IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश(1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए, इसके लिए पांच विकल्प दिए हैं. उचित विकल्प का चुनाव कीजिए.
1. जिसे कठिनाई से भेदा जा सके-
(a) अभेद्य
(b) दुर्भेद्य
(c) दुर्दम्ये
(d) अगस्य
(e) इनमें से कोई नहीं
2. जो सबको समान भाव से देखे-
(a) दूरदर्शी
(b) क्रांतदर्शी
(c) सूक्ष्मदर्शी
(d) समदर्शी
(e) इनमें से कोई नहीं
3. परलोक से सम्बन्धित-
(a) पारलौकिक
(b) अलौकिक
(c) इहलौकिक
(d) लौकिक
(e) इनमें से कोई नहीं
4. पीछे-पीछे चलने वाला-
(a) अनुगामी
(b) प्रतिगामी
(c) पश्चगामी
(d) अग्रगामी
(e) इनमें से कोई नहीं
5. जिसके हृदय में ममता नहीं है-
(a) निर्दय
(b) कठोर
(c) क्रूर
(d) निर्मम
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश(6-15): नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प का चयन कीजिये.
6. हाथ तंग होना
(a) मुसीबत में फँसना
(b) धन की कमी होना
(c) घबरा जाना
(d) गुस्सा होना
(e) इनमें से कोई नहीं
7. कभी नाव गाड़ी पर, कभी गाड़ी नाव पर
(a) गाड़ी और नाव के भेद को बताना
(b) जीवन में उतार-चढ़ाव का क्रम
(c) मिल-जुल कर काम करना
(d) जल और थल की बराबरी करना
(e) इनमें से कोई नहीं
8. जान पर खेलना
(a) युद्ध करना
(b) अच्छी तरह खेलना
(c) बहुत तंग होना
(d) जोखिम उठाना
(e) इनमें से कोई नहीं
9. झूठ के पैर नहीं होते
(a) झूठ अधिक नहीं चलता
(b) दुःखी व्यक्ति को कहीं आश्रय नहीं मिलता
(c) बिना देखे किसी की असलियत नहीं पता चलती
(d) अपराधी व्यक्ति अकड़ कर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं
10. आग में घी डालना
(a) बात को बढ़ाना
(b) व्यर्थ के कार्य करना
(c) क्रोध को बढ़ाना
(d) आग की लौ को तेज करना
(e) इनमें से कोई नहीं
11. भैंस के आगे बीन बजाना
(a) समय नष्ट करना
(b) व्यर्थ का काम करना
(c) मूर्ख के आगे ज्ञान की बात करना
(d) जीवन का मूल्य न समझना
(e) इनमें से कोई नहीं
12. ठन-ठन गोपाल
(a) अत्यंत अमीर
(b) बिल्कुल कंगाल
(c) सिद्धांतप्रिय व्यक्ति
(d) वायदे का पक्का होना
(e) इनमें से कोई नहीं
13. पत्थर की लकीर
(a) अमिट बात
(b) झूठी बात
(c) कड़वी बात
(d) चुभनेवाली बात
(e) इनमें से कोई नहीं
14. गधा खेत खाए जुलाहा मारा जाए
(a) खेती को रौंदा गधे ने, परन्तु दोष दिया गया जुलाहे को
(b) वास्तविकता को जाने बिना किसी को दण्ड देना
(c) दुष्ट दुष्टता करे, भुगतान सज्जन को पडे़
(d) निर्बल व्यक्ति को सताना
(e) इनमें से कोई नहीं
15. अंगारों पर पैर रखना
(a) मूर्खतापूर्ण व्यवहार करना
(b) चमत्कारपूर्ण कार्य करना
(c) वीरतापूर्ण कार्य करना
(d) जानबूझकर परेशानी मोल लेना
(e) इनमें से कोई नहीं