Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020...

IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020 के लिए RRB PO Exam Analysis पर आधारित Expected Topics

IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020 के लिए RRB PO Exam Analysis पर आधारित Expected Topics | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण के आधार पर IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए Expected Topics
Expected Topics for IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020 – हम सभी जानते हैं कि अब exams का season शुरू हो चुका है,  12 और 13 सितम्बर को IBPS RRB PO प्रीलिम्स की परीक्षा हुईं हैं, और अब समय है  IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020  का! इन परीक्षाओं के लिए निर्धारित तारीखें  19, 20 और 26 सितम्बर हैं, ऐसे में देखा जाए, तो आपके पास क्लर्क परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय बाकी रह गया है, इसलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे  Expected Topics , जिन्हें आपको अपनी क्लर्क परीक्षा से पहले ज़रूर तैयार कर लेना चाहिए. IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020  के लिए  ये Expected Topics हाल ही में हुईं RRB PO परीक्षाओं के विश्लेषण पर आधारित है. हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि IBPS RRB क्लर्क और IBPS RRB PO का सिलेबस लगभग एक जैसा ही होता है.

 IBPS RRB PO  परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर हमने कुछ ऐसे topics ढूंढें हैं, जो IBPS RRB क्लर्क ,की परीक्षा में भी पूछे जाने की सम्भावना है. सिलेबस भले ही आपको बड़ा लगे, लेकिन आपको सारे टॉपिक्स नहीं पढने होते हैं,  तो हम आपके लिए लेकर आये हैं ये Expected topics, जिससे आप केवल इन टॉपिक्स पर ही फोकस करें.  (Expected Topics for IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020 Based upon RRB PO Exam Analysis).

इन्हें भी पढ़ें :

Expected Topics for IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020

इस स्पेस में हम RRB PO परीक्षा विश्लेषण के आधार पर IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020 के अपेक्षित विषयों (Expected Topics) के बारे में डिस्कस करेंगे। परीक्षा की तारीख बहुत ही नजदीक है, इसलिए जरूर देखें कि इनमें से आप किसी भी टॉपिक को मिस न करें .

Subject Good Attempts IBPS RRB PO 2020 Exam
Reasoning Ability 26-34
Quantitative Aptitude 27-31
Total 59-63

Expected Quantitative Aptitude Topics for IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020

यदि हम क्वांट सेक्शन में पूछे गये प्रश्नों की बात की जाए, तो ट्रेंड पहले जैसा ही था, लेकिन maximum weightage जिस टॉपिक को जाता है वह है, Data Interpretation और Arithmetic Word Problems. इसके साथ ही, IBPS RRB PO परिक्षा में, नम्बर सीरीज से 3-5 Questions थे और  Quadratic equation से 5-7 Questions पूछे गये थे. 

Topics
No. of Questions (IBPS RRB PO 2020)
Level
Data Interpretation
12-15 Easy to Moderate
Quadratic Equation
5-7 Easy
Number Series
5
Easy
Arithmetic Word Problems
10-13
Easy to Moderate
Total
40
Moderate

Expected Reasoning Ability topics for IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020

बैंक परीक्षा में रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में Puzzles और Seating Arrangement के टॉपिक्स हमेशा देखे जाते हैं, तो इसलिए IBPS RRB PO Prelims exams इस बार भी देखे गये. रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का स्तर ईज़ी टू मॉडरेट ( Easy to Moderate) था। IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में विभिन्न टॉपिक्स के वेटेज की  details  नीचे तबल में दी गयी है, अब आप इसी के अनुसार अपने IBPS RRB Clerk exam की तैयारी करें :  

Topics No. of Questions Asked in IBPS RRB PO 2020 Level
Puzzles and Seating Arrangement 20-25 Moderate
Syllogism 05 Easy
Direction Sense 02-03 Easy
Coding Decoding 01-03 Easy
Direction Sense 02-03 Easy
Numeric Series 01-02 Easy
Total 40 Easy-Moderate

आपको अपनी तैयारी को फाइनल टच देते हुए, कम्प्लीट करना ज़रूरी है, साथ ही आपको जिन टॉपिक्स में प्रॉब्लम है, आपको उनमें  ज्यादा समय न देते हुए उन Topics को स्ट्रोंग कर लें, जो आपको बहुत अच्छे से Clear हैं, क्योंकी ऐसा भी हो सकता है कि आपके एग्जाम में भी वही टॉपिक आ जाए, जिसमें आपको ज्यादा समय लगता है , ऐसे में आपको उन सवालों से भी हाथ धोना पड़ सकता है, जो आपको आसान लगते हैं.   


Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020 के लिए RRB PO Exam Analysis पर आधारित Expected Topics | Latest Hindi Banking jobs_4.1