Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Date 2022 Out,...

IBPS PO Exam Date 2022 Out, Exam Schedule PDF : IBPS PO परीक्षा तिथि जारी, जाने कब होगी IBPS PO प्रीलिम्स & मेन्स परीक्षा

 

IBPS PO Exam Date 2022: IBPS PO, एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो SBI को छोड़कर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी आईबीपीएस कैलेंडर 2022-23 (IBPS Calendar 2022-23) के अनुसार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 (IBPS PO Prelims Exam 2022) 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी जबकि हैं, आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 26 नवंबर 2022 को आयोजित की जानी है.वे सभी उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ 2022 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आईबीपीएस पीओ परीक्षा तिथि 2022 (IBPS PO exam date 2022) के बारे में पता होना चाहिए. IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स, फाइनल सेलेक्शन आदि के बारे में जानने के बाद इसके अनुसार अपनी प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी बना सकते है. नीचे आर्टिकल में हमने IBPS PO परीक्षा तिथियां (IBPS PO Exam Dates) से संबंधित सभी जानकारी दी है.

IBPS PO Exam Date 2022 Out

IBPS PO भर्ती 2022 को टारगेट करने वाले उम्मीदवारों को IBPS PO परीक्षा तिथियां (IBPS PO Exam Dates) के बारे में सभी डिटेल चेक कर लेनी चाहिए. IBPS PO परीक्षा की तैयारी करने वाले किसी भी उम्मीदवार को इस पोस्ट में नीचे दी गई सभी आईबीपीएस पीओ परीक्षा तिथियों को चेक कर लेना चाहिए. आईबीपीएस द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, उम्मीदवार इस लेख में IBPS PO प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तारीख 2022 (IBPS PO exam dates 2022) चेक कर सकते हैं.

IBPS PO Admit Card 2022: Link active now

IBPS PO Exam Date 2022: Important Dates

उम्मीदवार यहां आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा तिथियां  (IBPS PO Prelims Exam Dates)और आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा तिथियां 2022 (IBPS PO Mains Exam Dates 2022) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों को देख सकते हैं:

IBPS PO Exam Dates 2022

Events 

Dates

IBPS PO Notification 2022

1st August 2022

Application Starts

2nd August 2022

Application Ends

22nd August  2022

IBPS PO Exam Date 2022: Prelims Exam

15th & 16th October 2022

IBPS PO Exam Date 2022: Mains Exam

26th November 2022

IBPS PO Interview

January/February 2023

IBPS PO Exam Date 2022: Selection Process

The selection process of the IBPS PO 2022 consists of 3 stages:

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

 

IBPS PO Exam Date 2022: Exam Pattern

IBPS PO Preliminary Exam Pattern 2022

IBPS PO 2022 परीक्षा के पहले चरण में तीन प्रमुख सेक्शन शामिल हैं- रीजनिंग, अंग्रेजी और क्वांट. छात्रों को इसमें कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 20 मिनट की समय-सीमा होगी.

Sr. No.

Subjects

No. of questions

Marks

Time

1

Quantitative Aptitude

35

35

20 minutes

2

English Language

30

30

20 minutes

3

Reasoning Ability

35

35

20 minutes

4

Total

100

100

60 minutes



IBPS PO Main Exam Pattern 2022

IBPS PO मेंस परीक्षा में चार अलग-अलग सेक्शन (रीजनिंग, अंग्रेजी, संख्यात्मक अभियोग्यता और जनरल अवेयरनेस) होते हैं, इसके बाद एक वर्णनात्मक परीक्षा (descriptive test) होती है. उम्मीदवार को चयन के अंतिम दौर यानी इंटरव्यू चरण के लिए उपस्थित होने के लिए वैकल्पिक और वर्णनात्मक परीक्षा क्रैक करनी होगी.


Check the detailed IBPS PO syllabus and Exam pattern for PO Main 2022 Exam 

Sr. No.

Name of the Test

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

 1

Reasoning & Computer Aptitude

45

60

60 minutes

 2

English Language

35

40

40 minutes

 3

Data Analysis & Interpretation

35

60

45 minutes

4

General Economy & Banking Awareness

40

40

35 minutes

Total

155

200

180 minutes

 5

English Language (Letter Writing & Essay)

2

25

30 minutes

 

 

FAQs: IBPS PO Exam Date 2022

Q1. What are the IBPS PO Prelims Exam Dates 2022?
Ans. The IBPS PO Prelims Exam Dates 2022 are 15th & 16th  October 2022.

Q2. What are the IBPS PO Exam Dates 2022 for the mains examination?
Ans. The IBPS PO Exam Dates 2022 for the mains examination are 26th November 2022.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *