Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam 2020 :...

IBPS PO Prelims Exam 2020 : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

IBPS PO Prelims Exam 2020 : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Important Things to keep in mind while going to the Exam Centre for IBPS PO Prelims Exam 2020


 IBPS PO Prelims Exam 2020:- IBPS PO Prelims Admit Card 2020 पहले ही जारी हो चुके हैं और हमें उम्मीद है कि सभी स्टूडेंट्स आगामी IBPS PO 2020 परीक्षा में बैठने के लिए तैयार होंगे. IBPS PO Prelims 2020 इस भर्ती परीक्षा का पहला चरण है. जिसका आयोजन आगामी 3, 10, 11 अक्टूबर 2020 को होने वाला है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण समय है जो IBPS PO Recruitment 2020 में सफल होना चाहते हैं. हम यहाँ IBPS PO परीक्षा हॉल जाने से पूर्व की तैयारी की चर्चा करेंगे.

IBPS PO Admit Card 2020 OUT : ऐसे डाउनलोड करें IBPS एडिमिट कार्ड 2020

कई बार स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत करते हैं और परीक्षा के  लिए पूरी तरह तैयार होते  हैं फिर भी आखरी समय में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी साडी मेहनत बर्बाद हो जाती है. हम यहाँ  उन सभी महत्वपूर्ण चीजों की पूरी लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं, जिसके  बिना आपको परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. (We are providing you the complete list of all the Important things that you must carry before you go to the Exam center for IBPS PO Prelims exam.) परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले आप सभी को इन सामग्री की जाँच कर लेनी चाहिए, आपको एक दिन पहले ही अपना बैग तैयार कर लेना चाहिए. Check the items you must carry in your IBPS PO Prelims exam.

यह भी पढ़ें – 


IBPS Guidelines: Social Distancing Mode of conduct of Exam Related Instructions

Candidates को अपने परीक्षा केंद्र पर कॉल लेटर पर सूचित किए गए रिपोर्टिंग टाइम से 15 मिनट पहले पहुँचना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ निम्नलिखित वस्तुओं को ले जाने की अनुमति होगी :

  • Mask (WEARING A MASK is COMPULSORY)
  • Gloves
  • Personal transparent water bottle
  • Personal hand sanitizer (50 ml)
  • A simple pen
  • Exam related documents (Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, etc)
  • Call Letter/Admit Card should be brought with the Photocopy of the Photo ID stapled with it. Original ID (same as Photocopy) is also to be brought for verification. The name on the ID and on the Call Letter/ Admit Card should be exactly the same.
  • In case of Scribe Candidates – Scribe form duly filled and signed with Photograph affixed.


उपरोक्त के अलावा कोई अन्य वस्तु IBPS PO 2020 Recruitment notification के अनुसार परीक्षा स्थल में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.  IBPS ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि परीक्षा में भाग लेने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. 



List of Do and Don’ts in the exam hall

कुछ अन्य बातें भी हैं जिनका उल्लेख IBPS PO 2020 दिशानिर्देशों(IBPS COVID19 Guidelines for IBPS PO 2020 Exam) में किया गया था और इसका पालन न करने पर आपको पेपर में बैठने नहीं दिया जायेगा. 
  • उम्मीदवार को अपने साथ एक एन 95 मास्क ले जाना चाहिए और पूरे परीक्षा के समय के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है
  • अपनी निजी सामग्री जैसे पानी की बोतल, पेन, या सैनिटाइज़र किसी के साथ साझा न करें.
  • उम्मीदवारों की परीक्षा बेंच पर रफ शीट रखी जाएगी और बाद में कोई अतिरिक्त शीट जारी नहीं की जाएगी.
  • परीक्षा के पूरा होने के बाद, उम्मीदवार को परीक्षा हॉल से बाहर जाने के लिए रखे गए disposal box में अपनी sheets रखनी होंगी
  • उम्मीदवार को भीड़ से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एक क्रमबद्ध तरीके से चलना चाहिए.
  • वायरस के फैलने के जोखिम को रोकने के लिए हर 10-15 मिनट के बाद हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.
  • अपने मोबाइल फोन को निकास द्वार पर Collect करें और कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा न हों.

IBPS PO 2020 Self Declaration : परीक्षा के लिए स्व-घोषणा पत्र

IBPS PO अधिसूचना के Annexure-IV में घोषणा पत्र का जिक्र है , बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने इसमें कहा है कि जिन उम्मीदवारों के पास स्मार्टफोन नहीं है और Aarogya Setu App नहीं दिखा सकते हैं, उन्हें Self-Declaration परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा. 

  IBPS PO Prelims Exam 2020 : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

आईबीपीएस पीओ के लिए परीक्षा देने के लिए सभी उम्मीदवारों को इन सभी नियमों का पालन करने की आवश्यकता है. मास्क पहनना अनिवार्य है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा के दौरान मास्क पहनें. नहीं तो आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

Register for IBPS PO Prelims 2020 Exam Analysis and Review

    1. IBPS PO Prelims Exam 2020 : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें | Latest Hindi Banking jobs_4.1
       

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *