Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS CLERK Mains रीजनिंग क्विज :...

IBPS CLERK Mains रीजनिंग क्विज : 4th October, 2022 – Series

Topic – Series

Directions (1-5): पाँच अंकों की संख्याओं की निम्नलिखित व्यवस्थाओं को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (नोट: बाईं ओर से संख्या के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें अंक पर विचार करें)।

98766   84921   36728   43512   79632

Q1. यदि हम संख्याओं के सभी अंकों को बायें छोर से संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित करते हैं, तो पुनर्व्यवस्था के बाद सभी संख्याओं के 5वें अंक का परिणामी योग क्या होगा?
(a) 36
(b) 40
(c) 42
(d) 38
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि हम संख्याओं के सभी अंकों को बायें छोर से संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित करते हैं, तो पुनर्व्यवस्था के बाद दायें छोर से पहली तीन संख्याओं के तीसरे अंक का परिणामी गुणनफल क्या होगा?
(a) 106
(b) 108
(c) 112
(d) 144
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि सभी संख्याओं के सभी सम अंकों में से एक घटा दिया जाए, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या तीन से विभाज्य होगी?
(a) 84921
(b) 36728
(c) (a) और (d) दोनों
(d) 98766
(e) 79632

Q4. यदि हम संख्या के भीतर पहले अंक को पांचवें अंक से और दूसरे अंक को चौथे अंक से बदल दें, तो कितनी संख्याएं सम संख्याएं होंगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि सभी संख्याओं के सभी विषम अंकों में से एक घटा दिया जाए, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 98766
(b) 84921
(c) 36728
(d) 43512
(e) 79632

Directions (6-10): नीचे दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

J 7 K + E 8 # L Z @ M 3 $ P 4 2 C H & % Y 0 / 1 W < V U

चरण I: जिन अक्षरों के बाद एक प्रतीक होता है लेकिन जिनके पहले कोई अक्षर नहीं होता है, उन्हें विपरीत वर्णमाला श्रृंखला में J के ठीक पहले व्यवस्थित किया जाता है।
चरण II: जिन प्रतीकों के पहले संख्याएँ होती हैं, उन्हें इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि पहला प्रतीक सबसे दाईं ओर, दूसरा प्रतीक सबसे बाईं ओर, तीसरा प्रतीक सबसे दाईं ओर और इसी तरह आगे भी किया जाता है।
चरण III: जिन संख्याओं के पहले अक्षर होते हैं, उन्हें श्रृंखला के अंत में दायें से बायें अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है।

नोट: चरण II को चरण I के बाद और चरण III को चरण II के बाद लागू किया जाता है।

Q6. चरण II में ऐसे कितने प्रतीक है/हैं जिनके पहले और बाद में एक अक्षर आता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. चरण III में @ और < के बीच आने वाली संख्याओं का योग क्या है?
(a) 9
(b) 5
(c) 3
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण I में बायें छोर से 14वें तत्व के बायें से 5वां होगा?
(a) M
(b) L
(c) @
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. चरण III में ऐसी कितनी संख्याएं हैं/हैं जिनके बाद और साथ ही पहले एक व्यंजन है/हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) एक
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्वों का युग्म चरण II में सबसे बायें और सबसे दायें स्थान पर होगा?
(a) / और $
(b) / और 7
(c) K और U
(d) / और <
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद संख्या/प्रतीक के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि दिए गए संयोजनों में से कौन सा संयोजन संख्याओं/प्रतीकों के कूटों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अक्षरों के समूह का सही प्रतिनिधित्व करता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए।
अक्षर X Y P T U A I B L S C R E J W Z Q F
संख्याएं/प्रतीक * 5 β 7 # 2 $ & / 3 £ 6 < α © % 1 !

समूह अक्षरों को कूटबद्ध करने की शर्त:
(i) यदि पहला अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो पहले और अंतिम अक्षर के कूटों को आपस में बदल दिया जाएगा।
(ii) यदि पहला और अंतिम अक्षर स्वर है, तो दोनों को दूसरे अंतिम अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाएगा।
(iii) यदि पहला और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को पहले अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाएगा।
(iv) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर स्वर है, तो पहले और अंतिम अक्षरों के कूटों को ¥ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा।
.

Q11. ‘PACRWZ’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) β2£6©β
(b) β2£©6β
(c) β2£6©%
(d) β£26©%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘IEXJFU’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) !*< α!!
(b) !<* α!!
(c) #<* α!#
(d) $<* α!#
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘ETQLP’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) β17/<
(b) < β71/<
(c) β71/<
(d) <17/ β
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘BPCRXA’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) ¥β£6*¥
(b) ¥β6£*¥
(c) &β£6*2
(d) 2β£6*&
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘ALQWE’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) ©1/©©
(b) </1©2
(c) 2/1©<
(d) ©/1©©
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Solutions:

 

S1. Ans. (b)
Sol. Given series – 98766 84921 36728 43512 79632
After operation – 66789 12489 23678 12345 23679
The sum of the 5th digit of all the numbers will be (9+9+ 8+5+9) = 40.

S2. Ans. (b)
Sol. Given series – 98766 84921 36728 43512 79632
After operation – 66789 12489 23678 12345 23679
The product of the 3rd digit of all the first three numbers from right end will be (6 x 3 x 6) = 108.

S3. Ans. (c)
Sol. Given series – 98766 84921 36728 43512 79632
After operation – 97755 73911 35717 33511 79531
Clearly 97755 and 73911 are divisible by 3. 97755 represent 98766, while 73911 represent 84921.

S4. Ans. (b)
Sol. Given series – 98766 84921 36728 43512 79632
After operation – 66789 12948 82763 21534 23697
Hence, there will be two even numbers.

S5. Ans. (b)
Sol. Given series – 98766 84921 36728 43512 79632
After operation – 88666 84820 26628 42402 68622
Hence, second highest number will be 84820 (84921).

Solution (6-10):
Sol. Given series – J 7 K + E 8 # L Z @ M 3 $ P 4 2 C H & % Y 0 / 1 W < V U
Step I: W K J 7 + E 8 # L Z @ M 3 $ P 4 2 C H & % Y 0 / 1 < V U
Step II: / # W K J 7 E 8 L Z @ M 3 P 4 2 C H & % Y 0 1 V U + $ <
Step III: / # W K J E L Z @ M P 2 C H & % Y 1 V U + $ < 0 3 4 7 8

S6. Ans.(c)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(d)

S11. Ans. (a)
Sol. Condition (iii) is applied.

S12. Ans. (b)
Sol. Condition (ii) is applied.

S13. Ans. (c)
Sol. Condition (i) is applied.

S14. Ans. (a)
Sol. Condition (iv) is applied.

S15. Ans. (d)
Sol. Condition (ii) is applied.

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 10th December_110.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 10th December_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *