Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 24 दिसम्बर 2019

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Mains Reasoning Quiz

रीजनिंग अनुभाग कम समय में प्रश्नों को हल करने की आपकी क्षमता की जांचा करता है. रीजनिंग टेस्ट सामन्य बुद्धि की जांच करता है. बढ़ते वर्षों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर भी बढ़ता जा रह है. दैनिक रीजनिंग क्विज़ का प्रयास करें और IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के लिए एक उचित रणनीति और अध्ययन योजना का पालन करें. यदि अनुभाग का अच्छी तरह से अभ्यास किया जाता है तो यह खंड कठिन नहीं है. यह खंड कम समय में अधिक प्रश्न हल करने की आपकी क्षमता की जांच करता है, तो इस खंड में आपकी सहायता करने के लिए हम आपको  IBPS Clerk Main exam 2019 के लिए 23 दिसम्बर 2019 की रीजनिंग की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

दस व्यक्ति समान वर्ष के पांच विभिन्न महीनों जुलाई से नवम्बर की दो विभिन्न तारीखों 16 और 27 को सेमिनार में भाग लेने के लिए जाते हैं। साथ ही, उनमें से प्रत्येक विभिन्न भार का है। V, U से ठीक पहले जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है, साथ ही V, U से हल्का है। V और R के मध्य केवल चार व्यक्ति सेमिनार में भाग लेने के लिए जाते हैं। M, R से ठीक पहले सेमीनार में भाग लेने के लिए जाता है, और वह तीसरा सबसे हल्का व्यक्ति है। केवल चार व्यक्ति Q से हल्के हैं। N, 30 दिनों वाले महीने की सम संख्या वाली तारीख को सेमिनार में भाग लेता है। N और O के मध्य केवल तीन व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं, O, जो सबसे भारी व्यक्ति है। S, V से थोड़ा भारी है। दूसरा सबसे भारी व्यक्ति, सबसे हल्के व्यक्ति से ठीक पहले सेमिनार में भाग लेता है। R, N से भारी है लेकिन U से हल्का है। P, M और N से हल्का है। P सबसे हल्का नहीं है। सबसे हल्का व्यक्ति, सबसे भारी व्यक्ति के ठीक पहले सेमीनार में भाग लेता है। Q एक विषम संख्या वाली तारीख पर सेमिनार में भाग नहीं लेता है। T दूसरा सबसे भारी व्यक्ति नहीं है। P न तो M से पहले सेमिनार में भाग लेता है और न ही 30 दिनों वाले महीने में जाता है। R, S से हल्का है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन 16 सितम्बर को सेमिनार में भाग लेता है? 
(a) S
(b) M
(c) O
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन चौथा सबसे हल्का व्यक्ति है? 
(a) M
(b) P
(c) Q
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. S किस महीने में सेमीनार में भाग लेता है? 
(a) सितम्बर
(b) नवम्बर
(c) अगस्त
(d) जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. R से हल्के कितने व्यक्ति हैं? 
(a) चार से अधिक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से V के विषय में कौन-सा सयोंजन सत्य है? 
(a) V और M के मध्य चार से अधिक व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं
(b) V दिए गए महीने की 16 तारीख को जाता है
(c) Q, V के ठीक बाद सेमिनार में भाग लेता है
(d) V चौथा सबसे भारी व्यक्ति है
(e) कोई सत्य नहीं है

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद अंक/प्रतीक के चार समुच्चय (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि दी गई कूट प्रणाली के आधार पर कौन-सा समुच्चय, दिए गए अक्षरों के समूह को सही से निरुपित करता है और उस समुच्चय की संख्या आपका उत्तर होगी। यदि चारों समुच्चय में से कोई भी अक्षरों के समूह से मेल नहीं खाता है, तो आपका उत्तर (e), अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

शर्त:
(i) यदि पहला अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है तो दोनों को व्यंजन के कूट से कूटबद्ध किया जाता है।
(ii) यदि समूह के पहला और अंतिम अक्षर स्वर हैं तो इनके कूट आपस में बदल जाएंगें।
(iii) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर स्वर है तो दोनों को स्वर के कूट से कूटबद्ध किया जाता है।
(iv) यदि दूसरा और चौथा अक्षर दोनों स्वर है तो दोनों को दूसरे अक्षर के कूट से कूटबद्ध किया जाएगा।

Q6.QFDWVI
(a) @%72©µ
(b) @%72©@
(c) %72µ@
(d) @72©5@
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7.OCGSMK
(a) &#961&
(b) &#169&
(c) 8#169&
(d) &#1698
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8.ASVQKU
(a) %65&3µ
(b) 65&7&µ
(c) %653&µ
(d) 65&79&
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9.DOWIML
(a) 82©89$
(b) 28©89$
(c) 8376©$
(d) $897©2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10.MFCLGD
(a) 79#$21
(b) 97#$21
(c) 97$#12
(d) 97#$12
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है (सभी संख्याएँ दो-अंकीय संख्याएँ हैं)
इनपुट:     29 own 18 dolly 37 13 low earns 46 pigs 26 after
चरण I:   after 42 29 own 18 dolly 13 low earns 46 pigs 26
चरण II:  after 42 earns 34 own 18 dolly 13 low 46 pigs 26
चरण III:  after 42 earns 34 own 18 18 dolly low 46 pigs 26
चरण IV:  after 42 earns 34 own 18 pigs 13 dolly low 46 26
चरण V:   after 42 earns 34 own 18 pigs 13 low 21 dolly 46
चरण VI:   after 42 earns 34 own 18 pigs 13 low 21 dolly 41
और चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट:  28 ultra 19 fear 41 38 its mere 16 ear crow 31 queen

Q11. चरण IV में दाएं छोर से पांचवें स्थान पर कौन-सा/सी शब्द/संख्या है? 
(a) 11
(b) fear
(c) queen
(d) 28
(e) ultra

Q12. निम्नलिखित में से चरण V कौन-सा होगा?  
(a) ear 46 its 36 ultra 24 28 fear 38 mere 16 queen crow
(b) ear 46 its 36 ultra 24 queen 11 mere 23 fear 38 crow
(c) ear 46 its 36 ultra 24 queen 11 28 fear 38 mere crow
(d) ear 46 its 36 ultra 24 queen 11 mere fear 23 38 crow
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. कौन-सी चरण संख्या का निम्नलिखित आउटपुट होगा? 
“ear 46 its 36 ultra 24 queen 11 mere 23 fear crow 38”
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण VI
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है

Q14. चरण III में बाएं छोर से सातवें स्थान पर कौन-सा/सी शब्द/संख्या होगी? 
(a) fear
(b) 38
(c) 28
(d) 24
(e) mere

Q15. अंतिम आउटपुट प्राप्त करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है? 
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
(e) 7

Solution:
Sol.(1-5):
IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S1. Ans.(c)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(d)
S6. Ans.(d)
Sol. By using condition (iii), the code will be @72©5@
S7. Ans.(b)
Sol. By using condition (i), the code will be&#169&
S8. Ans.(c)
Sol. By using condition (ii), The code will be %653&µ       
 S9. Ans.(b)
Sol. By using condition (iv), the code will be28©89$
S10. Ans.(d), No Condition Applied
Sol. The code will be 97#$12.
Sol. (11-15):

The machine rearranges one number and one word in each step. First, it
rearranges words starting with a vowel in alphabetical order, then it
rearranges words starting with a consonant in reverse alphabetical order.
For numbers, it first rearranges prime numbers in descending order with
addition of 5 (in each prime number), then composite numbers in ascending order
with subtraction of 5 (in each composite number).
Input:  28 ultra 19 fear 41 38 its
mere 16 ear crow 31 queen
Step I  :
ear 46 28
ultra 19 fear 38 its mere 16 crow 31 queen
Step II : ear 46 its 36 28 ultra 19 fear 38 mere 16 crow queen
Step III: ear 46 its 36 ultra 24 28 fear 38 mere 16 crow queen
Step IV: ear 46 its 36 ultra 24 queen 11 28 fear 38 mere crow
Step V  : ear 46 its 36 ultra 24
queen 11 mere 23 fear 38 crow
Step VI: ear 46 its 36 ultra 24 queen 11 mere
23 fear 33 crow
S11. Ans.(d) 
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(e)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(d)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *