अंग्रेजी बोलने और लिखने का अधिक से अधिक करें अभ्यास –
अंग्रेजी अख़बार रोज पढ़ें –
आपको प्रतिदिन English Newspaper पढ़ना चाहिए. English Newspaper अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे बेहतर संसाधनों में से एक है. आपको दैनिक रूप से बोल-बोल कर अखबार पढ़ना चाहिए. जिससे आप लिखने के साथ Spoken English भी मजबूत कर पाएंगे.
अंग्रेजी नॉवेल और ब्लॉग पढ़ें –
अगर आपको नॉवेल पढ़ना पसंद है तो अंग्रेजी के नॉवेल पढ़ें और यदि आपको ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ने में interest है तो आपको किसी अच्छे blog writer के ब्लॉग पढ़ने चाहिए. आपको लाइफ स्टाइल और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग पढ़ना चाहिए, जिससे आपके बेसिक concepts क्लियर हो सकें.
भाषा को अंग्रेजी में ट्रांसलेट न करें –
बहुत से लोग अंग्रेजी बोलते या लिखते समय, translate करते हैं. जैसे हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों की बात करें तो अधिकांश लोग English बोलने या लिखने के लिए, हिंदी से अंग्रेजी में हर वाक्य को ट्रांसलेट करते है. पर असल में ऐसा करना सही नहीं है. फ्लूएंसी के लिए अंग्रेजी में सोचें और खुद से बात करें.
सर्च इंजन का English में करें उपयोग –
आजकल Search engine का प्रयोग लगभग सभी लोग करते हैं. आज सर्च इंजन में विभिन्न भाषाओँ में सर्च करना आसान है. पर फिर भी अगर आप अपने इंटरेस्ट का कुछ भी सर्च कर रहे हैं, तो उसे English में ही सर्च करें और इंग्लिश में ही पढ़ने और समझने का प्रयास करें.



30th October Daily Current Affairs 2025:...
RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...


