Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION...

IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION | सामान्य हिन्दी के प्रश्न (General Hindi Language) quiz : मुहावरे, अशुद्ध वाक्य, तत्सम- तद्भव शब्द, सर्वनाम और समास से सम्बंधित प्रश्न

हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGE) Quiz 2020 | Question and Answers

हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता  है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र  के स्टूडेंट्स  (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेशको भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.   

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अब IBPS RRB Assistant Mains 2020 मेंस परीक्षा के लिए प्रिपरेशन का समय है, इसलिए, आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। आज हम आपको सामान्य हिंदी के मुहावरे, अशुद्ध वाक्य, तत्सम- तद्भव  शब्द, सर्वनाम और समास से सम्बंधित प्रश्न दे रहे हैं :  


Directions
(Q1-15)
निम्नलिखित प्रश्नों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए।                                                                                                                     
                                                                                                                                        

Q1. फूल कर कुप्पा होना”
मुहावरे का अर्थ है- 

(a) सनक सवार होना                                      

(b) ख़ुशी से इतराना  

(c) खुशामद करना

(d) असंभव को संभव करना   

 

Q2. विशेषण की दृष्टि से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?

(a) दस किलो चीनी ले आओ

(b) एक दूसरे से मित्र रखो 

(c) रवीन्द्र चेतन से अधिक बुद्धिमान है

(d) एक लड़का स्कूल जा
रहा है
 

 

Q3. निम्न में से कौन सा शब्द तद्भव है?

(a) दिन

(b) कपास 

(c) स्कन्ध

(d) अंधकार


Q4. निम्नलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्द शुद्ध हैं।

(a) हस्तक्षेप, प्रक्षेपास्त्र                       

(b) निरिक्षण, सप्ताहिक

(c)  पुष्टी, अनाधिकार

(d) रितिकाल, क्षत्रीय 

 

Q5. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सर्वनाम का सही प्रयोग नही हुआ है?

(a) बारिश में हमारी पुस्तकें भीग गई

(b) हम मतदान नहीं करेंगे

(c) जो परिश्रम करते हैं, वह सुखी रहते हैं।

(d) तुम्हारे पिता जी क्या काम करते हैं?      

 

Q6. निम्नलिखित में से किस शब्द में गलत संधि विच्छेद हुआ है –

(a) निर्धन = निर + धन

(b) प्रत्यक्ष = प्रति + अक्ष

(c) पुरस्कार = पुर: + कार

(d) संरक्षक = सम + रक्षक 

 

Q7. ‘रात दिन एक करना’ मुहावरे का अर्थ है-

(a) कठोर परिश्रम करना

(b) जान लेने पर उतारू होना

(c) जानभुझ कर मुसीबत में पढ़ना

(d) अच्छा कार्य आरंभ करना

संधि विच्छेद, लोकोक्ति का अर्थ, 

Q8. “धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का” इस
लोकोक्ति का अर्थ है-

(a) अवसरवादी किसी के काम नहीं आता

(b) धोबी कुत्ते की कद्र नहीं जानता है

(c) कुत्ता धोबी के किसी काम में नहीं आता है                  

(d) अस्थिर व्यक्ति प्रभावहीन होता है 
     

 

Q9. निम्न में से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द नहीं है?

(a)  किशोर                

(b) तीक्ष्णता      

(c)
कमाई

(d)  यौवन   

 

Q10. निम्नलिखित में से क्रिया संबंधी अशुद्ध वाक्य का चयन
कीजिए।  

(a) राम लक्ष्मण को गणित सिखाता है

(b)
तुम्हें उनकी प्रतीक्षा देखनी चाहिए

(c)
मालिक नौकर
को पैसे देता है

(d)
अध्यापक ने
संतोष को वर्ग-प्रतिनिधि चुना

 

Q11. ‘स्पृश्य’ शब्द को
विलोमर्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगें? 

(a) नि

(b) अनु

(c)

(d) कु     

 

Q12.
निम्नलिखित में से कौन तत्सम शब्द है
?

(a) गड्ढा

(b) आशा

(c) खाई

(d) चौखट         


Q13. ‘उन्नयन’ शब्द के सही संधि-विच्छेद का चयन कीजिए-

(a) उन + नयन

(b) उत् + नयन  

(c) उ + नयन

(d) उन्न + यन 

 

Q14. निम्नलिखित में से भाववाचक
संज्ञा
कौन-सी है?

(a)
गुरु               

(b)
मनुष्य

(c) वीर

(d)
शत्रुता
  

 

Q15.पंचानन’ में कौन
सा समास है?

(a) बहुव्रीहि समास                

(b) द्विगु समास

(c) द्वंद्व समास          

(d) कर्मधारय समास                                   

यह भी देखें  : 

Solutions.      

S1. Ans. (b):
      

Sol.फूल कर कुप्पा होना”
मुहावरे का अर्थ है- ख़ुशी से इतराना।      

S2. Ans.
(b):

Sol. यहाँ ‘एक दूसरे से
मित्र रखो’ के स्थान पर ‘एक दूसरे से मित्रता रखो’ का प्रयोग होगा।

S3. Ans. (b):       

Sol. ‘कपास’ एक तद्भव
शब्द है। अन्य सभी तत्सम शब्द हैं।

S4 Ans. (a):  

Sol. हस्तक्षेप,
प्रक्षेपास्त्र की वर्तनी शुद्ध है।

S5. Ans. (c):                                                                              

Sol. यहाँ ‘जो परिश्रम करते हैं, वह सुखी रहते हैंके स्थान पर जो परिश्रम करते हैं, वे सुखी रहते हैं का प्रयोग उचित है। इस वाक्य में ‘वह’ के स्थान पर ‘वे’ का प्रयोग
होगा।   
       

S6. Ans. (a):          

Sol. सही संधि-विच्छेद
– निर्धन= नि: + धन (विसर्ग संधि) है।

S7. Ans. (a):     

Sol. ‘रात दिन एक करना’ मुहावरे का अर्थ है- कठोर परिश्रम करना।

S8. Ans. (d):               

Sol.  “धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का”
इस
लोकोक्ति का अर्थ है- किसी का भी विशवास पात्र न होना ।

S9. Ans.
(a):  

Sol. ‘किशोर’ एक भाववाचक संज्ञा नहीं है।   

S10. Ans. (b):           

Sol. यहाँ ‘तुम्हें
उनकी प्रतीक्षा देखनी चाहिए’ के स्थान पर ‘तुम्हें उनकी प्रतीक्षा करनी चाहिए’ का
प्रयोग उचित है। 
 

S11. Ans.(c)             

Sol. ‘‘स्पृश्य’ शब्द में ‘अ’ उपसर्ग जोड़ने से इसका विलोम शब्द ‘अस्पृश्य’ बनता
है।

S12. Ans. (b):

Sol. ‘आशा’ एक तत्सम
शब्द है। अन्य सभी तद्भव शब्द हैं।

S13. Ans.
(b):              
 

Sol.
‘उन्नयन’
शब्द का सही संधि-विच्छेद है – उत् + नयन।
                 

S14 Ans. (d):          

Sol.’शत्रुता’ भाववाचक
संज्ञा है।

S15. Ans.
(a):           

Sol.  पंचानन’ में बहुव्रीहि समास है। पंचाननका अर्थ
पाँच हैं आनन अर्थात्
शंकरया सिंह यह बहुव्रीहि समास है। बहुव्रीहि समास में कोई पद
प्रधान नही होता तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं। जैसे
लम्बोदर
, दशानन, चक्रपाणि आदि।