Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Quantitative Aptitude Questions...

IBPS RRB PO Quantitative Aptitude Questions Pattern: मेंस परीक्षा में ऐसे आते हैं क्वांट सेक्शन के प्रश्न पिछले तीन सालों का ट्रेंड (Last 3 Year Trend Mains Exam)

IBPS RRB PO Quantitative Aptitude

 IBPS RRB PO Quantitative Aptitude Questions Pattern: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(Institute Of Banking Personnel Selection) ने 24 अगस्त 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021(IBPS RRB PO Prelims Result 2021) की घोषणा की है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा(IBPS RRB PO prelims exam) उत्तीर्ण यानी क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवार मेंस परीक्षा दे सकेंगे। आपको बता दें कि  IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 25 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली है। 

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा 2021 ( IBPS RRB PO mains exam 2021) में 5 सेक्शन शामिल होंगे- रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान और अंग्रेजी / हिंदी (Reasoning Ability, Quantitative Aptitude, General Awareness, Computer Knowledge, and English/Hindi) हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन (Quantitative Aptitude section) काफी लंबा होता है और इसमें अन्य सेक्शन की तुलना में अधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है। इसी कारण बहुत से स्टूडेंट्स इस सेक्शन में बहुत से प्रश्नों को छोड़ देते हैं। 

IBPS RRB PO Prelims Result 2021

साथ ही, मात्रात्मक योग्यता अनुभाग यानी  Quantitative Aptitude section में कभी-कभी कुछ tricky प्रश्न होते हैं। उम्मीदवार जो आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा(IBPS RRB PO Mains exam) में शामिल होंगे, उन्हें परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी। आज इस लेख में हम आपको क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन (Quantitative Aptitude Section) का ट्रेंड एनालिसिस (trend analysis) दिखाने जा रहे हैं और आपको पिछले तीन साल की परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों का डिटेल्स(trend analysis of the Quantitative Aptitude Section and will provide you with the details of all the questions that are asked in the last three-year examination) देंगे। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का प्रकार और लेवल समझने में मदद मिलेगी, साथ ही आप इस trend analysis से उम्मीदवार उन  topics का overview कर सकते हैं जिन्हें उन्हें अच्छी तरह से तैयार करना है।

adda247

Last 3 Year Trend Analysis for IBPS RRB PO Mains Exam

यदि हम आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा के पिछले 3 वर्षों के रुझान के बारे में बात करते हैं, तो उम्मीदवारों को डेटा इंटर प्रिटेशन(data interpretations) की बहुत अच्छे से प्रेक्टिस करनी चाहिए, क्योंकि यह टॉपिक हर बार पूछा गया है और निश्चित रूप से आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा 20219( IBPS RRB PO Mains Exam 2021) में भी पूछा जाएगा।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स 2021( IBPS RRB PO Mains 2021) के लिए, उम्मीदवारों को  डेटा इंटरप्रिटेशन के अलावा , arithmetic questions पर command होनी चाहिए क्योंकि हमेशा अधिकांश प्रश्न इससे पूछे जाते हैं।

Quantitative Aptitude 2020 2019 2018
Case let DI 5 5 5
Missing DI 0 5 5
Tabular DI 5 0 0
Bar Graph (2020)
Line & Bar Graph (2019)
Bar Graph (2018)
5 5 5
Pie Chart 5 5 5
Number Series (Missing/Wrong) 5 4 0
Data Sufficiency (2 Statements) 5 0 5
Quantity 1 & Quantity 2 Based on Inequality 0 4 0
Probability 1 1 1
SI & CI 1 0 1
Train (Speed, Distance, Time) 1 1 0
Averages 1 0 0
Ages 1 1 1
Mensuration (2D) 0 1 0
Mensuration (3D) 0 0 1
Profit & Loss 1 0 1
Time & Work 1 1 1
Ratio & Partnership 1 2 2
Quadratic Equation 0 4 5
Mixture Allegation 1 1 1
Boat & Streams 1 0 1
Total 40 40 40

adda247

Must Attempt:

adda247

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *