Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Cut Off 2023

IBPS PO प्रीलिम्स कट-ऑफ 2023 जारी, देखें परीक्षा में प्राप्त मार्क्स

IBPS PO Prelims Cut Off 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल एंड सेलेक्शन ने 25 अक्टूबर 2023 IBPS PO कट ऑफ 2023 (IBPS PO Cut Off 2023), स्कोर कार्ड 2023 के साथ जारी कर दी है. आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर IBPS PO कट ऑफ 2023 (IBPS PO Cut Off 2023) जारी की है. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स के लिए कट ऑफ अंक विभिन्न कारकों जैसे रिक्तियों की संख्या, प्रश्नों के स्तर और विभिन्न मापदंडों के अनुसार तैयार किए गए हैं. यहां, आप एक तालिका में IBPS PO कट ऑफ 2023 (IBPS PO Cut Off 2023) चेक कर सकते हैं.

 

IBPS PO Prelims Cut Off 2023

IBPS PO ओवरआल कट-ऑफ अंक वह न्यूनतम अंक है जो उम्मीदवार को भर्ती के अगले चरण के लिए पात्र होने के लिए स्कोर करने होते है. IBPS द्वारा IBPS PO कट ऑफ 2023 की घोषणा 25 अक्टूबर 2023 को की गई है और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कट ऑफ 54.25 तय की गई है. हमने नीचे दी गई तालिका में आप सभी के लिए IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा कट 2023 (IBPS PO Prelims Cut Off) दी है.

IBPS PO Prelims Cut Off 2023 (Category-Wise)
Category Cut Off Marks
GEN 54.25
SC 49
ST 43
OBC 54.25
EWS 54.25
HI 21.75
OC 42.50
VI 39.00
ID 20.25

IBPS PO Prelims 2023: Sectional Cut Off

IBPS PO प्रीलिम्स अनुभागीय कट ऑफ (IBPS PO Prelims sectional cut off) वह न्यूनतम अंक है जो एक उम्मीदवार को तीनों अनुभागों – English Language, Reasoning Ability, and Quantitative Aptitude में प्राप्त करने होते है. यहाँ हमने सभी अनुभागों के लिए IBPS PO प्रीलिम्स अनुभागीय कट ऑफ प्रदान की है.

IBPS PO Cut Off Section Wise  
Section Maximum Marks Cut Off Range GEN/EWS Cut Off Range SC/ST/OBC/NCL/PwBD
Reasoning Ability 35 7 05.75
Quantitative Aptitude 35 10 04.25
English Language 30 11.50 08.25

IBPS PO Cut Off 2023 Out, Category Wise Prelims Cut Off Marks_80.1

Click Here To Check IBPS PO Prelims Cut Off 2023

IBPS PO Mains Admit Card 2023-Click Here To Download

IBPS PO Previous Year Cut Off

IBPS PO पिछले वर्ष की कट ऑफ में प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट ऑफ शामिल हैं. इन सभी चरणों में अलग-अलग कटऑफ होती है और अंतिम निष्कर्ष उम्मीदवार के प्रदर्शन और रिक्तियों की संख्या के आधार पर निकाला जाता है जिसके अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. IBPS PO प्रीलिम्स का कटऑफ 100 अंकों में से निकाला जाता है, जबकि मेन्स 200 अंकों में से निकाला जाता है. अंतिम कटऑफ 100 अंकों में से निकाली जाती है, जहां मेरिट सूची की तैयारी में साक्षात्कार के अंक भी जोड़े जाते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक में सभी आईबीपीएस पीओ पिछले वर्ष की कट ऑफ (IBPS PO Previous Year Cut ) देख सकते हैं.

IBPS PO Previous Year Cut Off

pdpCourseImg

 

IBPS PO प्रीलिम्स कट-ऑफ 2023 जारी, देखें परीक्षा में प्राप्त मार्क्स | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

क्या IBPS PO प्रीलिम्स कट-ऑफ जारी हो गई हैं?

हाँ, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल एंड सेलेक्शन ने 25 अक्टूबर 2023 IBPS PO कट ऑफ 2023, स्कोर कार्ड 2023 के साथ जारी कर दी है.

मैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए ओवरआल कट-ऑफ कहाँ देख सकता हूँ?

इस आर्टिकल में IBPS PO प्रीलिम्स कटऑफ 2023 की पूरी जानकारी दी गई हैं.

मुझे IBPS PO प्रीलिम्स सेक्शनल और साथ ही ओवरआल कट ऑफ कहां मिल सकती है?

इस पोस्ट में IBPS PO प्रीलिम्स 2023 के लिए सेक्शनल और ओवरआल कटऑफ चेक कर सकते हैं.