Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट 2 परीक्षा...

IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट 2 परीक्षा विश्लेषण : 19 सितम्बर 2020 का IBPS RRB OA शिफ्ट 2 विश्लेषण

IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट 2 परीक्षा विश्लेषण : 19 सितम्बर 2020 का IBPS RRB OA शिफ्ट 2 विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB Clerk Shift 2 Exam Analysis:  IBPS RRB OA Shift 2 Analysis for 19 September 2020 in Hindi
 IBPS RRB Clerk Shift 2 Exam Analysis- अब IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट -2 खत्म हो चुकी है, तो यह समय है IBPS RRB Office Assistant Exam Review का! हम यहाँ IBPS RRB क्लर्क परीक्षा के पहले दिन यानी 19 सितंबर को आयोजित की गई आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की दूसरी  शिफ्ट  की विश्लेषण और समीक्षा लेकर आये हैं. 

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा शिफ्ट -2 (IBPS RRB Office Assistant 2020 Exam)

RRB Clerk Exam 2020 की आज पांच  शिफ्ट हैं, साथ ही RRB क्लर्क की परीक्षाओं को 3 दिन यानी 19, 20 और 26 सितम्बर 2020 तक आयोजित किया जाएगा, ताकि किस भी सेंटर पर overcrowding न हो. आज की पहली शिफ्ट की बात की जाए, तो इसमें पूछे गये प्रश्न आसान स्तर के थे. चलिए, अब देखते हैं दूसरी शिफ्ट यानी 

 IBPS RRB Clerk Shift 2 में पूछे गये प्रश्न किस प्रकार और किस लेवल के थे, हम नीचे 19 सितंबर को आयोजित की गई आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट -1 परीक्षा 2020 की रीजनिंग और क्वांट सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों के टाइप (types of questions asked in the reasoning and numerical ability sections ) दे रहे हैं।

 

आज के दिन की शिफ्ट की टाइमिंग इस प्रकार हैं :  

  • Shift-1: 7:30 AM
  • Shift-2: 9:45 AM
  • Shift-3: 12:00 PM
  • Shift-4: 2:15 PM
  • Shift-5: 4:30 PM

 


IBPS RRB Clerk Exam Review: Shift-2 (19th September 2020)

शिफ्ट -1 की तुलना में इस शिफ्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार में कोई बदलाव नहीं देखा गया, दोनों सेक्शन,  reasoning और numerical ability आसान थे और छात्रों ने अच्छी संख्या में प्रश्न  attempt किये।

ओवरऑल एनालिसिस और अच्छे प्रयास (Overall Analysis & Good Attempts) – IBPS RRB OA Prelims 2020


IBPS RRB Office Assistant Exam (आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा) की दूसरी shift में शामिल होने वाले की ओर से शेयर किया गया है, जिसके अनुसार, लेवल आसान था और उनमें से अधिकतर जिनकी प्रैक्टिस अच्छी थी, उन्होंने  good accuracy के साथ 75+ questions अटेम्प्ट किये। ऐसे में, अक्सर देखा जाता है कि जब परीक्षा का स्तर आसान होता है, तो attempts भी जयादा होते हैं, लेकिन हम छात्रों को सलाह देते हैं कि वे प्रश्नों को good accuracy के साथ ही करें।

Subject Good Attempts
Reasoning Ability 32 – 38
Numerical Ability 28 – 35
Total 68 – 75

Also Check,

 

IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020 in Hindi

तार्किक क्षमता  : Reasoning Ability (Easy) 

शिफ्ट -2 में रीजनिंग सेक्शन आसान था और इसमें पज़ल्स और बैठक व्य्वस्था के 4 सेट थे :  –

  • Month based puzzle
  • Linear Seating Arrangement with 7 people facing north
  • Linear Seating Arrangement with uncertain number of people
  • Circular Seating Arrangement, all facing inside the circle
Topics No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 20
Easy to Moderate
Alphabet Based 2 Easy
Alpha  Numeric 1 Easy
Syllogism 5 Easy
Order and Ranking 5 Easy
Inequality 5 Easy
Miscellaneous 2 Easy
Total 40 Easy


संख्यात्मक अभियोग्यता : Numerical Ability (Easy)

 IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट -2 परीक्षा के न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार पहली शिफ्ट में पूछे गए प्रश्नों के टाइप और पैटर्न जैसे ही थे। सरलीकरण (simplification) के 10 प्रश्न थे, जो बहुत आसान थे और arithmetic word problems ( अंकगणित शब्द समस्याएं) भी बहुत आसान थीं। डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation) के 2 सेट थे जिसमें प्रत्येक सेट में 5 प्रश्न थे- 

  • Bar Graph
  • Tabular DI
Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 10
Easy to Moderate
Missing Number Series 5 Easy
Simplification 10
Easy
Arithmetic Word Problems 15 Easy to Moderate
Total 40
Easy

Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020

IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट 2 परीक्षा विश्लेषण : 19 सितम्बर 2020 का IBPS RRB OA शिफ्ट 2 विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Also Check,

IBPS RRB Clerk Exam Analysis- Frequently Asked Questions

Q. How was the IBPS RRB OA Prelims Shift-2 Exam held on 19 September?

Ans. The exam was easy and similar to the previous shift.

Q. What are the good attempts for 2nd shift?

Ans. 68 – 75

Q. Were there any changes in the shift 2 exam review?

Ans. No there were no changes when compared to the previous shift.

Q. What was the level of puzzles and seating arrangement questions?

Ans. The level of puzzles was very easy and there were 4 sets of puzzles and seating arrangement in shift 2.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *