Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Office Assistant Shift 1...

IBPS RRB Office Assistant Shift 1 Exam Analysis 19 सितम्बर 2020 LIVE UPDATES, यहाँ देखें

 

IBPS RRB Office Assistant Shift 1 Exam Analysis 19 सितम्बर 2020 LIVE UPDATES, यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा : शिफ्ट 1 (19 सितम्बर 2020)  in Hindi

IBPS RRB Clerk Shift-1 Analysis 2020:  IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की पहली शिफ्ट कुछ ही देर में समाप्त होने वाली है और candidates भी अब exam centre से बाहर आने लगेंगे. हमारी टीम पेपर देकर लौट रहे candidates के साथ Exam Review के लिए सेंटर के बाहर तैयार है RRB Clerk Exam 2020 की आज पांच  शिफ्ट हैं, साथ ही RRB क्लर्क की परीक्षाओं को 3 दिन यानी 19, 20 और 26 सितम्बर 2020 तक आयोजित किया जाएगा, ताकि किस भी सेंटर पर overcrowding न हो. कुल मिलाकर  IBPS RRB Clerk Prelims Exam in Shift-1 का स्तर आसान था और पूछे गए प्रश्नों का स्तर पिछले सप्ताह के IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा की तुलना में बहुत आसान था। IBPS ने पिछले सप्ताह (12 और 13 सितंबर को) IBPS RRB PO के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी और उस परीक्षा का स्तर भी औसतन सभी शिफ्टों में easy to moderate  था। ये ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बहुत helpful होगा , जिन्हें, अगली शिफ्टों या अगली dates पर एग्जाम देने जाना है।  आपको बता दें कि IBPS ने परिक्षा देने आने वाले स्टूडेंट्स के लिए COVID-19 guidelines जारी की हैं, जिन्हें हर स्टूडेंट को फॉलो करना होगा।  


IBPS इस साल एक दिन में 5  शिफ्टों में परीक्षा आयोजित कर रहा है और हम यहाँ आपको आज की सभी Shifts के Exam Analysis and Good Attempts देंगे। यह IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण, IBPS RBB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले candidates के लिए हेल्पफुल होगा। हम नीचे 19 सितंबर को आयोजित की गई आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट -1 परीक्षा 2020 की रीजनिंग और क्वांट सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों के टाइप (types of questions asked in the reasoning and numerical ability sections ) दे रहे हैं।

 

The shifts for the day are as follows

  • Shift-1: 7:30 AM
  • Shift-2: 9:45 AM
  • Shift-3: 12:00 PM
  • Shift-4: 2:15 PM
  • Shift-5: 4:30 PM

Live Updates- IBPS RRB Exam Analysis and Review: Shift 1 (19th September 2020)  

 हमारे साथ जुड़े रहें क्योंकि हमारी टीम सीधे उन उम्मीदवारों से लाइव अपडेट ले रही है, जो IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2020 की पहली शिफ्ट की परीक्षा में शामिल हुए थे। हम आपको बताएंगे कि परीक्षा का स्तर क्या था और कौन सा टॉपिक किस सेक्शन में अधिक पूछा गया था और कितने और कैसे प्रश्न थे।

Keep refreshing this page to get the live updates directly from the exam

 ground to your screen. 

IBPS RRB Clerk Exam
Analysis and Review: Shift 1 (19th September 2020)

 IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और परीक्षा का समग्र स्तर आसान था। जिन छात्रों ने अच्छा अभ्यास किया है, वे भी अच्छी सटीकता के साथ शिफ्ट -1 परीक्षा में 70 से अधिक प्रश्नों का प्रयास करने में सक्षम थे। यहां अच्छे प्रयासों (good attempts) के साथ विस्तृत आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण (IBPS RRB Clerk Exam Analysis ) दिया जा रहा है।

Overall Analysis &
Good Attempts- IBPS RRB Clerk Prelims 2020

हमारी टीम ने 19 सितंबर को आयोजित IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Shift-1(IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण शिफ्ट -1) को कवर कर लिया है और इस शिफ्ट में आयोजित परीक्षा का स्तर बहुत आसान था। छात्रों ने अच्छी संख्या में प्रश्नों को Attempt किया है और विश्लेषण के साथ-साथ अनुभागवार अच्छे प्रयास (section-wise good attempt along with the analysis) भी हैं…

Subject

Good Attempts

Reasoning Ability

29 – 37

Quantitative Aptitude

27 – 34

Total

66 – 72

Also Check,

·        
IBPS RRB Clerk Prelims Online Coaching Classes for 3 Memory Based Mock
Test & Live Discussion | Bilingual

·        
IBPS RRB Clerk Prelims Online
Coaching Classes for Memory Based Mock Test & Live Discussion | Bilingual

IBPS RRB Office
Assistant Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020

Reasoning Ability (Easy)

रीजनिंग सेक्शन में पूछे ये प्रश्नों का लेवल भी बहुत आसान था, इसमें पज़ल्स और बैठक व्यवस्था के 5 सेट थे जो इस प्रकार थे –

·        
Square Seating
Arrangement- single variable

·        
Month Based Puzzle with
3 variables- 3 months, 2 days, 6 people

·        
Linear Seating
Arrangement with 7 people all facing north

·        
Linear Seating
Arrangement with uncertain number of people (3 questions)

·        
Comparison Puzzle (2
questions)

Topics

No. of Questions

Level

Puzzle and Seating Arrangement

20

Easy to Moderate

Direction Sense

3

Easy

Alphabet Series

5

Easy

Alpha  Numeric

5

Easy

Syllogism

5

Easy

Order and Ranking

2

Easy

Total

40

Easy

Numerical Ability (Easy)

Topics

No. of Questions

Level

Data Interpretation

10

Easy to Moderate

Missing Number Series

5

Easy

Simplification

10

Easy

Arithmetic Word Problems

15

Easy

Total

40

Easy

 







न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन का स्तर भी रीजनिंग सेक्शन की तरह बहुत आसान था और जिन स्टूडेंट्स ने अच्छी प्रैक्टिस की थी, वे इस सेक्शन में 35 से 38 प्रश्नों को सटीकता के साथ एटेम्पट कर सकते हैं। इस बदलाव में डेटा इंटरप्रिटेशन के 2 सेट थे- टेबुलर और लाइन ग्राफ, प्रत्येक सेट में 5 प्रश्न थे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *