1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी:...

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019

प्रिय उम्मीदवारों ,
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz

परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी को आंके:


Q1. 54 सेमी वाले आन्तरिक व्यास के एक गोलार्द्ध कटोरे में एक तरल है, इस तरल को एक 3 सेमी त्रिज्या और 6 सेमी ऊँचाई वाली बेलनाकार बोतल में भरा जाता है। कटोरे को खाली करने के लिए कितनी बोतलों की आवश्यकता हैं?  
(a) 221
(b) 343
(c) 81 
(d) 243
(e) 283

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q2. एक आयताकार खेत का क्षेत्रफल, एक वर्गाकार खेत का तीन गुना है। आयताकार खेत की लम्बाई 40 सेमी और चौड़ाई वर्ग की भुजा की  3/2 गुना है। दोनों खेतों को 12.5 प्रति वर्ग मीटर की दर से पथरीला बनाने की लागत का योग और 7.25 प्रति मीटर की दर से दोनों खेतों पर बाड़ लगाने की लागत के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए। 
 (a) 20000 रूपए, 445 रूपए
(b)  24000 रूपए, 435 रूपए
(c) 24000 रूपए, 445 रूपए
(d)20000 रूपए, 435 रूपए 
(e) इनमें से कोई नहीं 

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q3. एक खाली अर्धगोलाकार बर्तन के आन्तरिक और बाह्य व्यास क्रमशः 24 सेमी और 25 सेमी हैं। सतह की 1 वर्ग सेमी पेंटिंग की लागत 0.05 रूपए है, तो पूरे बर्तन पर पेंटिंग की कुल अनुमानित लागत ज्ञात कीजिए।  
(a)100 रूपए
(b) 86 रूपए
(c) 184 रूपए
(d)96 रूपए
(e)108 रूपए

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1


Q4. एक आयताकार प्लॉट के मध्य में प्लाट की चौड़ाई के समानांतर प्लाट के मध्य एक कंक्रीट पथ है। शेष प्लाट एक लॉन की तरह प्रयोग किया जा रहा है, जिसका क्षेत्रफल 240 वर्ग मीटर है। यदि पथ की चौड़ाई 3 मीटर है और प्लाट की लम्बाई इसकी चौड़ाई से 2 मीटर अधिक है, आयताकार प्लॉट का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए? (वर्ग मीटर में)  
(a) 255
(b) 168
(c) 288
(d) 360
(e) 224
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1


Q5. एक छोर पर एक अर्धगोलाकार कटोरे के साथ बने एक बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 2552 वर्ग सेमी है। यदि बेलन की ऊँचाई 8 सेमी है तो ठोस वस्तु का आयतन ज्ञात कीजिए। (घन सेमी में)
 (a) 10443 1/3
(b) 10677 1/3
(c) 10547 1/3
(d) 10977 1/3
(e) 10787 1/3

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Q6. एक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल, एक अर्धगोले के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल से 423.5 वर्ग सेमी कम है। यदि अर्धगोले और गोले की त्रिज्या के मध्य अनुपात 3:2 है, तो अर्धगोले की त्रिज्या ज्ञात कीजिए। 
 (a) 5.5 सेमी
(b) 5 सेमी
(c) 4 सेमी
(d) 7 सेमी
(e) 10.5 सेमी

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q7. एक खेत का आयाम 20 मी और 9 मी हैं। क्षेत्र के एक कोने से 10 मी लम्बा, 4.5 मी चौड़ा और 3 मी गहरा एक गड्ढा खोदा जाता है और मिट्टी (कीचड़) को निकाला गया है जो समान रूप से शेष क्षेत्र में फैला दी जाती है। इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप क्षेत्र की ऊँचाई में कितनी वृद्धि होगी?
(a) 1.5 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 4 मीटर
(e) 1 मीटर

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Q8. यदि एक बेलन का आयतन और वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल क्रमशः 616 घन मी और 352 वर्ग मी हैं, तो बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। (वर्ग मी में) 
(a) 429
(b) 419
(c) 435
(d) 421
(e) 417

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Q9. एक बेलनाकार जार, जिसके आधार की त्रिज्या 15 सेमी है, उसे 20 सेमी की ऊँचाई तक पानी से भरा है। एक 10 सेमी त्रिज्या वाली ठोस लोहे की गोलाकार गेंद पानी में पूरी तरह से डूबने के लिए गिराई जाती है। पानी के स्तर में हुई वृद्धि (सेमी में) ज्ञात कीजिए।   

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1


Q10. एक 14 सेमी लम्बे धात्विक बेलनाकार पाइप की बाह्य और आन्तरिक सतह के मध्य अंतर 44 वर्ग सेमी है। यदि पाइप धातु के 99 घन सेमी का बना है। पाइप की बाह्य त्रिज्या ज्ञात कीजिए।  
 (a) 2 सेमी
(b) 2.5 सेमी
(c) 4 सेमी
(d) 5 सेमी
(e) 3 सेमी

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Direction (11 – 15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा? 


Q11.   1799.98 का 66.99% + (?)2 +  599.99 का 6.98 %  = (37.98)2
(a) 10
(b) 14
(c) 18
(d) 22
(e) 26

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1


Q12.

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

(a) 280
(b) 308
(c) 336
(d) 252
(e) 224

 IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1


Q13. 

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1

(a) 12
(b) 16
(c) 19
(d) 25
(e) 29

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Q14.

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_21.1

(a) 864
(b) 816
(c) 768
(d) 720
(e) 672

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_22.1


Q15.     587.99 + 233.99 – ? = 4999.93 का 13.98 % 
(a) 98
(b) 84
(c) 122
(d) 72
(e) 108

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_23.1

You may also like to Read:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_24.1IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 30 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_25.1