IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश(1-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में संबद्ध वाक्यों के अनुच्छेद में से कतिपय शब्द निकाल दिए गए हैं. ये शब्द प्रत्येक रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में सम्मिलित हैं. प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए.
लेखक का काम बहुत सी बातों में मधुमक्खियों से मिलता है. मधुमक्खियाँ मकरंद-संग्रह के लिए कोसों के चक्कर लगाती हैं और अच्छे फूलों पर बैठकर उनका रस लेती हैं तभी तो उनके मधु में संसार की सर्वश्रेष्ठ मधुरता है. यदि आप अच्छे लेखक बनना चाहें तो आपको यही ……..1.……… ग्रहण करनी होगी. अच्छे-अच्छे ग्रंथों का ……..2…….. अध्ययन और उनकी बातों पर मनन एवं ……...3..……. कीजिए. फिर आपकी रचनाओं में भी मधु का-सा ……...4……… आने लगेगा. कोई अच्छा विचार, कोई अच्छा ……...5.…….. भले ही दूसरों से ग्रहण किया गया हो, ……….6………. मनन कर यदि आप उसे अपनी …….…7..……. में स्थान देंगे, तो वह आपका हो जाएगा. ऐसी ………...8..……… के संबंध में किसी को यह कहने की ……….9.……… ही न होगी कि यह अन्य रचनाकार का ……....10..…….. है. जो बात आप भली-भांति आत्मसात कर लेंगे वह फिर आपकी हो जाएगी.
1. (a) वृत्ति
(b) आवृत्ति
(c) विवृति
(d) अनुवृत्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
2. (a) अल्प
(b) क्वचित्
(c) सम्यक्
(d) मनोनुकूल
(e) इनमें से कोई नहीं
3. (a) संवाद
(b) विवाद
(c) चिंतन
(d) वार्तालाप
(e) इनमें से कोई नहीं
4. (a) लावण्य
(b) माधुर्य
(c) सौन्दर्य
(d) आनन्द
(e) इनमें से कोई नहीं
5. (a) कथोपकथन
(b) कथानक
(c) चरित्र
(d) कथन
(e) इनमें से कोई नहीं
6. (a) यथेष्ट
(b) उद्दिष्ट
(c) विशिष्ट
(d) प्रकृष्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
7. (a) कविता
(b) रचना
(c) संहिता
(d) संचेतना
(e) इनमें से कोई नहीं
8. (a) कथावस्तु
(b) भावना
(c) कामना
(d) सामग्री
(e) इनमें से कोई नहीं
9. (a) इच्छा
(b) हिम्मत
(c) कामना
(d) उमंग
(e) इनमें से कोई नहीं
10. (a) स्वादिष्ट
(b) उच्छिन्न
(c) अविच्छिन्न
(d) उच्छिष्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS
S1. Ans. (a) वृत्ति
S2. Ans. (c) सम्यक्
S3. Ans. (c) चिंतन
S4. Ans. (b) माधुर्य
S5. Ans. (d) कथन
S6. Ans. (c) विशिष्ट
S7. Ans. (b) रचना
S8. Ans. (d) सामग्री
S9. Ans. (b) हिम्मत
S10. Ans. (b) उच्छिन्न
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी