प्रिय पाठको!!
IBPS RRB की अधिसूचना जल्दी ही जारी होने वाली है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-10) : नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए. कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी. दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए.
यह उन दिनों की बात है जब अमेरिकी कारोबारी किंग सी जिलेट आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. अक्सर उनके पास खाने को पैसे तक नहीं रहते थे. वह जैसे-तैसे गुजारा कर रहे थे. शुरू में कुछ दोस्तों ने उनकी मदद की पर बाद में उन्होंने भी मुँह फेरना शुरू कर दिया. जिलेट अपने लिए कोई काम ढूँढ रहे थे. काम की तलाश में वह सुबह निकल जाते और थके-मांदे देर रात को वापस आते. आखिरकार एक दिन उन्हें एक कंपनी में क्लर्क का काम मिल गया. वे मन लगाकर अपना काम करने लगे.
एक दिन उस्तरे से शेविंग करते समय उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. उस्तरे की धार निकल चुकी थी और वह बमुश्किल ही काम करता था. उस दिन जिलेट ने सोचा कि दाढ़ी बनाने की परेशानी दूर करने के लिए क्या कोई तकनीक नहीं ईजाद की जा सकती. उसी समय उन्हें ब्लेड बनाने का ख्याल आया मगर उस समय पैसों की कमी के कारण वह उसके लिए जरूरी मशीन खरीदने में असमर्थ थे. लेकिन जिलेट पर ब्लेड बनाने की धुन सवार हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने कर्ज लेकर मशीन खरीदी. फिर वे ब्लेड बनाने में जुट गए. उन्हें सफलता नहीं मिली और वे पूरी तरह कर्ज में डूब गए. लोग उन पर हँसते थे. मगर इतने मुश्किल समय भी जिलेट ने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम में पूरी तन्मयता से लगे रहे.
उन्हें अपने ऊपर भरोसा था. अखिरकार उन्होंने ब्लेड बनाने में सफलता प्राप्त कर ही ली. कुछ समय में उनके द्वारा बनाए गए ब्लेडों की पूरी विश्व में धूम मच गई. उनके पास दौलत और शोहरत दोनों आ गई. आज भी उनके बनाए ‘जिलेट ब्लेड’ की पूरी दुनिया में जबर्दस्त मांग है. उनके बनाए ब्लेड के कारण उन्हें आज भी लोग याद करते हैं.
Q1. शेविंग करते समय जिलेट को क्यों परेशानी हुई थी?
(a) उस्तरा टूट गया था
(b) उस्तरे की धार निकल चुकी थी
(c) उनका आइना टूट गया था
(d) उन्हें उस्तरा लगने से खून निकल आया था
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. जिलेट किस देश के कारोबारी थे?
(a) ब्रिटेन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कीनिया
(d) न्यूजीलैंड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जिलेट अपनी जिंदगी में किस दौर से गुजर रहे थे?
(a) आर्थिक तंगी
(b) व्यस्तता
(c) खुशहाली
(d) अस्वस्थता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जिलेट नौकरी मिलने पर कैसे काम करते थे?
(a) बहुत धीरे से
(b) बहुत तेजी से
(c) मन लगाकर
(d) कामचोरी करते थे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दाढ़ी बनाने की परेशानी दूर करने के लिए जिलेट ने क्या सोचा?
(a) तकनीक ईजाद करने की संभावना के बारे में
(b) सैलून में दाढ़ी के बारे में
(c) दाढ़ी बढ़ाने के बारे में
(d) नया उस्तरा खरीदने के बारे में
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. जिलेट को क्या काम मिला था?
(a) जूते बेचने का
(b) दुकान की सफाई का
(c) कार चलाने का
(d) चौकीदारी का
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘मुश्किल’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) दुशवार
(b) कठिन
(c) (a)और (b) दोनों
(d) नागवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘शोहरत’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौनसा नहीं है?
(a) ख्याति
(b) कीर्तिमान
(c) प्रसिद्धि
(d) प्रतिष्ठा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘हिम्मत’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) हौसला
(b) साहस
(c) जोश
(d) (a), (b), और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘समय’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) काल
(b) वक्त
(c) समां
(d) वेला
(e) सभी (a) से (d)
निर्देश (11-20) : नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है।
आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है.
एक बार (11) दार्शनिक सुकरात अपने (12) से घिरे (13) थे. तभी उनका एक पुराना अनुयायी सूदन वहाँ (14) और पीछे की ओर चुपचाप बैठ गया. सुकरात की नजर उस पर (15) तो वह आश्चर्यचकित होकर बोले- अरे सूदन तुम (16) कमजोर और सुस्त क्यों दिख रहे हो? सदन तनिक आवेश (17) बोला-गुरूदेव मेरा प्रतिद्वंद्वी हर (18) में प्रगति कर रहा है। वह हर स्तर पर मुझसे (19) निकला जा रहा है. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. उसके (20) नफरत की आग मुझे झुलसा रही है. आप ही बताएँ मैं क्या करूँ?
Q11. (a) कुख्यात्
(b) आबाद
(c) बरबाद
(d) प्रख्यात्
(e) बुजुर्ग
Q12. (a) नौकरों
(b) पड़ोसियों
(c) पशुओं
(d) मालिकों
(e) प्रशंसकों
Q13. (a) बैठे
(b) गड़े
(c) सोए
(d) रोते
(e) पडे़
Q14. (a) दिखा
(b) आया
(c) रहा
(d) खाया
(e) सोया
Q15. (a) झुकी
(b) रही
(c) पड़ी
(d) बिछी
(e) हटी
Q16. (a) क्रोधित
(b) बाधित
(c) रूठे
(d) इतने
(e) कितने
Q17. (a) भर
(b) कर
(c) द्वारा
(d) साथ
(e) में
Q18. (a) क्षेत्र
(b) शहर
(c) मुहल्ले
(d) इलाके
(e) गांव
Q19. (a) नीचे
(b) आगे
(c) दांए
(d) बांए
(e) पीछे
Q20. (a) ओर
(b) तरफ
(c) प्रति
(d) आगे
(e) साथ
-
सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी