Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th...

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th December – Practice Set

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक वृत्ताकार मेज पर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग रंग अर्थात नीला, काला, नारंगी, पीला, हरा, गुलाबी, सफेद और स्लेटी पसंद हैं। वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख है। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी एक ही क्रम में हों।

वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है, वह M के विपरीत बैठा है, जो K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, स्लेटी रंग पसंद करने वाले के विपरीत बैठा है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, पीला और सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है। P, N के ठीक दायें बैठा है। न तो P न ही N, काला रंग पसंद करने वाले के निकटतम पडोसी है। J को नारंगी रंग पसंद है और N के बायें से गिनने पर J और N के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। M को सफेद, पीला और गुलाबी रंग पसंद नहीं है। K और पीला रंग पसंद करने वाले के बीच एक व्यक्ति बैठा है। Q, O के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। L को नीला रंग पसंद नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) वह व्यक्ति जिसे स्लेटी रंग पसंद है
(c) L
(d) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) J
(b) K
(c) O
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. निम्नलिखित में से कौन Q की ओर उन्मुख है?
(a) K
(b) J
(c) M
(d) P
(e) O


Q4. L के संदर्भ में दक्षिणावर्त दिशा में गिनने पर L और K के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं


Q5. यदि O उस व्यक्ति से संबंधित है जिसे नीला रंग पसंद है और K उस व्यक्ति से संबंधित है जिसे पीला रंग पसंद है, तो P निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है
(b) वह व्यक्ति स्लेटी रंग पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-7): दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

बिंदु E, बिंदु G के 10 मीटर पूर्व में है। बिंदु H, बिंदु G के 5 मीटर उत्तर में है। बिंदु D, बिंदु H के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु D के 8 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु C के 11 मीटर पूर्व में है। बिंदु K, बिंदु F के 6मी उत्तर में है।


Q6. बिंदु E के संदर्भ में बिंदु K कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 5 मी दक्षिण-पूर्व
(b) 8 मी, पश्चिम
(c) 5 मी, उत्तर- पश्चिम
(d) 8 मी, दक्षिण – पूर्व
(e) 6 मी, दक्षिण


Q7. यदि बिंदु K, बिंदु P के 2मी दक्षिण में है, तो P और D के बीच की दूरी क्या है?
(a) 11 मी
(b) 8 मी
(c) 15 मी
(d) 5 मी
(e) 9 मी


Q8. एक परीक्षा में P, Q, R, S और T ने अलग-अलग अंक प्राप्त किए। P ने केवल T से अधिक अंक प्राप्त किए, R ने केवल Q से कम अंक प्राप्त किए। तीसरा स्थान किसने प्राप्त किया?

(a) P
(b) Q
(c) R           
(d) S
(e) T


Q9. एक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में अंकित नीचे से 23वें और ऊपर से 19वें स्थान पर था। पांच लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 27 इसमें अनुत्तीर्ण हो गए। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 60
(b) 74
(c) 73
(d) 70
(e) 69


Q10. G, H, I, J और K में, उनमें से प्रत्येक का अलग-अलग भार है, J, G से भारी है जो केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। H, K से भारी और I से हल्का है। उनमें से कौन सबसे भारी है? 
(a) I
(b) J
(c) G
(d) K
(e) निर्धारित नहीं किया का सकता


Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?

 CX2    FU3    JQ5   OL7    ?     
(a) TG11
(b) UF11
(c) GH7
(d) VE9
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. शब्द “JOURNALISM” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक


Q13. शब्द PRODUCTION के पहले, चौथे, सातवें और नौवें वर्ण से बने सार्थक चार वर्णों वाले शब्द में कौन सा वर्ण बायें से तीसरा है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो उत्तर को X के रूप में चिह्नित कीजिये और कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को Z के रूप में चिह्नित कीजिये।
(a) T
(b) X
(c) P
(d) Z
(e) I


Q14. यदि संख्या 58716243 में, प्रत्येक अभाज्य संख्या में से 1 घटाया जाता है और प्रत्येक गैर-अभाज्य अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो निर्मित नई संख्या में कितने सम संख्या अंक हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार 


Q15. यदि शब्द ‘RESOURCE’ के सभी वर्णों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उसके बाद के वर्णों से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उनके पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है और फिर सभी वर्णों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में बायें छोर से तीसरे वर्ण और दायें छोर से तीसरे वर्ण के बीच कितने वर्ण हैं?
(a) 8
(b) 5
(c) 11
(d) 12
(e) 10

ALSO CHECK:

Solutions

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1