Latest Hindi Banking jobs   »   South Indian Bank Syllabus PDF &...

South Indian Bank Syllabus PDF & Exam Pattern 2022: साउथ इंडियन बैंक PO & Clerk सिलेबस & परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड PO & Clerk डिटेल सिलेबस PDF

South Indian Bank Syllabus PDF & Exam Pattern 2022: साउथ इंडियन बैंक PO & Clerk सिलेबस & परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड PO & Clerk डिटेल सिलेबस PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

South Indian Bank PO & Clerk Syllabus 2022: साउथ इंडियन बैंक ने हल ही में PO और क्लर्क के पदों के लिए भर्ती जारी की है और वे सभी उम्मीदवार जो साउथ इंडियन बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें अभी से अपनी इंडियन बैंक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उम्मीदवारों के लिए तैयारी शुरू करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण है वो है विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को सही से समझना, क्योंकि सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानने से उम्मीदवार उन विषयों का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी जिसने अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए उन्हें प्राथमिकता से तैयार करने की आवश्यकता होती है. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क सिलेबस 2022 और परीक्षा  पैटर्न से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे है.

South Indian Recruitment 2021

South Indian Bank PO & Clerk Syllabus 2022

साउथ इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर की जाएगी. साउथ इंडियन बैंक भर्ती में ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास कर अगले चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानना चाहिए. साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क सिलेबस 2022 और परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया हैं.

South Indian Bank 2021: Apply Online

South Indian Bank PO & Clerk Exam Pattern

 साउथ इंडियन बैंक परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को जानने से पहले, आइए हम नीचे दिए गए साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क परीक्षा पैटर्न पर एक नजर डालते हैं.

Name of the Section 

No. of Questions 

Maximum Marks 

Time Allotted 

Reasoning and Computer Aptitude 

40

50

40 minutes

Awareness (General/Banking/Economy)

40

50

20 minutes 

English Language 

40

50

40 minutes 

Data Interpretation and Analysis 

40

50

40 Minutes 

Total 

160 

200

140 Minutes 

*For every wrong answer, the candidates will be penalized with 1/4th marks.



South Indian Bank PO & Clerk Syllabus 2022

साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क 2022 परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे, जिसके लिए कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क सिलेबस 2022 का विस्तृत सिलेबस नीचे दिया गया है.

Reasoning Ability

English Language

Quantitative Aptitude

General Awareness

Seating Arrangement

Puzzles

Inequality

Syllogism

Input-Output and Data Sufficiency

Logical Reasoning

Blood Relations

Distance and Direction

Alphanumeric Series

Alphabet Test

Coding-Decoding

Order and Ranking

Reading Comprehension

Cloze Test

Detection of Errors

Correction of sentences

Para Jumble

Connecting and completing sentences and paragraphs

Fill in the Blanks

General Vocabulary, 

Synonyms, antonyms, idioms, phrases, Articles, voice
changes, mode of narration

Data Interpretation, 

Data Sufficiency, 

Quantity based Problems, 

Number series,

 Quadratic equation, 

Topics from Arithmetic, 

Rate of Interest, 

Profit and Loss, 

Percentages, 

Pipes and Cisterns, 

Time Distance and Work, 

Ratio and Proportion, 

Mixture and allegations, 

Averages, Mensuration 

Probability.

Banking Awareness, 

Financial Awareness, 

Current Affairs in the last one year to be more
precise, 

Static GK, 

Countries and capitals, 

Currencies, 

National Parks, 

International and National Organizations, 

Headquarters, 

Important Dates and Days, 

Themes and more. 

South Indian Bank PO & Clerk Syllabus 2022: Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  • Online written-test/ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • Interview round/इंटरव्यू राउंड

FAQs: South Indian Bank PO & Clerk Syllabus 2022

Q. How many subjects will be asked in the South Indian Bank PO and Clerk Exam 2022?

Ans. There will be 4 subjects asked in the South Indian Bank PO and Clerk exam 2022.

Q. Is there any negative marking in the South Indian Bank Exam 2022?

Ans. Yes, there will be a negative marking of 1/4th marks in the South Indian Bank exam 2022.

South Indian Bank Syllabus PDF & Exam Pattern 2022: साउथ इंडियन बैंक PO & Clerk सिलेबस & परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड PO & Clerk डिटेल सिलेबस PDF | Latest Hindi Banking jobs_4.1