Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern...

IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern 2020 : परीक्षा पैटर्न, प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का विस्तृत सिलेबस

IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern 2020 : परीक्षा पैटर्न, प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Syllabus 2020 and IBPS Clerk exam pattern 2020 for Prelims and Mains Exam

IBPS Clerk Syllabus in hindi :  IBPS Clerk Notification 2020 सितम्बर में जारी किया गया था, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर थी.  IBPS Clerk 2020 में कुल 2557 वैकेन्सी जारी की गयी हैं. जबकि पिछले वर्ष की वैकेंसी की संख्या (last year ibps clerk 2019 vacancy was 12075 12075 थीIBPS सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती के परीक्षा का आयोजन करता है. इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की विभिन्न परीक्षाओं में लाखों लोग हर साल बैठते हैं. IBPS पब्लिक सेक्टर के बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए भी भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है. यह एक प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षा है, जो बैंकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है. जिसका मुख्य कारण अच्छा वेतन, भत्ते और जॉब सिक्यूरिटी है. यदि आप वर्ष 2020 में इस परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं तो आपको  IBPS क्लर्क भर्ती की  प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का सिलेबस जरुर देख लेना चाहिए

इस समय आपको अपनी प्रिपरेशन को प्राथमिकता देनी चाहिए और IBPS क्लर्क के लिए एक स्टडी प्लान बना लेना चाहिए, ताकि आप time management कर सकें और अपनी आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सकें. अपनी स्पीड, एक्यूरेसी और समय प्रबंधन पर काम करें. अपने कमजोर विषय को समझें और उस पर काम करें. यह समय सिलेबस की जाँच करने का है. इसीलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको IBPS क्लर्क 2020 का विस्तृत सिलेबस दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें – 


IBPS क्लर्क परीक्षा पाठ्यक्रम 2020 (IBPS Clerk Syllabus 2020 in Hindi)



उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है. विस्तृत सिलेबस जानने से आपको प्रत्येक विषय को समझने और उसकी तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप अपनी तैयारी के लिए पूरा प्लान बना सकेंगे. IBPS क्लर्क परीक्षा को कैसे क्रैक करने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है की आप अपने कमजोर बिंदुओं पर काम करें. यहां IBPS CLERK EXAM 2020 का विस्तृत पाठ्यक्रम दिया जा रहा है.


IBPS क्लर्क 2020 प्रीलिम्स परीक्षा सिलेबस (IBPS Clerk 2020 Prelims Exam Syllabus) 

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और क्वांट के तीन सेक्शन हैं. DI(आकड़ों का विश्लेषण) संख्यात्मक अभियोग्यता का महत्वपूर्ण विषय है वहीं रीज़निंग में पज़ल सबसे महत्वपूर्ण विषय माना जाता है. उपरोक्त दोनों विषयों पर अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है क्योंकि यह दोनों परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सबसे ज्यादा अवश्यक हैं. अंग्रेजी सेक्शन में Reading comprehension से 7-8 प्रश्न होते हैं. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में भी एक या दो रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का सेट हो सकता है.
S. No. Subject Syllabus
1. English Language

Reading comprehension, Fillers (Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers), New Pattern Cloze Test, Phrase Replacement, Odd Sentence Out cum Para Jumbles, Inference, Sentence Completion,Connectors, Paragraph Conclusion, Phrasal Verb Related Questions, Error Detection Questions, Word usage/ Vocab Based Questions.

2. तार्किक क्षमता 

पज़ल्स, बैठक व्यवस्था, दिशा निर्देश, रक्त सम्बन्ध, न्याय, ऑर्डर और रैंकिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, मशीन इनपुट-आउटपुट, असमानता, अल्फा-न्यूमेरिकल-सिंबल सीरीज़, डाटा एफिशिएंसी, अल्फबेल रिलेटेड प्रश्न ।
3. संख्यात्मक अभियोग्यता 

डाटा एफिशिएंसी, मात्रात्मक योग्यता, आकड़ों का विश्लेषण या DI ( बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केसलेट, रडार/वेब, पाई चार्ट), असमानता(द्विघातीय समीकरण), नम्बर सीरीज, अनुमान और साधारणीकरण, डाटा पर्याप्तता, विविध अंकगणितीय समस्याएं (HCF और LCM, लाभ और हानि, SI और CI, युगों की समस्या, कार्य और समय, गति-दूरी और समय, संभावना, क्षेत्रमाप, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और प्रगति, भागीदारी, नाव और धारा से सम्बंधित समस्याएं, ट्रेनों की समस्या, मिश्रण और आरोप, पाइप और टंकी)।


IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा सिलेबस 2020 (IBPS Clerk Mains Exam Syllabus 2020)

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और IBPS क्लर्क मेंस के लिए सिलेबस लगभग समान हैं. मेंस परीक्षा में एक अन्य विषय सामान्य जागरूकता के रूप में जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त अन्य विषयों में एक-दो टॉपिक और जोड़े गएँ हैं. उम्मीदवारों को GA के लिए पिछले 6 महीनों के बैंकिंग जागरूकता, सामान्य  जागरूकता और वर्तमान मामलों को जानना आवश्यक है. मुख्य परीक्षा में DI और पज़ल और बैठक व्यवस्था पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करें. मेंस परीक्षा का स्तर तुलनात्मक रूप से कठिन है. नीचे दिए गए विस्तृत IBPS क्लर्क सिलेबस को ध्यान से पढ़ें.
S. No. Subject Syllabus
1. General English

Reading comprehension, Fillers( Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers), New Pattern Cloze Test, Phrase Replacement, Odd Sentence Out cum Para Jumbles,Inference, Sentence Completion,Connectors, Paragraph Conclusion, Phrasal Verb Related Questions, Error Detection Questions, Word usage/ Vocab Based Questions.

2. Reasoning and Computer Aptitude

पज़ल्स, बैठक व्यवस्था, दिशा निर्देश, रक्त सम्बन्ध, न्याय प्रश्न, ऑर्डर और रैंकिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, मशीन इनपुट-आउटपुट, असमानता, अल्फा-न्यूमेरिकल-सिंबल सीरीज़, डाटा एफिशिएंसी, अल्फबेल रिलेटेड प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर का इतिहास और विकास, कंप्यूटर संगठन का परिचय, कंप्यूटर मेमोरी, कंप्यूटर हार्डवेयर और I/O डिवाइस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर भाषा, कंप्यूटर सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्क, इन्टरनेट, ऍम एस ऑफिस सूट एंड शोर्ट कट कीज़, बेसिक ऑफ़ DBMS, नंबर सिस्टम और कन्वर्जन, कंप्यूटर और नेटवर्क सिक्यूरिटी।
3. संख्यात्मक अभियोग्यता 

डाटा एफिशिएंसी, मात्रात्मक योग्यता, आकड़ों का विश्लेषण या DI ( बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केसलेट, रडार/वेब, पाई चार्ट), असमानता(द्विघातीय समीकरण), नम्बर सीरीज, अनुमान और साधारणीकरण, डाटा पर्याप्तता, विविध अंकगणितीय समस्याएं (HCF और LCM, लाभ और हानि, SI और CI, युगों की समस्या, कार्य और समय, गति-दूरी और समय, संभावना, क्षेत्रमाप, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और प्रगति, भागीदारी, नाव और धारा से सम्बंधित समस्याएं, ट्रेनों की समस्या, मिश्रण और आरोप, पाइप और टंकी)।
4. सामान्य / वित्तीय जागरूकता 
बैंकिंग और इन्सुरेंस अवेयरनेस, फाईनेनसिअल अवेयरनेस, गवर्मेंट स्कीम और पॉलिसी, करंट अफेयर्स, स्टैटिक अवेयरनेस।



 IBPS Clerk Exam Pattern 2020: IBPS क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2020 

IBPS क्लर्क परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होता है- प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा. विस्तृत परीक्षा पैटर्न के लिए – Click Here 

IBPS Clerk recruitment process 2019: भर्ती प्रक्रिया

Exam Stages Exam Mode
IBPS Clerk Preliminary Exam Online Mode Only
IBPS Clerk Mains Exam Online Mode Only

IBPS Clerk prelims Exam Pattern 2020: प्रीलिम्स परीक्षा 

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट का अनुभागीय समय है. अंग्रेजी भाषा में कुल 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं अन्य दो खंडों 35-35 अंकों के होते हैं. मेंस परीक्षा की तुलना में प्रीलिम्स  परीक्षा का स्तर आसान होता है. इस लिए इसका कट ऑफ काफी अधिक भी हो सकता है. प्रीलिम्स के लिए अधिकतम अंक 100 हैं और उसका कट ऑफ केवल भर्ती संगठन IBPS द्वारा तय किया जाएगा. नीचे IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न का विस्तृत स्वरूप दिया जा रहा है.
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks    Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes


Click Here to Check Test Series, Video Courses, Live Batches for IBPS Clerk 2020

IBPS Clerk mains Exam Pattern 2020 : मेंस परीक्षा 


IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा से अलग है. मेंस परीक्षा में एक अन्य विषय  सामान्य जागरूकता का जोड़ा गया है, जिसमें कुल 50 प्रश्न हैं, जिनके लिए कुल 50 अंक हैं. मुख्य परीक्षा में चार अनुभाग है, जिसके लिए कुल समयसीमा 160 मिनट है, साथ ही प्रत्येक अनुभाग के लिए अनुभागीय समय भी निश्चित किया गया है. परीक्षा के स्तर को मध्यम से कठिन के बीच माना जा सकता है. उम्मीदवारों को दोनों चरणों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. भर्ती के चयनित होने के लिए आईबीपीएस द्वारा जारी की गई फ़ाइनल मेरिट लिस्ट से अधिक अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं.
Sr. No Name of Tests

(NOT BY SEQUENCE)
No. of

Questions
Maximum

Marks
Medium of Exam Time allotted for each

test (Separately timed)
1 General/ Financial Awareness 50 50 English & Hindi 35 minutes
2 English Language 40 40 English 35 minutes
3 Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 English & Hindi 45 minutes
4 Quantitative Aptitude 50 50 English & Hindi 45 minutes
Total 190 200 160 minutes


  • फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए उम्मीदवार के IBPS क्लर्क 2020 मेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों को देखा जायेगा.
  • दोनों लिखित परीक्षाओं में नेगटिव मार्किंग है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर चौथाई अंक अर्थात .25 अंक आपके प्राप्त अंकों के घटा दिया जायेगा

You may also like to read:



Frequently Asked Questions

Q. आपको  IBPS क्लर्क 2020 के लिए किन विषयों की तैयारी करनी है
Ans. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा को क्रैक करने के लिए आपको क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस के सिलेबस को कवर करना होगा. 


Q.क्या अन्य बैंक परीक्षाओं की तुलना में IBPS क्लर्क सिलेबस में कोई बड़ा अंतर है?
Ans. कोई बड़ा अंतर नहीं है, लगभग सभी बैंक और बीमा परीक्षाओं का पाठ्यक्रम समान है. ऑफिसर ग्रेड और क्लर्क ग्रेड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर भिन्न होता है.


Q. IBPS क्लर्क सिलेबस कवर करने में कितना समय लगेगा?
Ans. IBPS क्लर्क को पूरा करने में कितना समय लगेगा यदि आप शुरू से तैयारी कर रहे हैं, तो संभव है कि आप उचित अध्ययन योजना के साथ IBPS क्लर्क का सिलेबस 3 से 4 महीने में पूरा कर सकें. हालांकि, यह आपकी क्षमता के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते है.





Q. क्या IBPS क्लर्क परीक्षा 2020 में होगी?

Ans. हां, आईबीपीएस ने पहले ही अपना परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स दिसंबर 2020 में होने की उम्मीद है.
IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern 2020 : परीक्षा पैटर्न, प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_3.1