Hello Aspirants,
जैसा कि आप सभी जानते है कि इंस्टिट्यूट बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 08 अगस्त 2021 को 4 शिफ्टों में IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2021 का आयोजन किया है. हम आपको IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2021 परीक्षा के पहले दिन 8 अगस्त के बाद IBPS अब 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा. Adda247, आज इस आर्टिकल में उन सभी उम्मीदवारों की मदद करने के लिए IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के लिए MEMORY BASED MOCK दे रहा है, जो आगामी IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2021 परीक्षाओं में शामिल होंगे.
मॉक Adda247 ऐप अब लाइव कर दिया गया हैं. स्टूडेंट्स इसे Adda247 ऐप और वेब पर से एटेम्पट कर सकते हैं. इसलिए वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक ADDA247 ऐप डाउनलोड नही किया है, उन्हें इस आर्टिकल में दिए लिंक से अभी इसे डाउनलोड कर लेना चाहिए.
हमने अक्सर देखा है कि आगामी शिफ्टों या दिनों में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में यह जानने की बड़ी उत्सुकता रहती है कि परीक्षा कैसी रही और इसमें किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?
सभी उम्मीदवारों को इन सभी प्रश्नों का आईडिया लेने के लिए, मेमोरी बेस्ड मॉक को एटेम्पट करना चाहिए , जिसे अब LIVE कर दिया गया हैं.
IBPS RRB CLERK PRELIMS MEMORY BASED MOCK
मॉक अब LIVE – लाइव कर दिया होगा. इसे हमारे परीक्षा विशेषज्ञों और छात्रों से 8 अगस्त 2021 को आयोजित IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के आधार पर तैयार किया गया है.
Steps to Attempt the IBPS RRB Clerk 2021 Prelims Memory Based Mock
Step 1: Download Adda247 App.
Step 2: Go to the Quizzes section.
Step 3: Then, Click on Full-Length Tests.
Step 4: Here, you will get the ‘IBPS RRB Clerk Prelims: 8th August 2o21’. (Live Now)
Step 5 : Click on the link and attempt it for free.
Click Here to Check IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2021 (August) All Shift