Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2019 : परीक्षा...

IBPS PO Prelims 2019 : परीक्षा के लिए तैयारी कैसे शुरू करें?

Preparation Tips for IBPS PO Prelims 2019

वर्ष 2019 का सबसे अधिक अपेक्षित नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जो उम्मीदवार SBI की परीक्षा पास नहीं कर पाएं वे IBPS 2019 की परीक्षा के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। और आखिरकार IBPS PO 2019 की परीक्षा की घंटी बज चुकी है जो कि अक्तूबर 2019 में होने जा रही है। IBPS PO, 2019 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए  रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त 2019 को शुरू होगा। अब आपके पास बैंकिंग सेक्टर में  एक दूसरा अवसर है। बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए एक उम्मीदवार को किसकी जरूरत है?  एक उम्मीदवार को  IBPS PO 2019 के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने की आवश्यकता है। साथ ही, IBPS PO 2019 में सैलरी और ग्रोथ प्रोफाइ देखना न भूलें। अब वो समय नजदीक आ गया है जब आपको आज से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। Adda247 हमेशा आपके हर कठिन समय में आपके साथ है। हम आज यहाँ आपको  IBPS PO Prelims, 2019 परीक्षा के लिए अनुभाग सम्बंधित स्ट्रेटेजी प्रदान कर रहे है। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और समझें कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें?    

 IBPS PO Prelims 2019 की परीक्षा की तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी  

अंग्रेजी अनुभाग:

  • Vocabulary पोर्शन पर ध्यान दें। क्योंकि यह आपके रीडिंग पार्ट में आपकी सहायता करेगा साथ ही  इसमें vocabulary पर आधारित प्रश्न भी हो सकते है। Bankersadda पर  Daily vocabulary based on the Hindu Editorial का अभ्यास करें।
  • यदि आप रीडिंग में अच्छे है तो Reading comprehension से शुरुआत करें। इस अनुभाग में आप 5-6 अंक प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप RC में अच्छे नहीं है तो अन्य टॉपिक्स अर्थात्  Error Detection, fillers, Cloze test आदि का प्रयास करें।
  • सभी चैप्टर्स को दोहरा लें क्योंकि यह आपको error detection part में सहायता करेगा।
  • Miscellaneous part पर आधारित एक्सरसाइज को हल करें। यह आपकी प्रश्नों की जटिलता को हल करने की योग्यता को और अच्छा करेगा। Bankersadda पर प्रदान की जा रही daily English quiz से भी आप अभ्यास कर सकते है। 

संख्यात्मक अनुभाग:

  • Data interpretation में पूरी तैयारी होना इस सेक्शन में अंक प्राप्त करने की एक अच्छी ट्रिक है।
  • DI के टॉपिक्स अर्थात् प्रतिशतता, लाभ और हानि, समय और कार्य, चाल और दूरी आदि का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है।
  • इस अनुभाग की शुरुआत  सरलीकरण और सन्निकटन से करें क्योंकि ये वो आसन टॉपिक्स है जिससे आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।
  • इसके बाद आप  number series, data sufficiency and quantity one and quantity two पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें।
  • मेहनत सफलता की कुंजी है। इसलिए अभ्यासअधिक से अधिक अभ्यास करें जितना आप कर सकते हैं। Bankersadda पर प्रदान की जा रही daily quantitative aptitude quiz से भी आप अभ्यास कर सकते है। 

तार्किक अनुभाग:

  • इसमें आप पजल की सहायता से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है, परीक्षा में  3-4 पजल आ सकते हैं।
  • यदि आपको यह टाइम टेकिंग लगता है तो आप  coding-decoding टॉपिक को कर सकते है।
  • जितना हो सके उतना अभ्यास करें। Puzzle-like, box-based, floor-based, linear, parallel lines based puzzles आदि सभी प्रकार की पजल का अभ्यास करें। Bankersadda पर हो रही एक्टिविटी का हिस्सा बनें- पजल अर्थात् Game of puzzle और  seating arrangement के कांसेप्ट के एडवांस स्तर को समझें।Bankersadda पर प्रदान की जा रही daily Reasoning quizसे भी आप अभ्यास कर सकते है। 

 इसलिए छात्रों, अपनी स्टडी में कोई कमी न छोड़ें। Adda247 स्टडी मटेरियल की सहायता से IBPS PO Prelims 2019 की तैयारी को और बेहतर बनाएं। आप सभी को शुभकामनाएँ!

IBPS PO Prelims 2019 : परीक्षा के लिए तैयारी कैसे शुरू करें? | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS PO Prelims 2019 : परीक्षा के लिए तैयारी कैसे शुरू करें? | Latest Hindi Banking jobs_5.1   
IBPS PO Prelims 2019 : परीक्षा के लिए तैयारी कैसे शुरू करें? | Latest Hindi Banking jobs_6.1