IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
Q1. सफल व्यक्ति किसे कहा गया है?
(a) जो उपयुक्त व्यवहार करे
(b) जो उपयुक्त व्यापार करे
(c) जो उपयुक्त चुनाव करे
(d) जो उपयुक्त संभाषण करे
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2. कौन-सा चुनाव हमारे वश में है?
(a) माता-पिता का
(b) देश-काल का
(c) जन्म-मृत्यु का
(d) अच्छी-बुरी संगति का
(e)इनमे से कोई नहीं
Q3. सबसे महत्वपूर्ण चुनाव कौन-सा है?
(a) परिश्रम या आलस्य
(b) उत्थान या पतन
(c) अच्छी या बुरी संगति
(d) भ्रद या अभद्र भाषा
(e)इनमे से कोई नहीं
Q4. ‘पानी का निचाई की ओर जाना’ किसका प्रतीक है?
(a) मन का बुराई की ओर जाना
(b) मन का अच्छाई की ओर जाना
(c) पहाड़ से झरने का गिरना
(d) नदी का समुद्र की ओर बहना
(e)इनमे से कोई नहीं
Q5. सही चुनाव का परिणाम होता है-
(a) असफलता
(b) पतन
(c) हानि
(d) सफलता
(e)इनमे से कोई नहीं
निर्देश (6-10): नीचे सम्बद्ध वाक्यों के दो अनुच्छेदों में से कतिपय शब्द निकाल दिए गए हैं. ये शब्द प्रत्येक रिक्त-स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में सम्मिलित हैं. अनुच्छेदों के विषय को समझने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए. अब प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए.
नए समाज में मीडिया और संचार माध्यमों की क्या भूमिका है वह समाज के ……….(6)…….. के लिए एक महत्त्वपूर्ण विषय है. इन माध्यमों ने हमें विश्व से ……….(7)………. ढंग से जोड़ दिया है. इनके द्वारा एकदम खुले समाज की जो सृष्टि हुई है उसका किस प्रकार ……….(8)…….. किया जाए, यह एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न है. इस बारे में महात्मा गांधी का ……….(9)……… सबसे अच्छा था. उनका कहना था कि ‘‘मैं चाहता हूँ कि मेरे मकान की सभी खिड़कियाँ खुली रहें और बाहर की हवा मेरे घर में ………….(10)……….. के साथ आए. लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह बाहरी हवा हमें जड़ों से ही उखाड़ दे।’’
Q6. (a) परिचालन
(b) प्रतिपादन
(c) मूल्यांकन
(d) संश्लेषण
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. (a) प्रभावशाली
(b) समृद्धिपूर्ण
(c) अनमने
(d) वैभवशाली
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8. (a) प्रवर्तन
(b) संक्रमण
(c) विद्रोह
(d) सामना
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9. (a) अलगाव
(b) सुझाव
(c) उलझाव
(d) मतभेद
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10. (a) आवेश
(b) स्वच्छंदता
(c) संकोच
(d) तरलता
(e)इनमे से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी