Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains 2021 Preparation:...

IBPS RRB PO Mains 2021 Preparation: केवल 21 दिनों में कैसे करें IBPS RRB PO मेंस परीक्षा तैयारी(How to Prepare for IBPS RRB PO Mains Exam 2021)

IBPS RRB PO Mains 2021 Preparation: केवल 21 दिनों में कैसे करें IBPS RRB PO मेंस परीक्षा तैयारी(How to Prepare for IBPS RRB PO Mains Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS RRB PO Mains 2021:
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) 25 सितंबर 2021 को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा, यानि अब आपके पास IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए तैयारी करने का ज्यादा समय नहीं हैं. हम जानते है कि आप सभी इस महत्वपूर्ण समय में परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ प्रिपरेशन कर रहे है. स्टूडेंट्स के पास IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सिर्फ 25 दिन से भी कम दिन का ही समय बचा है, तो अब आपके पास कुछ और नया पढ़ने या सीखने का समय नहीं है, अब बस आपको उसी पर फोकस करना है जो आपने अभी तक पढ़ा है, इसलिए अब आपको इसका रिवीजन बढ़ा देना चाहिए. 


IBPS RRB PO Mains Study Plan 2021 in Hindi

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको उन सभी उम्मीदवारों को पीछे छोड़ कर आगे निकलना होगा जो आगामी 25 सितंबर 2021 को होने वाली IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे है. क्योंकि अब आप अपने Goverment Sector Bank में जॉब पाने के अपने सपने से बस एक कदम दूर हैं, और यहाँ तक आने के बाद आप पीछे नही हट सकते है. आपको बता दें कि IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा का स्तर साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है और कट ऑफ़ भी बढ़ती जा रही है, इसलिए परीक्षा में आपको tough competition मिलने वाला है. इसलिए अब IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में अब तक का अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हो जाइये. इसी कड़ी में आज इस आर्टिकल में हम उम्मीदवारों की तैयारी को और बेहतर बनाने और परीक्षा में अधिकतम स्कोर करने में मदद करने के लिए लेकर आये है IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में 25 दिनों में सफलता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, जो इस महत्वपूर्ण समय में आपकी बहुत मदद करेंगे.

IBPS RRB Cut Off 2021: चेक करें IBPS RRB PO & क्लर्क 2021 की अपेक्षित राज्य वार कट-ऑफ

 थोड़े दिनों में IBPS RRB PO मेंस 2021 में  सक्सेस पाने के टिप्स 


  • अब जब IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में एक महीने से भी कम का समय बचा है तो इस समय महत्वपूर्ण है अपनी अभी तक की तैयारी को टेस्ट करना, क्योंकि इससे आपको अपनी तैयारी के स्तर का तो पता चलेगा साथ आपको अपने स्ट्रोंग एरिया और वीक एरिया का भी पता चल जाएंगा जिनमे आप वास्तविक परीक्षा से पहले सुधार कर सकते है. 
  • अपनी प्रिपरेशन को टेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है मॉक टेस्ट एटेम्पट करना, क्योंकि इससे आप अपनी तैयारी को टेस्ट तो कर ही सकेंगे साथ ही इससे आपको स्पीड और एक्यूरेसी का अंदाजा लग जाएगा जो परीक्षा में सफलता हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है.
  • इस समय जितना हो सके उतना IBPS RRB PO मेंस मॉक टेस्ट से अभ्यास करें और अब टॉपिक-वाइज अभ्यास न करके बल्कि पूरे विषय को एक साथ उठायें.


  • अब इन अंतिम दिनों में किसी नए टॉपिक को शुरू न करें, बल्कि अब tअक आपने जो पढ़ा है उस पर ही फोकस करें और उसे अच्छे से तैयार करें.
  • कम समय में सभी फोर्मुलों के साथ कैलकुलेशन करने का अभ्यास करें.
  • डेली न्यूज़ पेपर पढ़ें और बैंकिंग से सम्बंधित नए आर्टिकल भी पढ़ें, क्योंकि GA सेक्शन IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  • सबसे जरुरी बात IBPS RRB PO मेमोरी बेस्ड पेपर को जरुर हल करें. इससे आपको  IBPS RRB के नवीनतम पैटर्न, परीक्षा स्तर और परीक्षा में पूछे जाने प्रश्नों का आईडिया मिलेगा.
  • अंग्रेजी में error सम्बन्धी प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें. इससे आपको ग्रामर समझने में मदद मिलेगी.
  • अगर आपने हिंदी भाषा चुनी है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं, आप प्रश्नपत्र की भाषा भी चुन सकते हैं और अपने उत्तर हिंदी में दे सकते हैं.

Also Check,
Adda247 टीम की ओर से IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं… 


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *