Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk 3rd Shift Exam...

IBPS RRB Clerk 3rd Shift Exam Analysis 2020 : 20 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 3 परीक्षा की समीक्षा

IBPS RRB Clerk 3rd Shift Exam Analysis 2020 : 20 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 3 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS RRB Clerk Exam Analysis and Exam Review Shift-3-  IBPS RRB Office Assistant Exam Analysis Shift -3, 20 sep 2020 – आज IBPS RRB Office Assistant Exam का दूसरा दिन है. हम यहाँ 20 सितम्बर को आयोजित होने वाली IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट शिफ्ट 3 परीक्षा विश्लेषण ले कर आये हैं. जिससे आगामी शिफ्ट और 26 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को मदद मिल सके. इसके साथ ही आगामी अन्य किसी bank exam में जो उम्मीदवार बैठने उनके लिए भी यह IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण मददगार होगा. हम इस शिफ्ट का detailed exam analysis और good attempts यहाँ बताएँगे. इस शिफ्ट में बैठने वाले उम्मीदवारों के अनुसार IBPS RRB PO Prelims Shift-3 का समग्र स्तर ( overall level) आसान था. इस परीक्षा में 2 सेक्शन थे – रीजनिंग एबिलिटी(Reasoning Ability) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड(Quantitative Aptitude). इस वर्ष की परीक्षा में और साथ ही दोनों वर्गों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. 


IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (19 और 20 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts


Overall Analysis & Good Attempts- IBPS RRB OA Exam Analysis

IBPS RRB Office Assistant  परीक्षा की इस शिफ्ट  उपस्थित होने वाले छात्रों के अनुसार परीक्षा का स्तर आसान(easy level) का था और जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा की प्रिपरेशन अच्छे से की है वो आसानी से  75+ प्रश्नों को good accuracy के साथ attempt कर सकते थे. उम्मीदवारों को इस परीक्षा में एक्यूरेसी के साथ अधिक से अधिक प्रश्नों का  प्रयास करना चाहिए. यहाँ हम अनुभाग वार अच्छे प्रयास के साथ-साथ समग्र प्रयास बता रहे हैं, तो परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के अनुसार हैं.


Subject Good Attempts
Reasoning Ability 36-40
Quantitative Aptitude 34-38
Total 70-76

Also Check,

IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020

यहाँ हम इस शिफ्ट के प्रत्येक सेक्शन में पूछे जाने वाले टॉपिक्स और प्रश्नों की संख्या का विस्तृत वर्णन कर रहे हैं. 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis for Reasoning Ability (Easy)

20 सितंबर को IBPS RRB PO Shift -3 परीक्षा में शामिल होने स्टूडेंट्स के अनुसार रीजनिंग सेक्शन काफी आसान था. परीक्षा में पूछी जाने वाले पज़ल्स निम्नलिखित थी:

  • Square Based Puzzle
  • Floor Based Puzzle-7 Person
  • Circular Arrangement

The following table depicts the questions asked in the 3rd shift of the exam-

Topics No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 15 Easy to Moderate
Miscellaneous 5 Easy
Direction Sense 2 Easy
Syllogism 3 Easy
Inequality 5 Easy
Alpha Numeric Series 10 Easy
Total 40 Easy

Quantitative Aptitude (Easy)

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का स्तर कुल मिलाकर मध्यम से आसान था. IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की शिफ्ट 3 में पूछे गए प्रश्नों का वर्णन यहाँ किया गया है. DI के 2 सेट थे – बार ग्राफ और Tabular

Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 10 Easy to Moderate
Wrong Number Series 5 Easy
Simplification 10 Easy
Arithmetic Word Problems 15 Easy to Moderate
Total 40 Easy to Moderate

Team Bankersadda wishes you all the best for the exam in upcoming shifts!!! 


Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020

IBPS RRB Clerk 3rd Shift Exam Analysis 2020 : 20 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 3 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Frequently Asked Questions

Q. What was the exam level of Shift-3 of IBPS RRB Clerk 2020 on 20th 2020?

Ans. The exam level as reported by the candidates is Easy.

Q. How many Puzzles were in shift-3 on 20th September?

Ans. There were 3 Puzzles in Shift-3 on 20th September.

Q. How many Data Interpretation Sets were there in Shift-3 on 20th September?

Ans. There were 2 Set of Data Interpretations.

IBPS RRB Clerk 3rd Shift Exam Analysis 2020 : 20 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 3 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_4.1