Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी...

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको!!

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये… 

Q1. जिस तरह ‘इतिहास’ से ‘ऐतिहासिक’ बनता है, उसी तरह ‘तत्काल’ से क्या शब्द बनेगा? निम्नलिखित विकल्पों में से एक को चुनिये? 
(a) तत्कालीन
(b) तात्कालीन
(c) तात्कालिक
(d) तत्कालिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. जिस तरह ‘कमनीय’ से ‘कमनीयता’ बनता है, उसी तरह ‘सम्भाव’ से क्या शब्द बनेगा?
(a) संभावना
(b) संभावतः
(c) संभाव्यता
(d) संभावनवान
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. जिस तरह ‘शिव’ से ‘शैव’ बनता है, उसी तरह ‘जीव’ से क्या शब्द बनेगा? निम्नलिखित विकल्पों में से एक को चुनिए? 
(a) जीवन
(b) जैव
(c) जैविक
(d) जीव विज्ञान
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. जिस तरह ‘दुः+ आचार’ से ‘दुराचार’ बनता है, उसी तरह दुः+ स्वप्न’ से क्या शब्द बनेगा? निम्नलिखित विकल्पों में एक को चुनिए? 
(a) दुरस्वप्न
(b) दुर्स्वप्न
(c) दुस्स्वप्न
(d) दुरास्वप्न
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. जिस तरह ‘आदि + अंत’ से ‘आद्यांत’ बनता है, उसी तरह ‘उपरि + उक्त’ से क्या शब्द बनेगा? निम्नलिखित विकल्पों में एक को चुनिए? 
(a) उपयुक्त
(b) अपर्युक्त
(c) उपरोक्त
(d) ओपर्युक्त
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं। उनके साथ पाँच ऐसे शब्द दिये गये हैं जो पूरे वाक्यांश या शब्द समूह का अर्थ एक शब्द में स्पष्ट कर देते हैं। आपको वह शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में दर्शाना है. 

Q6. गाँव की जमीन और उसकी मालगुजारी का लेखा रखने वाले सरकारी कर्मचारी:- 
(a) जमींदार
(b) महाजन
(c) जिलाधीश
(d) पटवारी
(e) महन्त

Q7. मदद के लिए पुकारना:- 
(a) टेरना
(b) हुंकारना
(c) चीखना
(d) गुर्राना
(e) गिड़गिड़ाना

Q8. किसी संस्था या राज्य की ओर से उसके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने वाला:- 
(a) संयोजक
(b) अभिकर्ता
(c) प्रतिवेदक
(d) अभियोजक
(e) अभिचारक

Q9. जिसमें कोई काम अच्छी तरह से करने की योग्यता हो:- 
(a) दूरदर्शी
(b) कार्यपालक
(c) कार्यवाहक
(d) प्रशिक्षु
(e) दक्ष

Q10. किसी बात को समझाने के लिए दिया गया उदाहरण:-
(a) दृष्टिकोण
(b) उपालंभ
(c) भूमिका
(d) दृष्टांत
(e) कथोपकथन

निर्देश (11-15) : नीचे (A), (B), (C), (D), (E) और (F) में छः कथन दिए गए हैं. इन छहों कथनों को इस तरह व्यवस्थित करिए कि उनसे एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए. फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 
(A) उसने कॉफी वाले को कुछ कहा और दस का नोट दिया.
(B) बच्ची ने इशारे से कुछ कहा.
(C) कॉफी वाले ने अजीब सी मुस्कान फेंकी और बड़बड़ाया अब देखना, सारा कुनबा आ धमकेगा.
(D) नजर घुमाई तो एक छोटी सी बच्ची थी, भोला चेहरा, उलझे बाल और फटे कपड़े.
(E) स्टेशन पर उसने कॉफी वाले से कॉफी खरीदी और खडे़ खडे़ पीने लगा.
(F) उसने महसूस किया कि किसी ने बगल से उसके कुर्ते को खींचा.

Q11. पुनर्व्यस्था के बाद पहला वाक्य कौन सा होगा? 
(a) A
(b) F
(c) E
(d) C
(e) D

Q12. पुनर्व्यस्था के बाद तीसरा वाक्य कौन सा होगा? 
(a) D
(b) B
(c) F
(d) C
(e) A

Q13. पुनर्व्यस्था के बाद दूसरा वाक्य कौन सा होगा? 
(a) D
(b) B
(c) C
(d) A
(e) F

Q14. पुनर्व्यस्था के बाद पांचवां वाक्य कौन सा होगा? 
(a) D
(b) A
(c) B
(d) F
(e) C

Q15. पुनर्व्यस्था के बाद चौथा वाक्य कौन सा होगा? 
(a) D
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1