TOPIC: Input-output, Data sufficiency
Directions (1-5): एक शब्द व्यवस्था मशीन को जब शब्दों का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण दिया गया है।
इनपुट: RAM TYU GTR WTI VFD DGH
चरण I: DGH GTR RAM TYU VFD WTI
चरण II: DGH GRT AMR TUY DFV ITW
चरण III: EHI HSU ZNS UTZ EGW HUX
चरण IV: ZNS UTZ HUX HSU EHI EGW
चरण V: NSZ TUZ HUX HSU EHI EGW
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: PQU GRB UTV XQJ WYK SHD
Q1. निम्नलिखित में से कौन दिए गए इनपुट का अंतिम चरण है?
(a) TUW QRT LXZ KRY EIT CHS
(b) TUW LXZ QRT KRY EIT CHS
(c) TUW QRT LXZ EIT KRY CHS
(d) TUW LXZ QRT KRY CHS EIT
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दिए गए इनपुट के चरण III में दायें छोर से तीसरा शब्द कौन सा है?
(a) EIT
(b) UTW
(c) QRT
(d) LXZ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. किस चरण में ‘QRT EIT UTW’ समान क्रम में मिलेगा?
(a) चरण II
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दिए गए इनपुट के चरण IV में दायें छोर से ‘QRT’ का स्थान क्या है?
(a) पहला
(b) चौथा
(c) पांचवां
(d) दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन दिए गए इनपुट का अंतिम से दूसरा चरण है?
(a) UTW QRT LXZ KRY EIT CHS
(b) TUW QRT LXZ KRY EIT CHS
(c) TUW LXZ QRT KRY CHS EIT
(d) UTW QRT LXZ EIT KRY CHS
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण दिया गया है।
इनपुट: 14 13 19 7 26 22 21
चरण I: 21 20 26 14 33 29 28
चरण II: 121 100 256 16 529 361 324
चरण III: 12 3 39 21 48 30 27
चरण IV: 150 15 1527 447 2310 906 735
चरण V: 12 12 30 30 12 30 30
चरण VI: 11 11 11 29 29 29 29
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
दिया गया इनपुट: 17 11 15 16 18 9 13
Q6. तीसरे चरण में बाएं छोर से तीसरी संख्या और चरण VI में दाएं छोर से दूसरी संख्या का योग क्या है?
(a) 57
(b) 56
(c) 47
(d) 59
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. किस चरण में ’27 48 27’ समान क्रम में मिलेगा?
(a) चरण II
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण VI
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण IV में, कौन सी संख्या उस संख्या के दायें से चौथी है जो बायें छोर से दूसरी है?
(a) 2310
(b) 728
(c) 456
(d) 735
(e) 15
Q9. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण II में बाएं छोर से दूसरी है?
(a) 144
(b) 64
(c) 196
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. चरण V में बायें छोर से दूसरी और दायें छोर से तीसरी संख्या का योग क्या है?
(a) 60
(b) 52
(c) 42
(d) 50
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): इस प्रश्न में नीचे दिए गए दो कथन संख्या I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
Q11. छह बॉक्स, P, Q, R, S, T और U को एक के ऊपर एक रखा गया है, जहां सबसे नीचे वाला बॉक्स 1 है, इसके ऊपर वाला बॉक्स 2 है और इसी तरह 6 तक है, जो सबसे ऊपर है। कौन सा बॉक्स R के ठीक ऊपर रखा गया है?
कथन: I. P को T, जो Q के ठीक ऊपर रखा गया है, से दो स्थान ऊपर रखा गया है। T और U के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं।
II. S को P के ऊपर रखा गया है। R को सम-संख्या वाले स्थान पर नहीं रखा गया है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q12. A से F तक विभिन्न आयु के छह व्यक्ति हैं। सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन है?
कथन: I. E, A, जो C से बड़ा है, से बड़ा है। F, D से छोटा है।
II. D, E से बड़ा है। B सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q13. F के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है यदि A, B, C, D, E और F एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों?
कथन: I. A और F, जो पंक्ति के अंतिम बाएं छोर पर बैठा है, के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। A, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. B, F, जो A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और E के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q14. आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृत्ताकार मेज पर मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। A के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन: I. तीन व्यक्ति A और F, जो E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, के बीच में बैठे हैं।
II. B, F, जो C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q15. आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। W के ठीक दायें कौन बैठा है?
कथन: I. P, U के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. R, S के आसन्न नहीं बैठा है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
SOLUTIONS: