IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 (August) All Shifts: IBPS ने 8 और 14 अगस्त 2021 को, IBPS RRB क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) प्रीलिम्स की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कर लिया है. ये परीक्षाएं चार शिफ्टों में आयोजित की गयीं. हम यहाँ दोनों दिन यानी 08 अगस्त 2021 और 14 अगस्त 2021 को आयोजित की गयी IBPS RRB क्लर्क परीक्षा के चारों शिफ्ट के IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 (IBPS RRB Clerk exam analysis 2021) दे रहे हैं. जिससे आगामी परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे या तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इस बात का अन्ज़ादा लग जाए कि उनकी आगामी IBPS परीक्षाओं का लेवल या IMPORTANT TOPICS कौन से होंगे.
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स में केवल दो सेक्शन हैं, यानी; रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.
IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 45 मिनट का समय निर्धारित हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क पद की भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे यहां IBPS RRB क्लर्क परीक्षा की सभी शिफ्टों का IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 (IBPS RRB Clerk exam analysis 2021) देख सकते हैं. इस आर्टिकल में, आपको IBPS RRB क्लर्क परीक्षा का सटीक परीक्षा स्तर और गुड एटेम्पट की डिटेल दी जाएगी.
IBPS RRB CLERK PRELIMS 2021 | MEMORY BASED MOCK is LIVE NOW | Attempt for Free on Adda247 App
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021: All Shifts Exam Review For Prelims Exam
इस आर्टिकल में, आपको 8 और 14 अगस्त 2021 को होने वाली सभी शिफ्टों का सटीक IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 मिलेगा. इस साल IBPS रोजाना चार शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन कर रहा हैं. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 आपको प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव, सभी शिफ्ट में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर, प्रश्नों के स्तर को समझने में मदद करेगा.
Click Here to Download IBPS RRB Clerk Admit Card 2021
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 – 14th August 2021
यहां, स्टूडेंट्स 14 अगस्त 2021 को आयोजित की गई IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्टों का परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021: 14th August 2021 |
|
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 – 8th August 2021
यहां, स्टूडेंट्स 8 अगस्त 2021 को आयोजित की गई IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्टों का परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021: 8th August 2021 |
|
All Shift IBPS RRB PO Exam Analysis 2021(1st and 7th August)
IBPS RRB Clerk Previous Year Exam Analysis
IBPS RRB क्लर्क पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण से छात्रों को आगामी IBPS RRB क्लर्क के परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार में हुए बदलाव को समझने में मदद मिलेगी. पिछले वर्ष का परीक्षा विश्लेषण उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने वाले नए विषयों और प्रश्नों के स्तर के बारे में आईडिया देगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए तैयार रहना चाहिए. साल 2020 में, IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तीन दिन यानी 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी.
IBPS RRB Clerk Exam Analysis- 19th September 2020
नीचे IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020 की सभी शिफ्टों का परीक्षा विश्लेषण दिया गया है जो 19 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थीं.
IBPS RRB clerk (Office assistant ) Exam Analysis: 19th September 2020 | |
IBPS RRB PO Shift 1 Exam Analysis | IBPS RRB PO Shift 2 Exam Analysis |
IBPS RRB PO Shift 3 Exam Analysis | IBPS RRB Clerk Shift 4 Exam Analysis |
IBPS RRB Clerk Shift 5 Exam Analysis |
IBPS RRB Clerk Exam Analysis- 20th September 2020
नीचे IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020 की सभी शिफ्टों का परीक्षा विश्लेषण दिया गया है जो 20 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थीं.
IBPS RRB clerk (Office assistant ) Exam Analysis: 20th September 2020 | |
Exam Analysis Shift 1 | Exam Analysis Shift 2 |
Exam Analysis Shift 3 | Exam Analysis Shift 4 |
Exam Analysis Shift 5 |
IBPS RRB Clerk Exam Analysis- 26th September 2020
नीचे IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020 की सभी शिफ्टों का परीक्षा विश्लेषण दिया गया है जो 26 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थीं.
IBPS RRB clerk (Office assistant ) Exam Analysis: 26th September 2020 | |
Exam Analysis Shift 1 | Exam Analysis Shift 2 |
Exam Analysis Shift 3 | Exam Analysis Shift 4 |
Exam Analysis Shift 5 |
Are You Appearing for IBPS RRB Clerk Prelims 2021? Register With Us for Exam Analysis
FAQs: IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021
Q1. When will the IBPS RRB clerk prelims exam be conducted?
Ans. The IBPS RRB clerk prelims exam will be conducted on 8th and 14th August 2021.
Q2. How many shifts are there in the IBPS RRB Clerk prelims exam 2021?
Ans. There are four shifts in the IBPS RRB Clerk prelims exam 2021 on each day.
Q3. How many questions will be asked in the IBPS RRB Clerk Prelims exam 2021?
Ans. 80 questions will be asked in the IBPS RRB Clerk Prelims exam 2021.
Q4. How many marks will be deducted for a wrong answer?
Ans. 1/4 mark will be deducted for a wrong answer.
Q5. Is it necessary to clear sectional cut-off?
Ans. Yes, it is necessary to clear sectional cut-off to appear in the mains examination.