TOPIC: Direction
& Distance, Data Sufficiency, Puzzle
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस तरह बैठे हैं कि उनमें से चार व्यक्ति वर्ग के चार कोनों पर बैठते हैं, जबकि चार व्यक्ति में से प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठते हैं। मेज के कोने पर बैठने वाले व्यक्ति केंद्र की ओर मुंह करके बैठते हैं, जबकि जो व्यक्ति मेज के मध्य में बैठते हैं वे केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। उनका समान वर्ष के अलग-अलग महीनों में अर्थात् जनवरी, फरवरी, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में जन्म हुआ लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों।
R और N के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ। M से पहले केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ। Q का जन्म अगस्त के बाद किसी महीने में हुआ, जिसमें 31 दिन हैं और N के विपरीत बैठा है। R और Q दोनों निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। P का जन्म Q से पहले हुआ लेकिन वह सभी में सबसे बड़ा नहीं है। P, W के ठीक बाएं बैठा है, लेकिन मेज़ की भुजा के मध्य में नहीं बैठा है। जब T के दायीं ओर से गिना जाता है तो T और W के बीच एक व्यक्ति बैठा है। T का जन्म W से पहले हुआ। O का जन्म उस महीने से पहले हुआ जिसमें दिनों की संख्या सबसे कम है और वह T के बायीं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसका जन्म 30 दिनों वाले महीने में हुआ, वह न तो T का और न ही फरवरी में जन्म लेने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है। R का जन्म नवंबर के ठीक बाद वाले महीने में हुआ और O का निकटतम पड़ोसी है , लेकिन T के विपरीत नहीं बैठा।
Q1. M और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पांच
(b) चार
(c) छह
(d) तीन
(e) दो
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति, फ़रवरी में जन्मे के विपरीत बैठा है?
(a) T
(b) अक्टूबर में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(c) R
(d) अगस्त में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) जुलाई में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(b) Q
(c) W
(d) अगस्त में जन्मे व्यक्ति
(e) O
Q4. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) N, O के बाएं से दूसरे स्थान पर है
(b) W बाहर की पर उन्मुख है
(c) Q और M दोनों निकटतम पड़ोसी हैं
(d) R सभी में सबसे छोटा है
(e) सभी सत्य हैं
Q5. यदि O, P से सम्बन्धित है, M ,T से सम्बन्धित है तो समान प्रकार से W निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) R
(b) P
(c) O
(d) जुलाई में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूटभाषा में, दिशाओं को निम्न शर्तों के अनुसार कूटबद्ध किया गया है।
A@B का अर्थ है – A, B का उत्तर है
A%B का अर्थ है – A , B का दक्षिण है
A#B का अर्थ है – A, B का पूर्व है
A$B का अर्थ है – A, B का पश्चिम है
उदाहरण : A @ 14 B का अर्थ है A, B का उत्तर है तथा A और B के मध्य की दूरी 14मी. है।
शर्त : D#100C, E%120D, H#130E, A$120B, C@80B, G@150H, K@100F, K$70G
Q6. बिंदु E के सन्दर्भ में, बिंदु G किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण -पूर्व
(c) उत्तर -पश्चिम
(d) दक्षिण -पश्चिम
(e) उत्तर
Q7. बिंदु C से बिंदु H तक कुल दूरी कितनी है?
(a) 250मी.
(b) 350मी.
(c) 330मी.
(d) 300मी.
(e) 220मी.
Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A-C
(b) E-H
(c) B-D
(d) F-G
(e) D-K
Direction (9-13): नीचे दिए प्रश्नों में, एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उसके अनुसार उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c)यदि या तो कथन I में दी गई जानकारी अकेले या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन Iऔर II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और कथन II में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q9. छह व्यक्तियों का जन्म तीन विभिन्न महीनों अर्थात् जून, सितम्बर और दिसम्बर में या तो 14 या 17 को हुआ लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का जन्म 14 दिसम्बर को हुआ?
कथन I : तीन से अधिक व्यक्तियों का जन्म O और B के मध्य हुआ। K का जन्म G के बाद हुआ।
कथन II : एक व्यक्ति का जन्म G और B के मध्य हुआ। P का जन्म K से ठीक पहले हुआ। L का जन्म जून में हुआ।
Q10. एक निश्चित कूटभाषा में , “weekly” को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
कथन I : “root your dreams” को “mn jk tg” के रूप में तथा “weekly day celebrated” को “fr qw fd” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
कथन II : “Sunday weekly day” को qw fd xs” के रूप में तथा “dreams your celebrated” को “mn tg fd” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q11. पांच व्यक्ति V, W, X, Y और Z अलग-अलग रंग पसंद करते हैं जैसे नीला, काला, हरा, पीला और मैजंटा लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। निम्नलिखित में से किसे काला रंग पसंद है?
कथन I : V को नीला, हरा और पीला रंग पसंद नहीं है। X को नीला, पीला और मैजंटा रंग पसंद नहीं है। Z और X दोनों को हरा रंग पसंद नहीं है।
कथन II : Y को या तो हरा या मैजंटा रंग पसंद है। V को नीला रंग पसंद नहीं है। W और X दोनों को काला रंग पसंद नहीं है।
Q12. पांच व्यक्ति एक पांच मंजिला इमारत में रहते हैं। भूतल , प्रथम तल है, इससे ठीक ऊपर वाला तल, दूसरा तल है और इसी प्रकार शीर्ष तल, पांचवां तल है। निम्नलिखित में से कौन शीर्ष तल पर रहता है?
कथन I : R, S के तल से ऊपर रहता है। T और P के मध्य एक तल का अंतराल है। S, P के तल से नीचे रहता है।
कथन II : R और S एक मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। Q, T के तल से ठीक ऊपर रहता है। P और T के मध्य दो तलों का अंतराल है।
Q13. छह व्यक्ति A, B, C, P, Q, और R एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। निम्नलिखित में से कौन, Q के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन I : R, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और R के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। Q, C के निकट नहीं बैठा है।
कथन II : P और B के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। Q, B का निकटतम पड़ोसी है। C, R के निकट नहीं बैठा है।
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छह युगल अर्थात् A, B, C, D, E, F, P, Q, R, S, T और U तीन अलग-अलग महीनों अर्थात् अप्रैल, अगस्त, अक्टूबर में विवाह करते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में है। वे सभी दो अलग-अलग तारीखों में विवाह करते हैं अर्थात् 5 और 28। छह में से प्रत्येक युगल छह अलग-अलग तारीखों में विवाह करते हैं।
F के पति और Q की पत्नी के बीच तीन युगल विवाह करते हैं। R, Q से पहले विवाह करता है। C, T से एक सम संख्या वाली तारीख पर विवाह करता है। E के पति और B की पत्नी के बीच दो युगल विवाह करते हैं। E का पति, B की पत्नी से पहले विवाह करता है। T एक पुरुष नहीं है। D, S का पति है। S के बाद विवाह करने वाले युगलों की संख्या, U के पति के पहले विवाह करने वाले युगलों की संख्या के समान हैं। E का पति, P से पहले और A के बाद विवाह करता है।
Q14. R की पत्नी के पहले कितने युगल विवाह करते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पांच
(e) कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन 5 अक्टूबर को विवाह करता है?
(a) Q
(b) B
(c) U का पति
(d) या तो (a) या (c)
(e) (a) और (c) दोनों
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material