Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021...

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 (शिफ्ट-1, 14 अगस्त): Check Exam Analysis Review, Asked Questions

 

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 (शिफ्ट-1, 14 अगस्त): Check Exam Analysis Review, Asked Questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 शिफ्ट-1

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 Shift 1, 14th August: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) आज यानि 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के दूसरे और अंतिम दिन की परीक्षा का आयोजन कर रहा है, इससे पहले IBPS 8 अगस्त 2021 को 4 शिफ्टों में IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा का सफल आयोजन कर चुका हैं. IBPS ने अब IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के दूसरे दिन की शिफ्ट 1 का सफल आयोजन कर लिया है. वे सभी छात्र जो लंबे समय से परीक्षा के कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे थे अब परीक्षा में अपने एटेम्पट से संतुष्ट दिखें और कॉंफिडेंट लग रहे हैं. हमारी एक्सपर्ट टीम IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 परीक्षा केंद्र (exam venue) पर पहुंच गई है. अब उम्मीदवार यहां, परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, प्रश्नों के कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट की संख्या (type of questions asked, difficulty level of the questions, number of good attempts) को चेक कर सकते हैं.

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 शिफ्ट-1 (14th August): Difficulty Level

Sections

No. of Questions


Difficulty Level


Reasoning Ability

40


Easy


Quantitative Aptitude


40

Easy But Calculative

Overall

80


Easy

 

Click Here to Check IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis 2021 – All Shifts

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 शिफ्ट-1: Good Attempts

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 1 (14अगस्त) के गुड एटेम्पट नीचे दिए गए हैं. गुड एटेम्पट, कट-ऑफ नहीं है, क्योंकि इसे लेकर अक्सर स्टूडेंट्स कन्फूज हो जाते हैं. गुड एटेम्पट केवल परीक्षा में आपके द्वारा किए गए प्रयासों की सुरक्षित संख्या है जो आपको कट-ऑफ क्लियर करने में मदद करेंगे. IBPS RRB क्लर्क के सेक्शनल और ओवरआल गुड एटेम्पट नीचे टेबल में दिए गए हैं.

Sections

Good Attempts

Reasoning Ability

31-34

Quantitative Aptitude

28-32

Overall

63-68

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 (शिफ्ट-1, 14 अगस्त): Check Exam Analysis Review, Asked Questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 शिफ्ट-1 Section-Wise Analysis 2021 (14th August)

नीचे IBPS RRB क्लर्क परीक्षा का सेक्शनल-वाइज विश्लेषण दिया गया है. स्टूडेंट्स यहां दोनों सेक्शन यानी रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड का डिटेल परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं.

Reasoning Ability

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा पहली शिफ्ट के रीजनिंग सेक्शन का ओवरआल कठिनाई स्तर Easy यानि आसान  रहा. उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में रीजनिंग के विस्तृत विश्लेषण को चेक कर सकते हैं.

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 – Reasoning Ability

Topics

No. of Questions

Square Based Puzzle

5

box Based Puzzle (8
boxes)

5

Floor Based Puzzle: 7
Members

5

Order Ranking

5

Word Arrangement

1

Chinese Coding-Decoding

5

Syllogism

5

Direction and Distance

3

Alphanumeric Series

5

Number Pairing

1

Overall

40

Quantitative Aptitude

क्वांट सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर Easy But Calculative यानि आसान लेकिन गणनात्मक था, स्टूडेंट्स से मिले रिव्यू के अनुसार, परीक्षा में पार्टनरशिप, औसत, लाभ और हानि, समय और कार्य, नाव और धारा (Partnership, Average, Profit & Loss, Time & Work, Boat & Stream), आदि से प्रश्न पूछे गए थे. नीचे दी गई टेबल में परीक्षा का विस्तृत विश्लेषण दिया गया है

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 – Quantitative Aptitude

Topics

No. of Questions

Bar Graph DI

5

Tabular DI

5

Simplification

15

Quadratic Equation

5

Arithmetic (Question
from %, SI, CI, Ratio, Ages, Pipe & Cistern, Profit & Loss,
Mensuration, Boat & Streams, etc)

 

10

Overall

40

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis 2021: Video Analysis (14th August – Shift 1)

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 (August) All Shift – 8th August 2021

यहां, आप 8 अगस्त 2021 को आयोजित की गई IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्टों का परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं .


IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021: 8th August 2021


IBPS RRB Clerk Exam Analysis – Shift 1

IBPS RRB Clerk Exam Analysis – Shift 2

IBPS RRB Clerk Exam Analysis – Shift 3

IBPS RRB Clerk Exam Analysis – Shift 4



FAQs: IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021

Q1. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 का ओवरआल स्तर क्या था?

Ans. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 का ओवरआल स्तर आसान रहा.


Q2. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 के ओवरआल स्तर गुड एटेम्पट क्या हैं?

Ans. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 के ओवरआल गुड एटेम्पट 63-68 हैं.


Q3. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 के रीजनिंग सेक्शन का स्तर क्या था?

Ans. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 के रीजनिंग सेक्शन का स्तर आसान था.


Q4. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 के क्वांट सेक्शन का स्तर क्या था?

Ans. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 शिफ्ट-1 के क्वांट सेक्शन का स्तर Easy But Calculative यानि आसान पर समय लेने वाला था .

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *