Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Puzzles and Direction

Topic – Puzzles and Direction

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G का जन्म सात अलग-अलग वर्षों (1975, 1980, 1985, 1988, 1990, 1994 और 1995) में 31 दिसंबर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग कपड़े (जैकेट, शर्ट, ट्राउजर, कैप, शॉल, मोजे और हैट) बेचता है।
नोट: इन व्यक्तियों की आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।
D की आयु एक अभाज्य संख्या है। हैट बेचने वाले व्यक्ति का जन्म, कैप बेचने वाले व्यक्ति के बाद हुआ था। B हैट नहीं बेचता है। D जैकेट बेचता है। मोजे बेचने वाले व्यक्ति का जन्म D के ठीक पहले हुआ था। मोजे बेचने वाले व्यक्ति और C की आयु का योग एक सम संख्या है। E का जन्म F से ठीक पहले हुआ था लेकिन लीप वर्ष में नहीं हुआ था। B और C की आयु का योग A की आयु से 7 वर्ष अधिक है। शॉल बेचने वाले व्यक्ति का जन्म G के ठीक पहले हुआ था। ट्राउजर बेचने वाले व्यक्ति और शर्ट बेचने वाले व्यक्ति के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था।

Q1. शर्ट बेचने वाले व्यक्ति की आयु क्या है?
(a) 27 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 26 वर्ष
(d) 38 वर्ष
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. हैट बेचने वाले व्यक्ति और शॉल बेचने वाले व्यक्ति के बीच कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. B और G की आयु का योग क्या है?
(a) 68 वर्ष
(b) 58 वर्ष
(c) 66 वर्ष
(d) 56 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. 1990 में किसका जन्म हुआ था?
(a) वह व्यक्ति जो हैट बेचता है
(b) वह व्यक्ति जो कैप बेचता है
(c) वह व्यक्ति जो शॉल बेचता है
(d) वह व्यक्ति जो ट्राउजर बेचता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. सबसे बड़ा व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन सा कपड़ा बेचता है?
(a) हैट
(b) कैप
(c) मोजे
(d) ट्राउजर
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति G, H, I, K, M, N, और O एक कंपनी में अलग-अलग पदों पर काम करते हैं अर्थात्, अध्यक्ष, वीपी, पीएम, एपीएम, एसएम, मैनेजर और क्यूए लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। पद की प्रधानता घटते क्रम में हैं जैसे कि अध्यक्ष सबसे वरिष्ठ पद है और क्यूए सबसे कनिष्ठ पद है। सभी व्यक्ति तीन पीढ़ियों के एक परिवार के हैं। परिवार में कोई भी एकल माता-पिता नहीं है।
एसएम परिवार की महिला सदस्य नहीं है। O की माता तीन व्यक्तियों से वरिष्ठ है। G और H दोनों, N की पत्नी से कनिष्ठ हैं। G, N से विवाहित नहीं है। O अविवाहित है और उसका एक नेफ्यू है। जितने व्यक्ति M से वरिष्ठ हैं उतने ही O के पिता से कनिष्ठ हैं। I, N से तीन पद कनिष्ठ है। M, I से विवाहित है, I जो O की इकलौती बहन है। G और H समान पीढ़ी से संबंधित हैं। M, K से वरिष्ठ है। O, G से दो पद वरिष्ठ है।

Q6. वह व्यक्ति जो क्यूए है, उस व्यक्ति से कैसे संबंधित है जो पीएम है?
(a) दादा
(b) नाना
(c) दादी
(d) नानी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि किसी अन्य व्यक्ति ‘L’ का विवाह उस व्यक्ति से होता है जो H से एक पद कनिष्ठ है, तो L उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है जो मैनेजर है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) ब्रदर-इन-लॉ
(c) बहन
(d) पत्नी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन मैनेजर है?
(a) H
(b) I
(c) O
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) N – वीपी
(b) H – पीएम
(c) K – अध्यक्ष
(d) O – एसएम
(e) I – क्यूए

Q10. निम्नलिखित में से कौन एपीएम है?
(a) K
(b) N
(c) H
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि X # Y (10) का अर्थ है कि X, Y के 10 मीटर पश्चिम में है
X@Y (6) का अर्थ है कि X, Y के 6 मीटर उत्तर में है
X%Y (8) का अर्थ है कि X, Y के 8 मीटर पूर्व में है
X$ Y (4) का अर्थ है कि X, Y के 4 मीटर दक्षिण में है

P% M (8), M# K (15), K@L (12), L #T (3), T$O (12), 0% G (8), G@ Y (12)

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक निश्चित रूप से सही है?
(a) G%O (10)
(b) G#P (2)
(c) P#G (2)
(d)K%O (13)
(e) O% P (12)

Q12. Y और T के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 15 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 7 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. T के सन्दर्भ में M की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि A # B (9) का अर्थ है कि A, B के 9 मीटर पश्चिम में है
A@B (7) का अर्थ है कि A, B के 7 मीटर उत्तर में है
A % B (11) का अर्थ है कि A, B से 11 मीटर पूर्व में है
A $ B (15) का अर्थ है कि A, B के 15 मीटर दक्षिण में है

O# P (4), Q@ P (3), R % Q (3), S$R (5), S#T (3), U$ T (2), V# U (6)

Q14. P और V के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 3 मीटर
(b) 4 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) 6 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. Q के सन्दर्भ में U की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Puzzles and Direction | Latest Hindi Banking jobs_50.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Puzzles and Direction | Latest Hindi Banking jobs_60.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Puzzles and Direction | Latest Hindi Banking jobs_70.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Puzzles and Direction | Latest Hindi Banking jobs_80.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Puzzles and Direction | Latest Hindi Banking jobs_90.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *