Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31...

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_2.1
परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 31 अक्टूबर2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.

Q1. यदि चक्रवृद्धि ब्याज 10% प्रतिवर्ष और साधारण ब्याज 11% प्रतिवर्ष है, तो 15346 रुपये की एक  राशि पर 3 साल के बाद प्राप्त ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए? (समान राशि को चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज दोनों पर निवेश किया जाता है)
(a) 24.546 रूपए 
(b) 12.244 रूपए
(c) 15.346 रूपए
(d) 30.692 रूपए
(e) 14.231 रूपए
Q2. तीन साल के लिए 10% वार्षिक दर से 5000 रुपये की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a)1565 रुपए 
(b)1445 रुपए
(c)1210 रुपए
(d)1655 रुपए
(e) 1855 रुपए
Q3. तिमाही रूप से सयोंजित, 9 महीनों के लिए 20% वार्षिक दर से 30000 रूपए की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 5072.40 रूपए 
(b) 4978.50 रूपए
(c) 5254.55 रूपए
(d) 4674.25 रूपए
(e) 4728.75 रूपए
Q4. साधारण ब्याज पर 20 वर्षों में एक निश्चित राशि स्वयं की 8 गुना हो जाती है। साधारण ब्याज की समान दर पर यह कितने वर्षों में स्वयं की 22 गुना हो जाएगी?
(a) 60 वर्ष 
(b) 50 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 66.66 वर्ष
(e) 52 वर्ष
Q5. आर्यन 25% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर 847 रुपये और वीर 15% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर 1089 रुपये उधार लेता है। उनके द्वारा उधार ली गई राशि कितने वर्षों में बराबर हो जाएगी?
(a)3 वर्ष 
(b)4 वर्ष
(c)7 वर्ष
(d)5 वर्ष
(e)6 वर्ष
Q6. तीन वर्षों के लिए दो अलग-अलग स्रोतों से 12100 रूपए पर साधारण ब्याज का अंतर 72.6 रूपए है। ब्याज दरों की दर का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a)0.5%
(b)0.2%
(c)0.4%
(d)0.75%
(e)0.55%
Q7. एक निश्चित राशि  1/9  वर्षों में स्वयं का 31/30 भाग हो जाती है। साधारण ब्याज की दर ज्ञात कीजिये।
(a)30%
(b)20%
(c)25%
(d)32%
(e)19%
Q8. एक मिश्रण में शराब और पानी 7: 1 के अनुपात में है। 6 लीटर पानी के मिलाने पर, शराब और पानी का अनुपात 4: 1 हो जाता है। वास्तविक मिश्रण में अल्कोहल की मात्रा है:
(a) 48 लीटर 
(b) 40 लीटर 
(c) 56 लीटर 
(d) 60 लीटर 
(e) 58 लीटर 
Q9. एक बर्तन में 88 लीटर मिश्रण है, जिसमें 4-भाग दूध और 7-भाग पानी है। मिश्रण की कितनी मात्रा को दूध के साथ बदला जाना चाहिए ताकि दूध और पानी का अनुपात 23:21 हो जाए?
(a)13 लीटर 
(b)11 लीटर
(c)22 लीटर
(d)33 लीटर
(e)29 लीटर
Q10. किसी 120 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3: 5 है। मिश्रण में कितने लीटर दूध मिलाया जाना चाहिए ताकि दूध और पानी का अनुपात उलटा (reverse) हो जाए?
(a) 72 लीटर 
(b) 64 लीटर
(c) 56 लीटर
(d) 76 लीटर
(e) 80 लीटर
Q11. एक मिश्र धातु में सिल्वर और कॉपर 3: 7 के अनुपात में हैं और एक अन्य मिश्र धातु में सिल्वर और कॉपर 7: 8 के अनुपात में हैं। यदि दोनों मिश्र धातुओं की समान मात्रा को एक साथ पिघलाया जाता है, तो परिणामी मिश्र धातु में सिल्वर और कॉपर का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)23:37
(b)23:33
(c)21:37
(d)23:29
(e)27:37
Q12. तीस रूपए प्रति किग्रा दर वाले 50 किग्रा चावलों में 20 रूपए प्रति किग्रा वाले कितने किग्रा  चावल मिलाए जाने चाहिए ताकि इस मिश्रण को 28 रूपए प्रति किग्रा की दर से बेचने पर 12% लाभ प्राप्त हो सकें। 
(a) 45 किग्रा 
(b) 50 किग्रा
(c) 55 किग्रा
(d) 47 किग्रा
(e) 52 किग्रा
Direction (13- 15): इन प्रत्येक प्रश्नों में, दो समीकरण  I और II दी गई हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और निम्नलिखित विकल्पों में से उत्तर दीजिए- 
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_3.1
(a)यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि  x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_4.1
(a)यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि  x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(a)यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि  x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 

SOLUTIONS:

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_8.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_10.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_11.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_12.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_13.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_14.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_15.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_16.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_17.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_18.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 31 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_19.1



If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:

&t=1172s

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *