Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2020 : रीजनिंग सेक्शन...

IBPS Clerk 2020 : रीजनिंग सेक्शन में कैसे करें high score

IBPS Clerk 2020 : रीजनिंग सेक्शन में कैसे करें high score | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 Most Important & Expected Topics for IBPS Clerk Prelims 2020 | Most Important Topics Of Reasoning For IBPS Clerk Prelims Exam 2020

Most Important Topics of Reasoning that you must practice for IBPS Clerk Prelims 2020-  आप सभी जानते हैं कि दिसम्बर में IBPS CLERK 2020 PRELIMS परीक्षा  का  आयोजन होने वाला है. बैंकिंग परीक्षाओं में रीज़निंग सबसे महत्वपूर्ण विषय में से एक है. जिसमें कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जो दूसरों की तुलना में अधिक पूछे जाते हैं और इसलिए परीक्षा के दृष्टिकोण से Important topics हैं. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि आप कैसे IBPS CLERK PRELIMS 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और उसके  लिए आपको किन टॉपिक्स में फोकस करना चाहिए.  आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि IBPS Clerk MAINS 2020 परीक्षा का आयोजन भी जनवरी में होने वाला है, उसके लिए भी रीजनिंग सेक्शन बहुत महत्पूर्ण है. इसीलिए आपको प्रीलिम्स के साथ मेंस की प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. हम यहाँ प्रीलिम्स और मेंस दोनों की प्रिपरेशन के लिए रीजनिंग सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक्स बता रहे हैं. 


Most Important Topics Of Reasoning That You Must Practice For IBPS Clerk Prelims 2020

रीज़निंग के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स की सूची यहाँ दी गई है. जिनका अभ्यास आपको IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए करना चाहिए. 

Topics Marks
Inequality 5
Blood Relation 5
Direction Sense 5
Miscellaneous 5-8
Syllogism 5
Coding-Decoding 5
Alpha-Numeric Series 5
Puzzles & Seating Arrangement 15


IBPS CLERK  Reasoning  परीक्षा पैटर्न यहाँ समझे :

इसके अंतर्गत कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुल 35 अंकों के होते है। इस अनुभाग के प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 20 मिनट की समयसीमा दी जाती है। वहीं मेंस परीक्षा में 45 प्रश्न पूछे जाते है। मेंस और प्रीलिम्स दोनों परीक्षाओं में तार्किक क्षमता के अंतर्गत मुख्य रूप से पज़ल्स के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Subject (Exam Stage) Maximum questions Maximum marks Time allotted
Reasoning (IBPS CLERK Prelims) 35 35 20 Minutes
Reasoning (IBPS CLERK Mains) 45 60 60 Minutes

तार्किक क्षमता के प्रश्नों को निर्धारित समय में कैसे हल करें – How to solve Reasoning Ability questions in the stipulated time?

  • तार्किक क्षमता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रश्नपत्र में दिए गए सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास न करें। ऐसे में आप जल्दबाजी और घबराहट की वजह से आते हुए प्रश्नों में भी गलती कर देंगे। 
  • हमेशा परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक का चुनाव करें।
  • अभ्यास के दौरान आसान की जगह जटिल प्रश्नों को उठाने का प्रयास करें।
  • प्रश्नों का अभ्यास करते समय स्टॉपवाच या घड़ी सामने रखें और कोशिश करें की पिछले दिन के मुकाबले अगले दिन आप कम समय में प्रश्नों को हल करें।
  • परीक्षा में या अभ्यास करते समय प्रश्न को एक बार ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें, कभी भी अधूरा प्रश्न पढ़कर हल करना शुरू न करें।
  • नई ट्रिक सीखें, आप खुद भी अपने अनुरूप ट्रिक्स बना सकते है या  adda247 ऑनलाइन क्लासेस से भी जुड़ सकते हैं। 
  • परीक्षा के समय किसी एक प्रश्न पर ज्यादा समय बर्बाद न करें। अगर आपका उत्तर नहीं आ रहा तो अगले प्रश्न में बढ़ जाएँ।
  • प्राश्नों को कम से कम समय में हल करने के लिए ग्राफ रीजनिंग ट्रिक्स का सहारा ले सकते हैं।
  • समय-समय पर मॉक टेस्ट दें, इससे आपको आपकी तैयारी के स्तर का पता चलेगा।
  • परीक्षा के समय ज्यादा टेंशन न ले और शांत दिमाग से प्रश्नों को हल करें।
  • बेहतर तैयारी के लिए आप adda247 से प्रश्नों की pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • समय-समय पर अपना मूल्यांकन करने के लिए बैंकर्सअड्डा(bankersadda) की टेस्ट सीरीज  से भी जुड़ सकते है।
 IBPS clerk  (Prelims + Mains) परीक्षा के लिए तार्किक क्षमता के महत्वपूर्ण टॉपिक कैसे पढ़ें?
पज़ल्स और बैठक व्यवस्था : Puzzles and Seating arrangement

तार्किक क्षमता में पज़ल्स और बैठक व्यवस्था के प्रश्न सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। पज़ल्स-सामान्य और बैठक व्यवस्था-रैखिक, वृत्तिय, त्रिकोणीय, आयताकार और कभी-कभी हेक्सागोनल सम पर आधारित होती हैं। अधिकांश अन्य विषय भी केवल पज़ल्स के रूप में पूछे जा रहे हैं। जहाँ भी आवश्यकता हो रीज़निंग ट्रिक्स का उपयोग करें।

Syllogism : न्याय प्रश्न 

अगर आपने एक बार न्याय प्रश्नों का बेसिक मजबूत कर लिया, तो आसानी से इसके प्रश्नों को हल कर सकते हैं। कोशिश करिए की इसके प्रश्न बिना कॉपी-पेन के हल करने का अभ्यास करें। आप इस टॉपिक में अपना समय बचा सकते हैं, जिसका उपयोग और कहीं कर सकते हैं।  
 Data sufficiency : डाटा पर्याप्तता 
डाटा पर्याप्तता पर आधारित प्रश्नों में 2 या 3 कथन हो सकते हैं, जो प्रश्नों के कठिनाई स्तर पर आधारित होते हैं।  इस विषय पर कुल 3-5 प्रश्न होंगे, जिसे आप आसानी से हल कर सकते हैं।

Coding decoding :कोडिंग डिकोडिंग –
यह तार्किक क्षमता का एक आसन टॉपिक माना जा सकता है, इसलिए इसके प्रश्नों को परीक्षा में कभी भी न छोड़ें। इसका अभ्यास करने के लिए अगर आप ट्रिक्स सीखना चाहते हैं तो adda247 app अभी डाउनलोड करें।  
Blood relations : रक्त सम्बन्ध 

रक्त सम्बन्ध के काफी जटिल प्रश्न भी पूछे जाते हैं पर आपने एक बार रक्त सम्बन्ध का बेसिक मजबूत कर लिया लिया, तो इसके प्रश्न हल करना बहुत आसन हो जाता है। इसमें प्रश्नों को कई प्राकर से पूछा जा सकता है जो पजल, मिश्रित रक्त सम्बन्ध या कोडेड रक्त सम्बन्ध के रूम में हो सकते है,  इसलिए सभी प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करें। 
DIRECTION SENSE : दिशा निर्देश 
इसके प्रश्नों को हल करने के लिए आपको दिशाओं का सही ज्ञान होना आवश्यक है, अगर अपने दिशाओं का ज्ञान सही से प्राप्त कर लिया तो दिशा निर्देश के प्रश्न आप पलक झपकते ही हल कर लेंगे।
Machine input output : मशीन इनपुट आउटपुट
पिछले कुछ वर्षों की परीक्षाओं में इसके प्रश्न 5-6 अंक के पूछे जा रहे हैं, इसलिए परीक्षा की दृष्टि से यह भी महत्वपूर्ण है। इसके प्रश्नों का अभ्यास बार-बार करने से आप इसे आसानी से हल कर पाएंगे।

Logical reasoning : लॉजिकल रीजनिंग –

लॉजिकल रीजनिंग के भी 5-6 प्रश्न मेंस परीक्षा में पूछें जाते हैं। IBPS CLERK 2020 की परीक्षा में कठनाई स्तर मध्यम होता है जिसका अभ्यास कर कर आप इसके प्रश्नों को हल कर सकते हैं। यह आपके तर्क क्षमता पर आधारित है कि आप इन प्रश्नों को कितनी जल्दी हल करते है। इन प्रश्नों  में आप अपना समय बचा सकते है। 

Tricks to get good marks in Reasoning ability : तार्किक क्षमता में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ट्रिक्स  

  • तार्किक क्षमता में सबसे ज्यादा अंकों के पज़ल्स और बैठक व्यवस्था के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए इनमें अपनी पकड़ बनाये और इनका अभ्यास प्रतिदिन करें। 
  • रक्त सम्बन्ध और दिशा निर्देश के प्रश्न भी लगभग पज़ल्स की तरह ही होते हैं, इसलिए इन्हें भी अच्छे से समझे, अनदेखा न करें।
  • एक पजल को हल करने के कई तरीके हो सकते हैं, इसलिए कोशिश करें की हर तरह से अभ्यास करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा आपकी पकड़ मजबूत हो।
  • पज़ल्स के प्रश्नों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उसे पढ़ते समय, अलग से लिखते जाएँ।
  • अगर आपको लगता है कि आप पज़ल्स के प्रश्न आसानी से हल कर सकतें हैं, तो सबसे पहले परीक्षा में पज़ल्स के प्रश्न ही हल करें। क्योंकि यह आपको 5 अंक देकर जायेगा।
  • अगर अन्य किसी टॉपिक को ज्यादा अच्छे से हल कर सकते हैं तो सबसे पहले उन्हें हल करें और अंत में उन टॉपिक को बाद  में उठायें, जिनमें आपकी पकड़ मजबूत नहीं।
  • किसी एक प्रश्न में अधिक समय बर्बाद न करें, अगर प्रश्न हल नहीं हो रहा तो उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाएँ।
किसी भी व्यक्ति की सफलता, उसकी लगन, लक्ष्य के प्रति दृढविश्वास और उसके अभ्यास पर निर्भर करती है। इसके साथ ही यह, आपके आत्म विश्वास पर निर्भर करता है कि आप खुद पर कितना विश्वास करते हैं। अगर उम्मीदवार IBPS clerk  परीक्षा में सच में सफल होना चाहते हैं तो सबसे जरुरी है कि इस परीक्षा के प्रति उनके अन्दर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। आपका कठोर परिश्रम और संघर्ष आपको सफलता के मार्ग में अवश्य ले जाएग। adda247 की तरफ से आप सभी को आने वाली परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनायें!  

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

 

IBPS Clerk 2020 : रीजनिंग सेक्शन में कैसे करें high score | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *