Direction (1-5)- निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और पांच व्यक्ति अर्थात A, B, C, D और E पहली पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. P, Q, R, S और T दूसरी पंक्ति में बैठे हैं और वे दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. इसलिए दी गई व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठा सदस्य दूसरी पंक्ति में बैठे सदस्य के सामने बैठा है.
S पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. दो व्यक्ति S और C के सामने बैठे व्यक्ति के मध्य बैठे हैं. B, C के ठीक दायें बैठा है. R, A की ओर उन्मुख है. R उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है जो D की ओर उन्मुख है. Q और T एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. दो से अधिक व्यक्ति B और D के मध्य बैठे हैं. Q, C के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति A के ठीक दायें बैठा है?
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति P की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
Q4. Q और D की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Q5. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्तियों का जोड़ा अंतिम छोरों पर बैठा है?
Q6. यदि शब्द ORANGE के सभी वर्णों को वर्णक्रम के अनुसार बाएं से दायें इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिस से एक व्यवस्थित स्वर के बाद व्यंजन, दूसरे स्वर के बाद एक व्यंजन हो और इसी प्रकार आगे. इस व्यवस्था के बाद G और R के मध्य कितने वर्ण होंगे?
Obtained word- AGENOR
Q7. यदि संख्या 476592418 में, तीन से कम मान वाली प्रत्येक अंक में 5 जोड़ा जाए और तीन से अधिक मान वाली प्रत्येक अंक में से 2 घटाया जाए तो निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावृति होगी?
Obtained Number- 254377266
Q8. यदि दिया गया समीकरण W=L≥O=M>U≥C>H≥Q>P निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?
Q9. यदि शब्द ‘SIGNIFICANT’ में यदि प्रत्येक वर्ण को बाएँ से दायें वर्ण क्रम अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा?
Obtained word-ACFGIIINNST
Q10.नीचे दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
IR10 KP12 MN14 OL16 ?
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Bell Ring Horn’ को ‘le ng nr’ लिखा जाता है,
‘Stop Horn Please’ को ‘ng op se’ लिखा जाता है,
‘Go right Left’ को ‘on mg tf’ लिखा जाता है
‘Stop Right Now’ को ‘op mg ow’ लिखा जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Please’ का कूट क्या है?
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘Right’ का कूट क्या है?
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘left’ का कूट क्या है?
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘Stop Horn Ring’ का कूट क्या है?
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘take left’ का कूट क्या होगा?
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam