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘जो सब जगह व्याप्त हो’ के लिए एक शब्द है-
(a) सादृश्य
(b) सर्वव्यापी
(c) सर्वज्ञाता
(d) स्वंयभू
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘जो एक स्थान पर टिक कर नहीं रहता’ के लिए एक शब्द है-
(a) आलोचक
(b) वाहक
(c) यथाक्रम
(d) यायावार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘जो दूसरों के सहारे जीवित रहे’ के लिए एक शब्द है-
(a) प्रतिनिधि
(b) असाध्य
(c) परावलम्बी
(d) विजित
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘ऋजु’ शब्द का विलोम है-
(a) प्रवर
(b) वक्र
(c) निर्गत
(d) आवृत
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. ‘ग्रस्त’ शब्द का विलोम है-
(a) हर्ष
(b) अजेय
(c) मुक्त
(d) सुधा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘सामान्य’ शब्द का विलोम है-
(a) विशिष्ट
(b) स्थूल
(c) त्यक्त
(d) गौण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दिल्ली मेट्रो में हुई (a)/तकनीकी खराबी से कारण(b)/ हजारों लोगों को परेशानी(c)/का सामना करना पड़ा।(d)/ त्रुटिरहित (e)
Q9. ‘आकाश से बातें करना’ मुहावरे का अर्थ है –
(a) कठोर यातना देना
(b) अंग भंग करना
(c) बहुत ऊंचा होना
(d) भयभीत होना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘चादर के बाहर पैर पसारना’ मुहावरे का अर्थ है –
(a) क्षमा माँगना
(b) क्षमता से अधिक व्यय करना
(c) परामर्श देना
(d) पोल खोलना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. सम्प्रेषण का जो भाषाई माध्यम आज(a)/ अनेक श्रव्य-दृश्य-बहुविध माध्यमों के सहयोग(b)/ से समूची दुनिया को एक छोटा-सा गाँव जैसा (c)/बना सका है, उसमें भी कई तरह की दिक्कतें बनी हुई हैं(d)/ त्रुटिरहित (e)/
Q12. दलित विमर्श के ज्यादातर रचनाकारों की (a)/ मान्यता है की दलित साहित्य(b)/ उसे ही माना जाएगा जिसका लेखन दलित (c)/कुल में जन्म लेने वाले व्यक्ति ने किया हो।(d)/ त्रुटिरहित (e)/
Q13. दलित आंदोलन भटकाव का (a)/ शिकार तो ही, वह अमीरी-गरीबी (b)/ की खाई को और अधिक बढ़ाने (c)/
Q14. धीरे-धीरे ईस्ट इंडिया कंपनी की(a)/ शक्ति बढ़ती गई और 1757 ई.(b)/ में प्लासी की निर्णायक लड़ाई के बाद (c)/बंगाल पर अँग्रेजों का कब्जा हो गया।(d)/ त्रुटिरहित (e)/
Q15. व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा व्यक्ति(a)/ को कितना ऊपर गिरा(b)/ सकती है आज के युग (c)/ में इसकी कल्पना (d)/करना भी कठिन है। त्रुटिरहित(e)
उत्तर-
S1. Ans. (a):
Sol. ‘आकाश में उड़ने वाला’ के लिए एक शब्द ‘नभचर’ है।
S2. Ans. (b):
Sol. ‘जो सब जगह व्याप्त हो’ के लिए एक शब्द ‘सर्वव्यापी’ है।
S3. Ans. (d):
Sol. ‘जो एक स्थान पर टिक कर नहीं रहता’ के लिए एक शब्द ‘यायावार’ है।
S4. Ans. (c):
Sol. ‘जो दूसरों के सहारे जीवित रहे’ के लिए एक शब्द ‘परावलम्बी’ है।
S5. Ans. (b):
Sol. ‘ऋजु’ शब्द का विलोम ‘वक्र’ है।
S6. Ans. (c):
Sol. ‘ग्रस्त’ शब्द का विलोम ‘मुक्त’ है।
S7. Ans. (a):
Sol. ‘सामान्य’ शब्द का विलोम ‘विशिष्ट’ है।
S8. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘तकनीकी खराबी से कारण’ के कारण ‘तकनीकी खराबी के कारण’ का प्रयोग उचित है।
S9. Ans. (c):
Sol. ‘आकाश से बातें करना’ मुहावरे का अर्थ ‘बहुत ऊंचा होना’ है।
S10. Ans. (b):
Sol. ‘चादर के बाहर पैर पसारना’ मुहावरे का अर्थ ‘क्षमता से अधिक व्यय करना’ है।
S11. Ans. (e):
Sol. दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S12. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘मान्यता है की दलित साहित्य’ के स्थान पर ‘मान्यता है कि दलित साहित्य’ का प्रयोग उचित है।
S13. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘शिकार तो ही, वह अमीरी-गरीबी’ के स्थान पर ‘शिकार तो है ही, वह अमीरी-गरीबी’ का प्रयोग उचित है।
S14. Ans. (e):
Sol. दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S15. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘को कितना ऊपर गिरा’ के स्थान पर ‘को कितना नीचे गिरा’ का प्रयोग उचित है।
आप इन्हें भी देखें –