Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO previous year Cut-off :...

IBPS PO previous year Cut-off : गत वर्ष IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ यहाँ देखें

IBPS PO previous year Cut-off : गत वर्ष IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO PRELIMS Cut-off 2020: Check PO Prelims, Mains & Final Cut-off

IBPS PO Cut-Off 2020: जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आगामी 3 अक्टूबर से IBPS PO Prelims 2020 परीक्षा शुरू होकर 10 और 11 अक्टूबर को  IBPS PO 2020 prelims exam का आयोजन पूरे देश में हो चुका है. हमें उम्मीद है कि आप सभी आगामी परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.  किसी भी competitive exam को क्रैक करने के लिए उसे समझना बहुत जरुरी है. अगर आप आगामी IBPS PO EXAM को क्रैक करना चाहते हैं तो आपको परीक्षा स्तर जानने के लिए  IBPS PO previous year cut-off जरुर देख लेनी चाहिए. हम यहाँ आपकी मदद के लिए गत वर्षों की IBPS PO prelims cut-off प्रदान कर रहे हैं. यह आपको यह समझने में मदद करेगा कि आपको कम से कम कितने प्रश्नों का प्रयास करना चाहिए. 

IBPS PO 2020 परीक्षा में 3 चरण हैं प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू और तीनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी. इस लिए आपको तीनों के लिए खुद को तैयार करना होगा. इसके साथ ही IBPS, IBPS PO परीक्षाओं में section wise cut-off और overall cut-off  जारी करता है. उम्मीदवारों को अनुभागीय कट ऑफ के साथ  overall cut-off को भी क्लियर करना होगा, तभी वह IBPS PO examination में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.  हमने यहाँ पिछले तीन वर्षों की कट ऑफ को compare किया है, जिससे उम्मीदवार अच्छे से समझ सकें कि परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्हें कम से कम कितना स्कोर करना होगा.

हर साल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन IBPS PO परीक्षा सहित विभिन्न IBPS परीक्षा आयोजित करता है और हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं.


यह भी पढ़ें – 

कट-ऑफ अंक न्यूनतम स्कोरिंग अंक हैं जो एक उम्मीदवार को परीक्षा को क्रैक करने के लिए स्कोर करना होता है, IBPS PO कट ऑफ अंक की निम्न कारकों पर निर्भर करते हैं जैसे –  previous year cut off, the difficulty level of examination, number of vacancies और परीक्षा में बैठने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या.


IBPS PO Prelims Cut-Off Comparision


IBPS PO Prelims Over all Cut Off  : ओवर आल कट ऑफ 

2019-20, 2018-19 और 2017-18 में आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए category wise IBPS PO कट-ऑफ नीचे दी गई है:

Category 2019-20 Cut Off Marks 2018-19 Cut Off Marks 2017-18 Cut Off Marks
General 59.75 56.75 42.75
OBC 59.75 55.50 42.25
SC 53.50 49.25 36
ST 46.25 41.75 28.50
EWS 59.75 ——- ——-
HI 21.25 ——- 15.75
OC 44.50 ——- 28.75
ID 20.75 ——- 17.75


IBPS PO Prelims Sectional Cut-off

  • IBPS PO Prelim Examination cut-off for IBPS PO (General)
Subject 2019-20 2018-19 2017-18
English language 10.25 8.75 5
Quantitative Aptitude 8.75 9 7.75
Reasoning Ability 10.25 7.75 10
  • IBPS PO Prelims cut off (SC/ST/OBC/PWBD)
Subject 2019-20 2018-19 2017-18
English language 6.50 5.5 2.75
Quantitative Aptitude 5.25 5.25 4.75
Reasoning Ability 6.50 4.75 6.75

IBPS PO Mains Cut Off Comparision

IBPS PO मेन्स कट-ऑफ 2019-20, 2018-19 और 2017-18 के लिए दिया गया है और नीचे परीक्षा के लिए  category wise cut-off अंक दिए गए हैं.

Sno Category 2019-20 Marks (Out of 225) 2018-19 Marks (Out of 225) 2017-18 Marks (Out of 225)
1 General  71.25  74.50  82
2 SC 55.63  56.38  62.50
3 ST 38.13  35.75  42.25
4 OBC 70.25  68.38  75.63
5 EWS 65.88  —–  —–


IBPS PO Mains Sectional Cut off Comparision


  • For General Category

यहाँ वर्ष 2020, 2019 और 2018 के लिए IBPS PO कट ऑफ दी गई है.

Subject 2019-20 2018-19 2017-18
English language 14.25 11.25 5.75
Data Analysis & Interpretation 5.25 4.50 14
Reasoning Ability 7.75 10.25 10.25
General Awareness 8 8 11.25
Descriptive Paper 10 10 10

  • For SC/ST/PWBD/OBC

BPS PO cut off 2020 के साथ 2019, 2018 के लिए Previous year cut off दी गई है.

Subject 2019-20 2018-19 2017-18
English language 10.75 7.50 3.25
Data Analysis & Interpretation 2.50 2.25 10.75
Reasoning Ability 5.50 7.50 7.50
General Awareness 5 5 8.25
Descriptive Paper 8.75 8.75 8.75

नीचे 2017, 2018, और 2019 (category-wise and sectional wise) सहित पिछले तीन वर्षों के Prelims cut-off marks दिए गए हैं.

Also Read,

IBPS PO Final Cut-Off 2020 : फाइनल कट ऑफ 

नीचे 2019-20 भर्ती के लिए IBPS PO  final cut off दी गई है:

Category SC ST OBC EWS UR OC VI HI ID
Maximum Scores 47.07 50.80 50.22 48.98 60.58 46.38 53.16 42.33 42.04
Minimum Scores 36.02 33.24 40.27 40.82 44.44 36.00 42.18 26.36 28.80

नीचे  2018-19  भर्ती के लिए IBPS PO  final cut off दी गई है:

Category SC ST OBC UR HI OC VI ID
Maximum
Scores
55.34 47.33 53.02 63.91 34.69 50.69 56.11 43.69
Minimum Scores 35.78 31.60 40.29 43.87 25.16 31.36 42.09 20.36

 नीचे  2017-18  भर्ती के लिए IBPS PO  final cut off दी गई है:

Category Maximum Score Minimum Score
SC 53.20 38.56
ST 54.74 33.73
OBC 57.18 43.02
UR 65.58 47.04
HI 45.42 25.07
OC 51.11 38.53
VI 74.14 45.88
ID 44.38 28.87

Previous years IBPS PO cut off उन उम्मीदवारों के लिए मददगार होगा जो इस वर्ष परीक्षा में शामिल होंगे. जो उम्मीदवार आगामी IBPS PO भर्ती परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें एक बार  IBPS कट ऑफ की विस्तृत जाँच कर लेनी चाहिए. 

Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

IBPS PO previous year Cut-off : गत वर्ष IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Give your practice an edge with:

Frequently Asked Questions

Q. What is the cut-off for general category?

Ans. 44.44 is the cut off for general category.

Q. What is the cut-off for OBC category?

Ans. 40.27 is the cut-off for OBC Category.

Q. What is the cut-off for SC Category?

Ans. 36.02 is the cut-off for SC Category.

Q. What is the cut-off for  ST Category?

Ans. 33.24 is the cut-off for ST Category

TOPICS: