IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-10)
: नीचे दिए गये प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य
में गहरे काले छपे शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है इसके लिए पांच विकल्प
प्रस्तावित हैं. उचित विकल्प का चयन कीजिए.
: नीचे दिए गये प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य
में गहरे काले छपे शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है इसके लिए पांच विकल्प
प्रस्तावित हैं. उचित विकल्प का चयन कीजिए.
1. भूल को स्वीकार
करने में मनुष्य को गौरव झलकता है और अस्वीकार करने में ……..।
करने में मनुष्य को गौरव झलकता है और अस्वीकार करने में ……..।
(a) गुरूता
(b) हीनता
(c) लाघव
(d) पराभव
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
2. इतनी उपादेय
वस्तु को ………… बताकर आप अपनी अल्पज्ञता ही सिद्ध कर रहे हैं।
वस्तु को ………… बताकर आप अपनी अल्पज्ञता ही सिद्ध कर रहे हैं।
(a) हेय
(b) श्रेय
(c) प्रेय
(d) आदेय
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
3. आप मुख्य
बातों को छोड़कर ………. बातों की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
बातों को छोड़कर ………. बातों की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
(a) विमुख
(b) प्रतिमुख
(c) गौण
(d) सामान्य
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
4. सोहन देखने में
अब पूर्ण स्वस्थ लगता है, न
उसे कृश कहा जा सकता है और न …….।
अब पूर्ण स्वस्थ लगता है, न
उसे कृश कहा जा सकता है और न …….।
(a) स्थूल
(b) विपुल
(c) क्षीण
(d) दुर्बल
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
5. महान्
लक्ष्य पर दृष्टि रखने वाले …….. साधनों का आश्रय नहीं लेते।
लक्ष्य पर दृष्टि रखने वाले …….. साधनों का आश्रय नहीं लेते।
(a) अल्प
(b) नगण्य
(c) अनुचित
(d) क्षुद्र
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
6. भारत पड़ोसी
देशों से संधि का पक्षधर रहा है ……….. का नहीं।
देशों से संधि का पक्षधर रहा है ……….. का नहीं।
(a) विग्रह
(b) निग्रह
(c) अनुग्रह
(d) परिग्रह
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
7. राजेश यदि धनवान
नही ंतो ………. भी नहीं कहा जा सकता।
नही ंतो ………. भी नहीं कहा जा सकता।
(a) अकिंचन
(b) किंकर
(c) कंचन
(d) धनाढ्य
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
8. पृथ्वी पर खनिज
पदार्थ न्यून नहीं ………. मात्रा में उपलब्ध हैं।
पदार्थ न्यून नहीं ………. मात्रा में उपलब्ध हैं।
(a) विपुल
(b) पृथुल
(c) व्याप्त
(d) पर्याप्त
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
9. पाश्चात्य
संस्कृति का प्रभाव भारतीय समाज को विकास के स्थान पर ………… ओर
अन्मुख करेगा।
संस्कृति का प्रभाव भारतीय समाज को विकास के स्थान पर ………… ओर
अन्मुख करेगा।
(a) पतन
(b) उत्थान
(c) अवकाश
(d) हृास
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
10. मोहन उद्धत
प्रकृति का लड़का है, मुख-मुद्रा से
भले ही वह ………. प्रतीत होता हो।
प्रकृति का लड़का है, मुख-मुद्रा से
भले ही वह ………. प्रतीत होता हो।
(a) सौख्य
(b) सौम्य
(c) उत्तम
(d) कोमल
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
निर्देश (11-15):
नीचे सम्बद्ध वाक्यों के दो अनुच्छेदों में से कतिपय शब्द निकाल दिए
गए हैं. ये शब्द प्रत्येक रिक्त-स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में
सम्मिलित हैं. अनुच्छेदों के विषय को समझने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए. अब
प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए.
नीचे सम्बद्ध वाक्यों के दो अनुच्छेदों में से कतिपय शब्द निकाल दिए
गए हैं. ये शब्द प्रत्येक रिक्त-स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में
सम्मिलित हैं. अनुच्छेदों के विषय को समझने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए. अब
प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए.
नए समाज में मीडिया और संचार माध्यमों की क्या
भूमिका है वह समाज के ……….(11)…….. के
लिए एक महत्त्वपूर्ण विषय है. इन माध्यमों ने हमें विश्व से ……….(12)………. ढंग से जोड़ दिया है. इनके द्वारा एकदम खुले
समाज की जो सृष्टि हुई है उसका किस प्रकार ……….(13)…….. किया जाए, यह
एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न है. इस बारे में महात्मा गांधी का ……….(14)……… सबसे अच्छा था. उनका कहना था कि ‘‘मैं चाहता हूँ कि मेरे मकान की सभी खिड़कियाँ खुली रहें और बाहर की
हवा मेरे घर में ………….(15)……….. के
साथ आए. लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह बाहरी हवा हमें जड़ों से ही उखाड़ दे।’’
भूमिका है वह समाज के ……….(11)…….. के
लिए एक महत्त्वपूर्ण विषय है. इन माध्यमों ने हमें विश्व से ……….(12)………. ढंग से जोड़ दिया है. इनके द्वारा एकदम खुले
समाज की जो सृष्टि हुई है उसका किस प्रकार ……….(13)…….. किया जाए, यह
एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न है. इस बारे में महात्मा गांधी का ……….(14)……… सबसे अच्छा था. उनका कहना था कि ‘‘मैं चाहता हूँ कि मेरे मकान की सभी खिड़कियाँ खुली रहें और बाहर की
हवा मेरे घर में ………….(15)……….. के
साथ आए. लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह बाहरी हवा हमें जड़ों से ही उखाड़ दे।’’
11. (a) परिचालन
(b) प्रतिपादन
(c) मूल्यांकन
(d) संश्लेषण
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
Q12. (a) प्रभावशाली
(b) समृद्धिपूर्ण
(c) अनमने
(d) वैभवशाली
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
Q13. (a) प्रवर्तन
(b) संक्रमण
(c) विद्रोह
(d) सामना
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
Q14. (a) अलगाव
(b) सुझाव
(c) उलझाव
(d) मतभेद
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं
Q15. (a) आवेश
(b) स्वच्छंदता
(c) संकोच
(d) तरलता
(e)इनमे से कोई
नहीं
नहीं